Motorola ने अपने तीन नए फ्लैगशिप स्मार्टफोनों से पर्दा उठा दिया है। Moto Edge 20 सीरीज़ में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Edge 20 Pro, Edge 20, और Edge 20 Lite को पेश किया है। तीनों ही स्मार्टफोनों में OLED डिस्प्ले दी गयी है और सभी में 108MP का कैमरा मौजूद है। एशियाई बाज़ार में ये फ़ोन अगस्त 2021 के अंत तक लॉन्च होने के आसार हैं।
ख़ैर, इन स्मार्टफोनों की कई चर्चा और अफवाहें तो हमने काफी सुनी हैं। आइये आज इनके फीचरों को असल में और विस्तार से जानते हैं।
कीमतें और उपलब्धता
Motorola Edge 20, 20 Pro, और 20 Lite में एक-एक स्टोरेज वैरिएंट ही आया है। एशियाई देशों में इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि भारत में इनके लॉन्च किये जाने की कोई स्पष्ट तारीख़ अभी नहीं बताया गयी है।
- Motorola Edge 20 Pro की कीमत 699.99 यूरोज़ (लगभग 61,860 रूपए) है।
- Motorola Edge 20 की कीमत 499.99 यूरोज़ (अंदाज़न 44,200 रूपए) है।
- Motorola Edge 20 Lite की कीमत 349.99 यूरोज़ (लगभग 30,900 रूपए) है।
ये भी पढ़ें: Oppo Reno 6 5G रिव्यु: क्या 30K में खरीदना चाहिए?
Motorola Edge 20 सीरीज़ के स्पसिफिकेशन
Motorola Edge 20 और Edge 20 Pro में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले मौजूद है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। फ़ोन में HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है। हालांकि Pro मॉडल में आपको Amazon HDR का सपोर्ट भी मिलता है। वहीँ Edge 20 Lite में भी 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले ही है, लेकिन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ।
अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो तीनों ही मॉडल आपको पसंद आ सकते हैं जिनमें मुख्य रियर कैमरा 108MP का दिया गया है। इन सभी में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, लेकिन मुख्य कैमरा के अलावा बाकियों में अंतर है। Motorola Edge 20 Pro में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और तीसरा 8MP का परिस्कोपिक कैमरा, 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 50x तक सुपर ज़ूम के साथ आता है। Edge 20 में भी 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस आएगा।
दूसरी तरफ Motorola Edge 20 Lite में अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
वहीँ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए तीनों ही स्मार्टफोनों में 32MP का फ्रंट कैमरा पंच-होल डिज़ाइन के साथ मौजूद है।
अब बात करते हैं फ़ोन के मुख्य भाग की, यानि कि परफॉरमेंस। Motorola Edge 20 Pro में Snapdragon 870 चिपसेट के साथ 12GB की LPDDR5 रैम और 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। वहीँ Moto Edge 20 में Snapdragon 778G चिप को 6GB और 8GB रैम विकल्प और 128GB स्टोरेज का साथ मिला है। Motorola Edge 20 Lite में MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर है और साथ ही 6GB की रैम व 128GB की स्टोरेज दी गयी है।
ये भी पढ़ें: MediaTek लॉन्च करेगा Dimensity 2000 फ़्लैगशिप चिपसेट; Snapdragon 898 चिप से होगी टकरार
Edge 20 Pro में 4500mAh की बैटरी और Motorola Edge 20 में 4000mAh की बैटरी है। दूसरी तरफ, Edge 20 Lite में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। इनके साथ बॉक्स में आपको 30W TurboPower फ़ास्ट चार्जर मिलेंगे। ये सभी फ़ोन एंड्राइड 11 पर आधारित My UX के साथ आएंगे। कंपनी ने दो साल तक के सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट देने की घोषणा भी की है।
Motorola Edge 20 सीरीज़ के सभी स्मार्टफोनों में 5G कनेक्टिविटी और Wi-Fi 6 का सपोर्ट दिया गया है। दो स्मार्टफोनों में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। वहीँ Lite वैरिएंट में ये बायोमेट्रिक सुरक्षा साइड में (side-mounted fingerprint sensor) दी गयी है।
आपको इनमें से कौन से स्मार्टफोन का इंतज़ार है, हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।