हैंड्स ऑन: Moto G9 फर्स्ट इम्प्रैशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Motorola ने अपने लेटेस्ट Moto G9 को इंडिया में लांच कर दिया है। लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला के अनुसार यह डिवाइस 100% मेड इन इंडिया है। डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा जैसे फीचरों के अलावा 5,00mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। (Moto G9 Review Read in English)

कंपनी ने डिवाइस को 11,499 रुपए की कीमत में पेश किया है तो क्या यह डिवाइस इस प्राइस सेगमेंट में शाओमी और रियलमी के फ़ोनों को टक्कर देने में सक्षम है? हमने डिवाइस को लगभग एक हफ्ते इस्तेमाल किया है और आपके सभी सवालों के जवाब के साथ चलिए नज़र डालते है Moto G9 के रिव्यु पर:

Moto G9 vs Moto G8: स्पेसिफिकेशन

मॉडल Moto G9 Moto G8
माप और वजन 165.21 x 75.73 x 9.18; 200g 161.27 x 75.80 x 8.95; 188.30g
डिस्प्ले 6.50″ 720×1600 रेज़ोलुशन, IPS LCD, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 269 PPI पिक्सेल डेंसिटी 6.40″ 720×1560 रेज़ोलुशन, IPS LCD, 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 269 PPI पिक्सेल डेंसिटी
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 एंड्राइड 10
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 662 स्नैपड्रैगन 665
रैम + स्टोरेज 4GB + 64GB, 512GB तक बढ़ा सकते है 4GB + 64GB, 512GB तक बढ़ा सकते है
रियर कैमरा 48MP (f/1.7) + 2MP (f/2.4) + 2MP (f/2.4) 16MP (f/1.7) + 8MP (f/2.2) + 2MP (f/2.2)
फ्रंट कैमरा 8MP (f/2.2) 8MP (f/2.0)
कनेक्टिविटी WiFi, ब्लूटूथ 5, NFC, USB-C, ड्यूल सिम, 4G VoLTE WiFi, ब्लूटूथ 5, USB-C, ड्यूल सिम, 4G VoLTE
बैटरी 5000mAh, 20W टर्बो चार्जर 4000mAh, 10W चार्जर
कीमत 11,499 रुपए

Moto G9 रिव्यु: बॉक्स कंटेंट

  • हैंडसेट
  • TPU केस
  • टर्बो चार्जर
  • USB टाइप C चार्जर
  • सिम एजेक्टर टूल
  • डॉक्यूमेंटेशन

Moto G9 रिव्यु: डिजाईन एंड डिस्प्ले

Moto G9 में आपको सामने की तरफ 6.5-इंच की LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 269ppi है। डिस्प्ले का व्यू एंगल और कलर आपको सही मिलता है। यहाँ पर आपको आटोमेटिक ब्राइटनेस का ऑप्शन भी दिया है लेकिन अगर आप उसका इस्तेमाल ना करे तो बेहतर रहेगा।

सामने की तरफ फोन में आपको वाटर ड्राप नौच दिया गया है। डिस्प्ले के चारों तरफ पर्याप्त बेज़ेल भी मिलते है जो कीमत के हिस्बा से सही दिखाई देते है। वैसे भी लैंडस्केप मोड में डिवाइस को इस्तेमाल करने पर बेज़ेल सही मामलू होते है।

डिवाइस को हाथ में लेने पर यह थोडा सा चौड़ी नज़र आती है। राईट साइड में दिए गये वॉल्यूम बटन और पॉवर बटन भी थोडा सा नीचे की तरफ मिलते है जिनको इस्तेमाल करने की आपको आदत डालनी पड़ेगी। फोन में आपको गूगल अस्सिस्टेंट के इस्तेमाल के लिए डेडिकेटेड बटन भी दिया गया है।

लेफ्ट साइड पर आपको सिर्फ सिम कार्ड स्लॉट देखने को मिलता है। ऊपरी किनारे पर फोन में 3.5mm ऑडियो जैक तथा नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

Moto G9 Review India

डिवाइस को मार्किट में Frost Green और Sapphire Blue कलर के साथ पेश किया गया है। ब्लू कलर बैक पैनल काफी आसानी से उंगलियों के निशान से गन्दा सा महसूस देता है इसलिए हम आपको केस के इस्तेमाल का सुझाव देते है।

पीछे की तरफ स्क्वायर शेप कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बायोमेट्रिक अनलॉक के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर तो काफी अच्छे से काम करता है लेकिन फेस रिकग्निशन में परेशानी होती है।

डिजाईन की बात करे तो G9 दावे के अनुसार वाटर रेपेल्लेंट है लेकिन डिवाइस वाटर रेसिस्टेंट नहीं है। लेकिन डिवाइस थोडा पानी जैसे हल्की बारिश या अचानक गिरे पानी पर कोई दिक्कत नहीं है। एह ज्यादा पानी के लिए नहीं कहा जा सकता।

Moto G9 रिव्यु: सॉफ्टवेयर एंड परफॉरमेंस

Moto G9 में आपको एंड्राइड 10 आधारित स्टॉक सॉफ्टवेयर मिलता है। फोन में आपको मोटो एक्शन जैसे ट्विस्ट से कैमरा ऑन, शेक करने से फ़्लैशलाइट ऑन आदि का सपोर्ट मिलता है। मोटोरोला के स्टॉक जैसे सॉफ्टवेयर में आपको कुछ अच्छे फीचर के साथ यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस देने की कोशिश की है।

हार्डवेयर के मामले में फोन में आपको स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट मिलती है। क्वालकॉम ने पहले ही साफ़ किया है की इस साल से कंपनी इंडिया जैसे मार्किट पर काफी धयन देने वाली है। फोन में आपको NavIC का भी सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के विकल्प के साथ लांच किया है। हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आप स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते है।

Moto G9 रिव्यु: कैमरा परफॉरमेंस

Moto G9 में सामने की तरफ आपको 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जबकि पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। रियर कैमरा सेटअप में आपको 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर तथा 2MP का मार्को सेंसर देखने को मिलता है। यह 48MP का सेंसर पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी के तहत 12MP का इमेज आउटपुट देता है।

कैमरा इंटरफ़ेस काफी सिंपल है जिसमे आपको कटआउट मोड, स्पॉट कलर, सिनेमग्रफ, लाइव फ़िल्टर, पैनोरमा और नाईट विज़न जैसे ऑप्शन देखने को मिलते है। विडियो रिकॉर्डिंग के लिए यहाँ 1080p@30fps का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में आपको स्लो मो विडियो और टाइमलैप्स का भी ऑप्शन दिए गये है।

Moto G9 फर्स्ट इम्प्रैशन / हैंड्स ऑन

कंपनी ने Moto G9 को इंडिया में 11,499 रुपए की कीमत में पेश किया है। इस कीमत के साथ डिवाइस में आपको एक स्टॉक एंड्राइड सॉफ्टवेयर मिलता है। डिजाईन भी काफी सिंपल लेकिन आच्छा नज़र आता है। कीमत के अनुसार आपको चिपसेट और बैटरी भी आपको अच्छी मिलती है।

अभी के लिए डिवाइस को हम और टेस्ट करेंगे और जानेंगे की शाओमी, रियलमी के हाल ही में इस्तेमाल की गयी MediaTek Helio G80T चिपसेट को स्नैपड्रैगन 662 को कैसी टक्कर देती है। कैमरा के मामले में भी 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर के परफॉरमेंस को भी और टेस्ट करना है।

डिवाइस की पहले सेल 31 अगस्त को शुरू होगी तो हम उस से पहले रिव्यु को अपडेट करने और आपको डिटेल्ड रिव्यु देंगे तब तक बने रहिये हमारे साथ।

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

ImageMoto G9 Power हुआ 6,000mAh बैटरी और 64MP ट्रिपल कैमरा के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Moto G9 Power को आज इंडियन मार्किट में लांच कर दिया गया है। Moto G 5G को लांच करने के बाद यह डिवाइस इंडिया में लांच की गयी है जो Moto G9 का एक अपग्रेड वर्जन है। फोन में आपको बड़ी बैटरी और बड़ी डिस्प्ले के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर भी देखने को मिलता …

ImageMoto G9 Power रिव्यु

Motorola ने इंडिया में अपना एक और बजट स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। Moto G 5G के बाद कंपनी ने Moto G9 Power को पेश किया है लेकिन यहाँ कीमत आपको काफी किफायती मिलती है। G9 Power हाल ही में लांच किये गये Moto G9 का ही एक अपग्रेड वर्जन है। मुख्य रूप से …

ImageMoto Razr 5G: हैंड्स ऑन

Motorola ने अपने लेटेस्ट और पहले से बेहतर Moto Razr 5G को इंडिया में पेश किया दिया है। जैसा नाम से ही साफ़ है यह डिवाइस आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलती है। Razr 5G में कंपनी के पहले Moto Razr 2019, जो पिछले साल लांच किया गया था, की तुलना में काफी सुधार देखने …

ImageMoto E7 Plus: हैंड्स ऑन

मोटोरोला ने हाल ही में इंडिया में अपने किफायती स्मार्टफोन को लांच किया है जो काफी लोकप्रिय साबित हुए है। अगर आप कस्टम स्किन को कम पसंद करते है तो भी मोटोरोला के फोन एक अच्छा विकल्प बनते है। इसी क्रम में कंपनी ने इंडियन मार्किट में अपना Moto E7 Plus स्मार्टफोन लांच कर दिया है। डिवाइस …

Discuss

Be the first to leave a comment.