Home अफवाहे/लीक्स Motorola जल्द लांच करेगा स्नैपड्रैगन 870 युक्त फ्लैगशिप स्मार्टफोन, हो सकता है...

Motorola जल्द लांच करेगा स्नैपड्रैगन 870 युक्त फ्लैगशिप स्मार्टफोन, हो सकता है Moto G100?

0

मोटोरोला अपनी G सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन Moto G100 को जल्द लॉन्च कर सकती है। यह अपकमिंग स्मार्टफोन पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है और अब कंपनी ने एक टीजर रिलीज इसको लांच किये जाने के संकेत दिए है। मोटोरोला ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन को टीज किया है। यह वही प्रोसेसर है जो कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge S में आता है।

मोटोरोला ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से जो टीजर शेयर किया है, उसे मोटोरोला जर्मनी ने रीट्वीट भी किया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को पहले जर्मनी में पेश कर सकती है। मार्केट में इस बात की काफी चर्चा है कि मोटो G100 चीन में लॉन्च हुए मोटोरोला Edge S का ग्लोबल वेरियंट होगा।

Motorola Edge S के फीचर

मोटोरोला ने सामने की तरफ आपको 6.7 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले 90hz रिफ्रेश रेट, 590 निट्स ब्राइटनेस और HDR10 सपोर्ट के साथ देखने को मिलती है। डिस्प्ले पर ड्यूल पंच होल भी दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट आपको 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ दी गयी है।

पीछे की तरफ आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर के तहत 64MP सेंसर के साथ 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और ToF मोड्यूल भी दिया गया है। सामने की तरफ आपको 16MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का 100-डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस भी दिया गया है।

फोन में पॉवर के लिए आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी 20W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ ड्यूल मोड 5G, बिल्ट इन हार्ट रेट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB C पोर्ट, ब्लूटूथ, NFC और GPS जैसे फीचर दिए गये है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version