Moto ने लांच किये किफायती Moto E5, Moto E5 Plus और Moto E5 play; जाने स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने आज ब्रजील में Moto G6 सीरीज के साथ-साथ बजट-रेंज के रूप में अपनी E5-सीरीज को भी लांच किया है। यह सभी किफायती स्मार्टफोन थोड़ी सी घुमावदार बैकपैनल और 18:9 स्क्रीन रेश्यो (Moto E5 Play को छोडकर) के साथ पेश किये गये है।

Moto E5 Play के फीचर

Moto E5 प्ले सीरीज का सबसे कॉम्पैक्ट फोन है जिसमे आपको 5.2-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गयी है। जिसका स्क्रीन रेसोलुशन 720 x 1280 पिक्सेल्स है। प्रोसेसर  के रूप में आपको यह पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है जिसको आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ भी सकते है।

फोटोग्राफी के लिए, रियर साइड में LED फ़्लैश के साथ 8MP का f/2.0 अपर्चर लेंस युक्त कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी लिए सामने की तरफ 5MP का कैमरा सेंसर दिया गया है।

अन्य सुविधाओ के रूप में आपको रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE,Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, dual-band, WiFi Direct, hotspot, GLONASS के विकल्प दिए गये है। फोन में 2800mAh की बैटरी भी दी गयी है।

Moto E5 के फीचर

मोटो E5 में 5.7-इंच की (720×1440 पिक्सेल्स) HD+ IPS डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में क्वालकॉम  425 चिपसेट के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसको आप माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए रियर साइड में 13MP का f/2.0 अपर्चर युक्त कैमरा सेंसर दिए गया है. जिसमे आपको फेस डिटेक्शन और टच फोकस की सुविधा मिलती है। सामने की तरह आपको सेल्फी के लिए 5MP का f/2.2 और LED फ़्लैश युक्त सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अन्य सुविधाओ के रूप में आपको रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE, USB टाइप- C, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, dual-band, WiFi Direct, GLONASS के विकल्प दिए गये है। फोन में 4000mAh  की बैटरी भी दी गयी है।

Moto E5 Plus के फीचर

यह डिवाइस इस सीरीज की शीर्ष डिवाइस है। इसमें आपको 6.0-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गयी है। जिसपर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में आपको यहाँ पर क्वालकॉम 435 चिपसेट के साथ 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसको आप माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए रियर साइड में फेज डिटेक्शन और लेज़र ऑटो-फोकस के साथ 12MP का कैमरा दिया गया है।सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दया गया है।

अन्य सुविधाओ के रूप में आपको रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE, USB टाइप- C, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, dual-band, WiFi Direct, GLONASS के विकल्प दिए गये है। फोन में 5000mAh की बैटरी भी दी गयी है।

Moto E5, Moto E5 प्लस, Moto E5 प्ले की कीमत

मोटो E5 की कीमत लगभग $185 रखी गयी है जो भारतीय करेंसी में 12,300 रुपए होती है। Moto E5 प्लस की कीमत 210 डॉलर (लगभग 13,900 रुपये) है। E5 Play की कीमत का अभी कोई खुलासा नहीं गया है लेकिन यह कंपनी का एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन हो सकता है जिसकी कीमत लगभग 10,000 रुपए के आस-पास रखी जा सकती है।

भारत में मोटोरोला की E-सीरीज काफी लोकप्रिय है इसलिए हम उम्मीद करते है की कंपनी जल्दी ही इन स्मार्ट फ़ोनों को इन्डिय में लांच करेगी। वैसे अभी इनके इंडिया लांच के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

Moto E5, Moto E5 प्लस, Moto E5 प्ले के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Moto E5 Moto E5 Play Moto E5 Plus
डिस्प्ले 5.7-इंच की (720×1440 पिक्सेल्स) HD+ IPS 5.2-इंच की HD IPS, 720 x 1280 पिक्सेल्स 6.0-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
प्रोसेसर क्वालकॉम  425 चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट क्वालकॉम 435 चिपसेट
रैम 2GB 2GB 3GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB 16GB 32GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0 ओरेओ एंड्राइड 8.0 ओरेओ एंड्राइड 8.0 ओरेओ
प्राइमरी कैमरा 13MP, f/2.0 अपर्चर, फेस डिटेक्शन 8MP, f/2.0 अपर्चर लेंस 12MP, फेज डिटेक्शन, लेज़र ऑटो-फोकस
सेकंड्री कैमरा 5MP, LED फ़्लैश 5MP 8MP
बैटरी 4000mAh 2800mAh 5000mAh
अन्य रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE, USB टाइप- C, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, dual-band, WiFi Direct, GLONASS 4G VoLTE,Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, dual-band, WiFi Direct, hotspot, GLONASS, रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE, USB टाइप- C, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, dual-band, WiFi Direct, GLONASS
कीमत $185 (12,300 रुपए) अभी घोषित नहीं $210 (13,900 रुपए)

7 Smartphones Expected to Launch In April 2018 In India

Related Articles

ImageRealme P1 Pro Vs Nothing Phone (2a): 24,000 रुपए में किसे खरीदना चाहिए ?

Realme ने हाल ही में Realme P-सीरीज़ लॉन्च की, जिसमें पहले दो फ़ोन हैं Realme P1 और Realme P1 Pro। इसमें Pro वैरिएंट AMOLED 120Hz डिस्प्ले, कर्व्ड डिज़ाइन, Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर जैसे फीचरों के साथ आया है। इस फ़ोन की कीमत 21,999 रुपए से शुरू होती है और लगभग इसी कीमत पर भारतीय …

ImageMoto E7 Plus: हैंड्स ऑन

मोटोरोला ने हाल ही में इंडिया में अपने किफायती स्मार्टफोन को लांच किया है जो काफी लोकप्रिय साबित हुए है। अगर आप कस्टम स्किन को कम पसंद करते है तो भी मोटोरोला के फोन एक अच्छा विकल्प बनते है। इसी क्रम में कंपनी ने इंडियन मार्किट में अपना Moto E7 Plus स्मार्टफोन लांच कर दिया है। डिवाइस …

ImageMoto G7 -सीरीज हुई 4 अलग-अलग वरिएन्त के साथ लांच; नौच डिस्प्ले है ख़ास

Moto G7 सीरीज को मोटोरोला ने आज ब्राज़ील में एक इवेंट के तहत लांच कर दिया है। साल 2019 की पहली मोटो-सीरीज में आपको G7, G7 Play, G7 Power और G7 Plus के रूप में 4 वरिएन्त देखने को मिलते है। सभी वरिएन्त अपने नाम के हिसाब से अलग-अलग ख्सियत के साथ पेश किये गये …

ImageMoto E5 और E5 Plus हुए किफायती कीमत के साथ इंडिया में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

इसी साल अप्रैल में पेश की गयी मोटोरोला G- सीरीज और Moto E5 Play के साथ ही Moto E5 और E5+ को US में लांच किया गया था। जिसके बाद से ही इनके इंडिया में लांच होने की काफी उम्मीद लगाई जा रही थी और आखिरकार मोटोरोला ने आज इंडिया में अपने बजट केन्द्रित स्मार्टफोन …

ImageMoto G6 Play, G6 Plus और G6 हुए 18:9 डिस्प्ले के साथ लांच; जाने स्पेसिफिकेशन

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने कल ब्राज़ील में अपनी 2 स्मार्टफोन सीरीज G6 और E5 के तहत कुल 6 स्मार्टफोन लांच किये है। Moto G6 सीरीज में कंपनी द्वारा Moto G6, G6 Play, और G6 Plus लांच किये गये है जो दुसरे से काफी अलग होते हुए भी समानता भी रखते है। (Read In English) …

Discuss

Be the first to leave a comment.