Motorola Razr 50 रिव्यु : किफ़ायती दाम में फ्लिप फ़ोन का प्रीमियम एक्सपीरियंस

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Motorola की Razr सीरीज़ काफी समय से फोल्डेबल फोनों की दुनिया में ख़ास है और इसे ख़ास बनाता है, इसका कम कीमतों में एक प्रीमियम फोल्डेबल या फ्लिप का अनुभव देना। फिर एक बार कंपनी इसी सीरीज़ में नया और किफ़ायती फ़ोन Motorola Razr 50 लेकर आयी है, जो इस समय भारतीय बाज़ार में सबसे सस्ता Flip फ़ोन है। हालांकि कंपनी ने इसे 64,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है, लेकिन बैंक ऑफरों के साथ ये 10,000 के डिस्काउंट के बाद आपको लगभग 55,000 रुपए की कीमत पर मिल सकता है, जो कि Galaxy Z Flip 6 की कीमतों के मुकाबले में लगभग आधी है। 

Motorola Razr 50 में कई फ़ीचर इसके प्रीमियम वर्ज़न Motorola Razr 50 Ultra जैसे ही हैं, लेकिन ज़ाहिर है कि कीमतें इतनी कम हैं, तो अंतर भी होगा। ऐसे में देखना ये है कि क्या Motorola Razr 50, FlexView FHD+ pOLED LTPO डिस्प्ले, IPX8 सर्टिफिकेशन, 3000 निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचरों और आकर्षक कीमतों के साथ आपका अगला फ्लिप फ़ोन बनने का दम रखता है। इस Motorola Razr 50 रिव्यु में जानने की कोशिश करते हैं।

खूबियाँ

  • कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश डिज़ाइन
  • शानदार LTPO AMOLED डिस्प्ले
  • मज़बूत हिन्ज मैकेनिज्म
  • मुख्य स्क्रीन पर क्रीज़ नहीं दिखती
  • 3 साल तक सॉफ्टवेयर और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट

कमियाँ

  • परफॉरमेंस थोड़ी और बेहतर हो सकती थी
  • स्लो चार्जिंग स्पीड
  • कैमरा परफॉरमेंस बहुत अच्छा नहीं है।

Motorola Razr 50 की कीमतें

  • 8+256GB – 64,999 रुपए (बैंक कार्डों के साथ 10,000 रुपए तक की छूट )

Motorola Razr 50 रिव्यु - डिज़ाइन और बिल्ड

Motorola Razr 50 का डिज़ाइन पहली झलक में आपको बिल्कुल इसके प्रीमियम वैरिएंट Razr 50 Ultra जैसा ही लगेगा। हालांकि गौर से देखने में इनमें अंतर दिखता है। Ultra मॉडल के मुकाबले इसकी कवर स्क्रीन 0.4-इंच छोटी है। इसमें आपको 3.63-इंच की कवर स्क्रीन मिलती है। साथ ही Ultra मॉडल के मुकाबले इसमें बेज़ेल भी थोड़े ज़्यादा हैं और ये फ़ोन थोड़ा सा मोटा भी है। लेकिन तब भी इसकी मोटाई केवल 7.25mm है। इसकी हिन्ज पर मेटल फिनिश है और बाकी कवर डिस्प्ले के नीचे के सारे हिस्से में आपको वीगन लैदर फिनिश मिलता है। मुझे ये फ़ोन ऑरेंज रंग में मिला है, जो अच्छा है, लेकिन काफी अनोखा और वाइब्रेंट है, जो शायद हर उम्र के लोगों को पसंद नहीं आ सकता। उनके लिए इसमें हल्का भूरा (Sand Beach) और ग्रे (Koala Grey) रंग के मॉडल भी हैं। 

निचले आधे से ज़्यादा हिस्से पर जो लैदर फिनिश है, वो काफी प्रीमियम अनुभव देती है। वहीँ ऊपर के हिस्से में कवर स्क्रीन में दो कटआउट के साथ ड्यूल प्राइमरी रियर कैमरा फिट हैं। इसी स्क्रीन में ऊपर बीच में एक फ़्लैश लाइट भी है। नीचे के आधे हिस्से में, बीच में मोटोरोला का लोगो है और बिल्कुल नीचे की तरफ Razr लिखा है। फ़ोन में मेटल फ्रेम है, जिस पर दायीं साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर है। इसी पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो अच्छा काम करता है। वहीँ बायीं साइड पर सिम ट्रे स्लॉट है। निचली एज पर दो माइक्रोफोन, टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर हैं और ऊपर की तरफ भी एक माइक्रोफोन और IR ब्लास्टर है।  फ्रेम में आपको दोनों साइडों पर ऐन्टेना भी नज़र आएंगे। 

बाकी स्मार्टफोनों के मुकाबले इसमें ये अलग है कि फ्रेम सीधा डिस्प्ले से नहीं जुड़ता। मुख्य डिस्प्ले के चारों तरफ भी एक काले रंग का प्लास्टिक फ्रेम है, जो देखने में बेज़ेलों जैसा लगता है। इसमें ऊपर स्पीकर है, जिससे कॉलिंग के समय आप फ़ोन करने वाले की आवाज़ सुन पाएंगे। 

फ़ोन के साथ कंपनी ने ऑरेंज रंग का ही एक  कवर दिया है, जो दो हिस्सों में है। अच्छी बात ये है कि केस भी देखने में प्रीमियम है और इसके साथ भी फ़ोन ज़्यादा मोटा या भारी नहीं लगता। 

Motorola Razr 50 एक IPX8 सर्टिफिकेशन प्राप्त फ़ोन है, यानि ये कुछ हद तक पानी से सुरक्षित रहेगा, लेकिन धूल से नहीं। 

हिन्ज मैकेनिज्म

बात करें इसकी हिन्ज की, तो हिन्ज मज़बूत है और काफी स्मूथली चलती है। आप आसानी से फ़ोन को एक हाथ से खोल सकते हैं और बंद कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि फ़ोन खोलने पर इसमें क्रीज़ भी न के बराबर दिखती है और अनफोल्ड होने पर इसमें कोई गैप या बीच में खाली जगह नहीं है।

ये छोटा सा फ़ोन अपने 188 ग्राम के साथ आसानी से आपकी जेब में फिसल जायेगा। साथ ही कर्व्ड स्क्रीन और लैदर बैक के साथ ये हाथ में भी आसानी से फिट होता है।

Motorola Razr 50 रिव्यु - डिस्प्ले

Motorola Razr 50 में मुख्य स्क्रीन, 6.9-इंच की LTPO pOLED डिस्प्ले है, जो फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 3000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आएगी। बाहर की तरफ इसमें 3.6-इंच की pOLED कवर डिस्प्ले है, जो 1066 x 1056 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास  विक्टस की सुरक्षा भी मिलेगी। 

बात करें मुख्य स्क्रीन की तो, इसमें क्रीज़ बिल्कुल नहीं दिखती, जब तक आप इसे कुछ अलग-अलग एंगलों से नहीं देखते। कंटेंट स्ट्रीमिंग के दौरान आपको इसमें क्रीज़ महसूस ही नहीं होगी। वही Ultra मॉडल के मुकाबले इसमें बेज़ेल थोड़े मोटे हैं। 

Motorola Razr 50 की मुख्य डिस्प्ले में काफी वाइब्रेंट रंग नज़र आते है और व्यूइंग एंगल भी अच्छे हैं। साथ ही इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, लेकिन जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं, पीक ब्राइटनेस स्क्रीन के कुछ छोटे हिस्से पर ही मिलती है, जबकि वास्तविक पूरी स्क्रीन पर ब्राइटनेस उससे कम होती है, लेकिन उसके साथ भी स्क्रीन को बाहर की रौशनी में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। 

हालांकि फ़ोन खोलने पर मुख्य स्क्रीन थोड़ी लम्बी नज़र आती है, जिसमें वीडियो या कोई और कंटेंट को जब आप फुल स्क्रीन पर देखते हैं, तो ऑप्टिमाइज़ करने के लिए उसमें ऊपर और नीचे कुछ बॉर्डर जोड़ दिया जाता है, जो अच्छा नहीं लगता। लेकिन दो उँगलियों से बाहर की तरफ को स्वाइप करने पर ये फुल स्क्रीन के अनुसार एडजस्ट हो जाता है। 

इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ काफी स्मूथ एनीमेशन भी मिलते हैं, लेकिन वहीँ बाहर की स्क्रीन में 90Hz रिफ्रेश रेट है, जो कि इस स्क्रीन पर चलने वाली ऐप्स के लिए काफी है। इस स्क्रीन पर ज़रुरत की सभी ऐप्स जैसे WhatsApp, Maps, widgets, इत्यादि काम करते हैं और इसमें कोई समस्या नहीं आती। हालांकि कभी कभी मुझे कवर स्क्रीन से मुख्य स्क्रीन में ऐप का ट्रांज़िशन उतना स्मूथ नहीं लगा। इसमें आपको HDR10+ सपोर्ट भी मिलेगा, जिसके साथ आप Netflix, Prime Videos जैसी ऐप्स पर HDR कंटेंट देख सकते हैं। कुल मिलाकर इस फ्लिप फ़ोन में डिस्प्ले क्वॉलिटी अच्छी है।

Motorola Razr 50 रिव्यु - कैमरा

Motorola Razr 50 में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ मिलता है और सेकेंडरी 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी है, जिससे मैक्रो शॉट्स भी ले सकते हैं। अच्छी बात ये है कि कवर डिस्प्ले से आप इसी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप को फ्रंट कैमरा की तरह भी इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि इसके अलावा मुख्य स्क्रीन पर एक डेडिकेटेड 32MP फ्रंट कैमरा भी है।

 Motorola Razr 50 का प्राइमरी 50MP का कैमरा अच्छे रंगों के साथ तस्वीरें क्लिक करता है। लेकिन तस्वीरों में थोड़ी कमी दिखती है। जहां अच्छी रौशनी में ये कैमरा अच्छे डिटेल और काफी जीवंत रंग क्लिक पर पाता है। वहीँ इस बजट में उपलब्ध अन्य फोनों के मुकाबले इसकी फोटो में डिटेलिंग में कमी नज़र आती है। लेकिन ये कैमरा काफी अच्छे से खुद ही बैकग्राउंड को ब्लर करके, सब्जेक्ट को फोकस में रखता है। 

प्राइमरी सेंसर से ही आप 2x ज़ूम में भी फोटो ले सकते हैं, लेकिन इसके नतीजे उतने अच्छे नहीं है। ज़ूम करते ही रंगों में अंतर दिखने लगता है। हालांकि एवरेज डिटेल इनमें भी मिलती है। 

2X ज़ूम

इसका 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी थोड़ा निराशाजनक ही है। ज़ूम करने पर इसमें आपको डिटेल नहीं मिलती और डायनामिक रेंज भी अच्छी नहीं है। हालांकि सोशल मीडिया पर शेयर करने लायक फोटो ये आपको दे सकता है। वहीँ इसी कैमरा से लिए गए मैक्रो शॉट ने मुझे थोड़ा सरप्राइज़ किया, क्योंकि मेरी उम्मीद से ये अच्छा है। 

मैक्रो शॉट

इसके प्राइमरी कैमरा से आप लो-लाइट में फोटो से सकते हैं, लेकिन डिटेल दिन के बराबर शार्प नहीं मिलती। इनमें थोड़ी नॉइज़ नज़र आती है। 

इसका मुख्य स्क्रीन में मौजूद 32MP का सेल्फी कैमरा अच्छी और शार्प सेल्फी लेता है, लेकिन इसमें स्किन टोन थोड़ी बदल जाती है, वहीँ रियर कैमरा सेटअप से ली गयी सेल्फी उसके मुकाबले काफी बेहतर है। इनमें डिटेलिंग में काफी अंतर है और रंगों में थोड़ा ही सही, लेकिन हेर-फेर दिखता है। 

अच्छी बात ये है कि कंपनी यहां फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसा फ़ीचर दे रही है।

Razr 50 में आपको Gemini AI इंटीग्रेशन के साथ कई AI फ़ीचर मिलते हैं। Moto AI के भी इसमें Style Sync और Magic Canvas जैसे फ़ीचर हैं।

Motorola Razr 50 रिव्यु – सॉफ्टवेयर और परफॉरमेंस

Motorola Razr 50 में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट है और इसे ड्यूल स्क्रीन के अनुसार डिज़ाइन किया गया है। हालांकि मुझे इसकी परफॉरमेंस किफ़ायती दामों में Dimensity 7300 के साथ आने वाले फोनों के जैसी ही लगी। यहां इतना तो साफ़ है कि रोज़ के इस्तेमाल में परफॉरमेंस स्मूथ है, लेकिन इस कीमत पर आने वाले अन्य प्रीमियम फोनों जैसे OnePlus 12, iQOO 12 और Galaxy S24 जैसी नहीं है। लेकिन यहां ये ध्यान में रखना होगा कि ये एक फ्लिप फ़ोन है। 

वास्तव में जब फ़ोन को इस्तेमाल करते हैं, तो मल्टी-टास्किंग में ये इतना स्मूथ नहीं लगता। हालांकि ऐप्स को खोलना, बंद करना या उन्हें इस्तेमाल करने में कोई ख़ास परेशानी भी नहीं होती है। लेकिन जब आप स्क्रॉलिंग करेंगे, या ऐप्स में स्विच करेंगे, तो आपको थोड़ा लैग देखने को मिलता है। मेरे अनुभव के दौरान कॉलिंग ऐप में ये कई बार Recent calls में कुछ नहीं दिखाता, लेकिन जैसे ही Contacts पर क्लिक करके वापस आओ, तो उसमें नंबर शो होने लगते हैं। इसके अलावा दोनों स्क्रीन में ऐप ट्रांज़िशन उतना स्मूथ नहीं है, लेकिन ये आपको गौर करने पर भी पता चलेगा। 

लेकिन वहीँ गेमिंग में उतनी समस्या नहीं है, जब आप हाई ग्राफ़िक्स के साथ इस पर BGMI जैसे मोबाइल गेम खेलते हैं, तो ये कुछ समय तक स्मूथ परफॉरमेंस दे पाता है। 

हमने इस पर कुछ बेंचमार्क टेस्ट किये है। इसका AnTuTu स्कोर 572016 पॉइंट्स आया है और गीकबेंच में भी इसका सिंगल कोर और मल्टी कोर स्कोर 1043 पॉइंट्स और 2989 पॉइंट्स है। 

परफॉरमेंस की बात कर ही रहे हैं तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, ये थोड़ा निराशाजनक है, लेकिन पावर बटन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है और ये बहुत फ़ास्ट नहीं है, लेकिन रेस्पॉन्सिव और सही है। 

सॉफ्टवेयर

Motorola Razr 50 में Android 14 आधारित Hello UI है। हालांकि मोटोरोला की सबसे अच्छी बात यही है कि इसमें आपको स्टॉक एंड्रॉइड जैसा ही अनुभव मिलता है। इसका इंटरफ़ेस भी काफी आसान है। इसमें कई AI फीचरों के साथ एक अच्छा OS का अनुभव मिलता है। Google के Pixel फोनों की तरह इसमें भी आप टेक्स्ट या मेल की समरी बना सकते हैं, AI के साथ ई-मेल लिख सकते हैं, डिस्क्रिप्शन देकर इमेज बना सकते हैं, अपने कपड़ों के अनुसार वॉलपेपर डिज़ाइन कर सकते हैं, इत्यादि। 

लेकिन वहीँ ये प्रीमियम कीमत पर मिलने वाला फ़ोन ढेरों प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के साथ आया है। इसमें Facebook, LinkedIn, Spotify के साथ Moto की अपनी भी काफी ऐप्स हैं। इस फ़ोन में 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।

Motorola Razr 50 रिव्यु: बैटरी और चार्जिंग

Motorola Razr 50 में 4,200mAh की बैटरी है, जो कि इस बजट में उपलब्ध अन्य फोनों की बैटरी के मुकाबले में छोटी है। फ्लिप फ़ोन के साथ बैटरी का छोटा होना समझा जा सकता है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग यहां थोड़ी और बेहतर मिल सकती थी। इसमें केवल 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

अच्छी बात ये है कि Galaxy Flip 6 की तरह ये आपको बिना चार्जर के नहीं मिलेगा। कंपनी बॉक्स में एक प्रीमियम कवर के साथ अडैप्टर और चार्जिंग केबल भी दे रही है। साथ आने वाले चार्जर से फ़ोन को चार्ज होने में थोड़ा कम समय लगता है। वहीँ अन्य चार्जर से ये थोड़े लम्बे समय में चार्ज होगा। मैंने इसे 20% बैटरी के साथ चार्जिंग पर लगाया और 100% तक चार्ज होने में इसे 1 घंटे 10 मिनट का समय लगा, वहीँ इसके अडैप्टर से ये लगभग 50 मिनटों में 0 से 80% चार्ज हो जाता है।

इसके बैटरी बैकअप की बात की जाए तो, फ़ोन का बैटरी बैकअप अच्छा है, ये 4200mAh की बैटरी भी शाम तक चल जाती है। हालांकि हैवी यूसेज वालों को शाम होते होते चार्ज करने की ज़रुरत पड़ेगी। मैंने इस पर मेल, WhatsApp, फोटोग्राफी, थोड़ी – सी गेमिंग और थोड़े समय के लिए सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग और ढेरों कॉल्स किये, इसके बाद भी ये सुबह से शाम 5-6 बजे तक चल गया।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Motorola Razr 50 खरीदना चाहिए?

SmartPrix रेटिंग: 7.5/10

डिज़ाइन:

डिस्प्ले:

कैमरा:

परफॉरमेंस:

बैटरी:

9/10

8/10

6.5/10

7/10

7/10

Motorola Razr 50 एक प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आया है और इस बजट में Flip चाहने वालों के लिए बेस्ट है। फ़ोन में काफी अच्छी pOLED डिस्प्ले है, और एक अच्छा यूज़र इंटरफ़ेस अनुभव देने में भी सक्षम है। लेकिन वहीँ इस डिज़ाइन या तकनीक के लिए आपको परफॉरमेंस और कैमरा के साथ थोड़ा समझौता करना पड़ेगा। साथ ही इसकी बैटरी भी छोटी है और फ़ास्ट चार्जिंग भी उतनी नहीं है। इस बजट में अन्य फ़ोन 100W या उससे अधिक भी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। लेकिन वहीँ ये नहीं भूलना चाहिए कि ये सभी फ्लिप फ़ोन नहीं होते। 

ऐसे में Razr 50 उनके लिए सबसे ख़ास फ़ोन है, जो 50,000 के बजट में एक अलग स्टाइल के साथ फ़ोन चाहते हैं। अगर आपका बजट थोड़ा कम है और स्टाइलिश और एक अलग  आपकी ज़रुरत है, तो Motorola Razr 50 आपको एक प्रीमियम फ्लिप फ़ोन का अनुभव दे सकता है। लेकिन वहीँ अगर कैमरा और परफॉरमेंस आपकी प्राथमिकताएँ हैं, तो आप OnePlus 12 या Galaxy S24 को चुन सकते हैं। 

सबसे पहला रिव्यु सितम्बर 2024 में।


Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageUPI Lite X : अब बिना इंटरनेट भी आसानी से कर सकते हैं ऑनलाइन ट्रांसैक्शन ?

UPI Lite X

Imageभारत में 3 जुलाई को लॉन्च होगी Motorola Razr 40 सीरीज़

Motorola ने गुरुवार को अपने Motorola Razr 40 सीरीज़ को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि 3 जुलाई को Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। ये फोल्डेबल “फ्लिप” फोन Amazon, Reliance Digital स्टोर सहित अन्य प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोरों से खरीदे जा सकेंगे। ये …

ImageMoto Razr 5G: हैंड्स ऑन

Motorola ने अपने लेटेस्ट और पहले से बेहतर Moto Razr 5G को इंडिया में पेश किया दिया है। जैसा नाम से ही साफ़ है यह डिवाइस आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलती है। Razr 5G में कंपनी के पहले Moto Razr 2019, जो पिछले साल लांच किया गया था, की तुलना में काफी सुधार देखने …

ImageMotorola Razr 50 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

Motorola ने Razr सीरीज का एक और शानदार फोल्डेबल फ़ोन Motorola Razr 50 भारत में लॉन्च कर दिया है। एल्युमीनियम फ्रेम के साथ पेश किये गए इस फ्लिप डिज़ाइन फोल्डेबल फ़ोन में IPX8 की रेटिंग दी गयी है, और फ़ोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फ़ोन में 3.63 इंच का कवर …

ImageMoto Razr 50 vs Moto Razr 40: कौनसा फ़ोन आपके लिए बेहतर होगा

Motorola ने भारत में अपना Motorola Razr 50 लॉन्च कर दिया है, जिसे Motorola Razr 40 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया गया है। यदि आपको Motorola के ये फोल्डेबल फ़ोन्स पसंद हैं, और इनमें से कोई एक फ़ोन आप खरीदना चाहते हैं, तो इस लेख में हमनें Moto Razr 50 vs Moto …

Discuss

Be the first to leave a comment.