Motorola ने हाल ही में लार्ज कर्व्ड P-OLED डिस्प्ले के साथ अपना शानदार स्मार्टफोन moto g85 लॉन्च किया था। इस फ़ोन को कंपनी ने कई सहदनार फीचर्स के साथ पेश किया है, फ़ोनके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। iPhone की तरह ये फ़ोन भी eSIM को सपोर्ट करता है। इस फ़ोन को 17,999 रूपए की कीमत पर पेश किया गया है., जिसमें इसका 8/128 GB स्टोरेज वैरिएंट मिलता है। यदि आप इस फ़ोन को लेने का मन बना रहे हैं, तो इस लेख में हमनें moto g85 Review किया है, जिससे आपको फ़ोन की परफॉरमेंस, कैमरा, गेमिंग कैपेबिलिटीज, और बैटरी बैकअप की जानकारी मिल जाए।
moto g85 Price & Availability
इस फ़ोन को Olive Green, Cobalt Blue, और Urban Grey इन तीन रंगों में पेश किया गया है, फ़ोन बिक्री के लिए Flipkart, Amazon जैसी ईकॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसकी कीमत कुछ इस प्रकार है:
- 8/128 GB: ₹17,999
- 12/256 GB: ₹19,999
Pros
- फ़ोन हल्के डिज़ाइन के साथ आता है।
- इसमें आपको शानदार डिस्प्ले मिल जाता है।
- फ़ोन में अच्छा बैटरी बैकअप दिया गया है।
- इसमें क्लियर वॉइस के साथ लाउड स्पीकर्स मिल जाते हैं।
- फ़ोन में अच्छे हप्टिक्स मिल जाते हैं।
- बैक कैमरा से शानदार तस्वीरें ली जा सकती हैं।
- स्लेफ़ी कैमरा की पिक्चर क्वालिटी भी बेहतर है।
Cons
- परफॉरमेंस इतनी बेहतर नहीं है।
- गेमिंग के दौरान फ्रेम रेट गिर जाते हैं।
- फ़ोन के सॉफ्टवेयर को ऑप्टिमाइज़ करने की आवश्यकता है।
- स्टैबलाइज़ेशन ज्यादा बेहतर नहीं है।
- 4K प्लेबैक और रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं है।
- फ़ोन NFC सपोर्ट नहीं करता है।
moto g85 Review – Design & Build
सबसे पहले फ़ोन की डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करते हैं। इस फ़ोन में प्लास्टिक बॉडी का उपयोग किया गया है, हालाँकि फ़ोन के बैक पैनल पर वेगं लेदर फिनिश मिल जाता है, ये भी प्लास्टिक का ही दूसरा रूप है, लेकिन इसकी वजह से फ़ोन को हाथ में लेने पर एक अच्छा फील आता है।
फ़ोन में दो माइक्रोफोन का उपयोग किया गया है, जिसमें से एक फ़ोन के ऊपर वाले हिस्से में दिया गया है, और दूसरा माइक्रो फ़ोन SIM ट्रे, USB Type-C 2.0 port, और स्पीकर्स के साथ फ़ोन के नीचले हिस्से में दिया गया है।
फ़ोन के दायीं ओर ऊपर की तरफ वॉल्यूम रॉकर्स और उसके नीचे पावर बटन दिया गया है, जो फ़ोन को एक अच्छा लुक देता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में पतले बेज़ेल्स के साथ एक कर्व्ड डिस्प्ले मिल जाता है, जिसके मध्य में पंच होल दिया गया है। इसकी साइड फ्रेम प्लास्टिक की है, और इसे मैट फिनिश लुक दिया गया है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 5 का उपयोग किया गया है। इसका वजन 171g है। वीगन लेदर और मैट फिनिश होने की वजह से फ़ोन हाथ से फिसलता नहीं है।
SIM ट्रे में आप दो नैनो सिम और माइक्रो SD कार्ड का उपयोग कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त इसमें eSIM का फीचर भी शामिल है। फ़ोन IP52 रेटिंग की सुरक्षा के साथ आता है। इसमें आपको कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.1 और dual-band Wi-Fi 5 जैसे फीचर्स और सिक्योरिटी के लिए ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट जैसा ऑप्शन मिल जाता है। फ़ोन को Olive Green, Cobalt Blue, और Urban Gray इन तीन रंगों में पेश किया गया है।
moto g85 Review – Display and Speakers
इस फ़ोन में 6.67 इंच का 1080 x 2400 रिसोल्यूशन वाला P-OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 Nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले में 1B colors मिल जाते हैं, जो इसे वाइब्रेंट सुर स्मूथ बनाते हैं। इसमें HDR ब्राइटनेस के फीचर को शामिल नहीं किया गया है।
डिस्प्प्ले दिन के उजाले में काफी ब्राइट रहता है, और रात क समय इसे काफी हद तक डिम किया जा सकता है। इसके रिफ्रेश रेट को ऑटोमेटिकली 120 Hz, 90 Hz, और 60 Hz में बदला जा सकता है। ये फ़ोन पर होने वाले काम पर निर्भर करता है। यदि आप गेमिंग के दौरान इसे सिर्फ 120 Hz रिफ्रेश रेट पर सेट करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं, हालाँकि इसमें पावर ज्यादा खर्च होगी।
बात करें साउंड क्वालिटी की तो इसमें कोई भी डेडिकेटेड सेकेंडरी स्पीकर नहीं दिया गया है। स्टीरियो साउंड इफ़ेक्ट देने के लिए इयरफोन्स के साथ फ़ोन के निचले हिस्से में दिया गया स्पीकर काम करता है। स्पीकर का साउंड ईरफ़ोन के साउंड से तेज़ है, जिससे साउंड में बैलेंस नहीं हो पाता है। फ़ोन में Dolby Atmos तकनीक का उपयोग किया गया है।
moto g85 Review - Software and Haptics
पुराने Motorola फ़ोन्स में MyUX सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया था, लेकिन ये फ़ोन Hello UI लेयर के साथ Android 14 पर रन होता है। इस नए सॉफ्टवेयर में Control Center और Smart Connect जैसे नए फीचर्स को शामिल किया गया है। Smart Connect की सहायता से फ़ोन को किसी भी डिस्प्ले या लैपटॉप से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है, इसका उपयोग डिवाइस कंट्रोल, वायरलेस कनेक्शन, मिराकास्ट सपोर्ट, फाइल ट्रांसफर जैसे कामों के लिए किया जाता है।
Hello UI लेयर में कुछ समस्या भी आती है, इसके फायदे के साथ कुछ नुक्सान भी हैं, जैसे कभी कभी बग्स आ जाते हैं, या मीडिया प्लैयर को अपडेट करने की समस्या, इसके अतिरिक्त कभी कभी वॉल्यूम बटन भी सही से काम नहीं करते हैं। कंपनी इन समस्याओं को जल्द ही ठीक करेगी।
Hello UI में कई Android फंक्शनलिटी शामिल की गयी हैं,लेकिन इसके साथ कुछ moto-एक्सक्लूसिव फीचर्स भी मिलते हैं, जिनमें chop-chop gesture, lock screen personalization, और three-finger screenshot जैसे फीचर्स शामिल हैं। फ़ोन 2 साल के OS अपडेट्स और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आता है।
बात करें हप्टिक्स की तो इस बजट के अन्य फ़ोन्स के मुकाबले इस फ़ोन में बेहतर तरीके से हप्टिक्स को इम्प्लीमेंट किया गया है। इसका UI काफी क्लीन है और आपको बेहतर एक्सपीरियंस देता है
फ़ोन का सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस काफी बेहतर है। हप्टिक्स को भी बेहतर तरीके से सेट किया गया है, लेकिन कुछ बग्स और ब्लॉट वेयर की वजह से परफॉरमेंस में थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती हैं।
moto g85 Review – Performance
फ़ोन Snapdragon 6s Gen 3 SoC द्वारा संचालित होता है, जो 2x Cortex-A78 at 2.3 GHz और 6x Cortex-A55 at 2.0 GHz क्लॉक स्पीड पर रन होता है। ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Adreno 619 GPU का उपयोग किया गया है। इसमें दो सोतरागे ऑप्शंस मिल जाते हैं, जिसमें 8GB LPDDR4X RAM + 128GB UFS 2.2 स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल है। नीचे बताई गयी परफॉरमेंस 12GB RAM + 256GB स्टोरेज पर टेस्ट की गयी है।
Synthetic Benchmarks
moto g85 ने AnTuTu v10 पर टोटल 472,323 पॉइंट्स का स्कोर हासिल है, जिसमें से 28,606 पॉइंट्स स्टोरेज टेस्ट में मिले, लिखने और पढ़ने की स्पीड 530 MB/s और 509 MB/s थी, ये रिजल्ट कई बार टेस्ट करने पर आया है।
CPDT test में इस फ़ोन ने 403 MB/s और 321 MB/s की पढ़ने और लिखने की स्पीड हासिल की हैं। इसकी रैंडम पढ़ने और लिखने की स्पीड पहले 4 KB के लिए 14.92 MB/s और 17.93 MB/s है। मेमोरी कॉपी स्पीड 5.12 GB/s है।
Geekbench 6 पर CPU टेस्टिंग के दौरान moto g85 ने सिंगल कोर में 926 पॉइंट्स और मल्टी कोर में 2,050 पॉइंट्स का स्कोर हासिल किया है। The GPU OpenCL का स्कोर 1,611 रहा है।
जब इस फ़ोन को 3DMark के Wild Life Extreme के लिए टेस्ट किया गया तो, तो इसने एवरेज 2.48 FPS पर 414 का स्कोर हासिल किया। हालाँकि Wild Life Extreme Stress टेस्ट में इसका best loop score 418 और lowest loop score 411 था, जिसमें 98.3%. स्टेबिलिटी देखने को मिली। बैटरी लाइफ 5% तक कम हुई थी और फ़ोन का टेम्परेचर 35°C से 37°C हो गया था, यानी 2°C बढ़ गया था।
CPU throttling टेस्ट में moto g85’ ने 73% तक की हाईएस्ट परफॉरमेंस दी, जिसमे इसका average GIPS स्कोर 209,977 पॉइंट्स का था।
Gaming
जब मैंने इसमें अभी की जनरेशन का सबसे पसंदीदा गेम BGMI (Battlegrounds Mobile India) Balanced + Ultra सेटिंग्स पर खेला तो, इसमें मुझे 38.23 के एवरेज FPS मिले, जबकि HD + High सेटिंग्स पर इसने 28.50 के एवरेज FPS दिए। गेमिंग के दौरान फ़ोन का टेम्परेचर 41.3°C था।
फ़ोन में गेमिंग के लिए Turbo Performance Mode और Turbo Gaming Toolkit भी मिल जाती है , जिसकी सहायता से स्क्रीनशॉट्स लेना, स्क्रीन रिकॉर्ड करना, चीजों को एडिट करना और RAM, टेम्परेचर, और FPS की जानकारी ले सकते हैं।
moto g85 Review – Cameras
फ़ोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके कैमरा सेटअप की जानकारी आगे विस्तार से साझा की गयी हैं।
- Main: 50 MP LYT600 f/1.7 1/1.95” 25 mm equivalent
- Ultra-wide: 8 MP Samsung S5K4H7 f/2.2 1/3.2” 12.5 mm equivalent
- Front: 32 MP Samsung S5KJD1 f/2.4 1/3.14” 25 mm equivalent
Main
रियर कैमरा सेटअप में 50 MP Sony LYT600 सेंसर का उपयोग किया गया है, जो f/1.7 aperture और 1/1.95” sensor size के साथ आता है। इसमें 25 mm equivalent focal length मिल जाता है और Optical Image Stabilization (OIS) फीचर को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के दौरान इसमें वाइब्रेंट कलर्स देखने को मिलते हैं। कैमरा शैडो रिटेंशन और हाईलाइट मैनेजमेंट को भी अच्छे से संभाल लेता है। इसी में Macro Mode को भी शामिल किया गया है, जो क्लोज अप शॉट्स के लिए अच्छा है।
इसकी लौ लाइट परफॉरमेंस भी काफी बेहतर है, और पोर्ट्रेट लेते समय स्किन टोन्स को भी उसके ओरिजिनल कलर में दिखाता है, हालाँकि इसका एज डिटेक्शन कभी कभी कंट्रास्ट को बढ़ा देता है।
Ultra-wide
फ़ोन का दूसरा कैमरा 8 MP अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ आता है, जिसमें f/2.2 aperture और 1/3.2” sensor size मिलता है। इसमें OIS फीचर को शामिल नहीं किया गया है, लेकिन दिन के उजाले में ये कैमरा अच्छा परफॉर्म करता है। फोटोग्राफी के दौरान शार्प एड्जेस, और बेहतरीन कलर मैनेजमेंट देखने को मिल जाता है।
Front Camera
फ़ोन के फ्रंट में 32 MP Samsung S5KJD1 sensor के साथ सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो f/2.4 aperture और 1/3.14” sensor size के साथ आता है। इसमें सही स्किन टोन के साथ बेहतर सेल्फी ली जा सकती हैं। ये कैमरा कलर मैनेजमेंट का भी खास ध्यान रखता है, खास कर दिन के उजाले में इसकी बेहतर परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। इसकी HDR सुविधा इतनी काम की नहीं है, और पोर्ट्रेट के दौरान कलर मैनेजमेंट में थोड़ी गड़बड़ी कर देता है।
moto g85 Review – Battery Life and Charging
ये फ़ोन 5000 mAh बैटरी के साथ आता है, जो 33W Turbo Charging को सपोर्ट करती है। फ़ोन के साथ बॉक्स में 33W का Type-A adapter भी मिलता है, जो इस फ़ोन को 1 घंटे और 15 मिनट में पूरा चार्ज कर देता है। एक बार पूरा चार्ज होने पर ये फ़ोन 7 घंटों तक का बैटरी बैकअप देता है।
Review Verdict: Should You Buy the moto g85?
Smartprix Rating: 7.5/10
Design and Build: 8/10
Display and Speakers: 8/10
Software and Haptics: 7/10
Performance: 6/10
Camera: 7.5/10
Battery Life and Charging: 7.5/10
moto g85 एक शानदार फ़ोन साबित हो सकता है, जिसमे एक वाइब्रेंट डिस्प्ले और अच्छी डिज़ाइन मिलती है। फ़ोन की परफॉरमेंस भी काफी अच्छी है, और फोटोग्राफी के मामले में भी ये फ़ोन काफी अच्छा है, हालाँकि गेमिंग के दौरान परफॉरमेंस में और फोटोग्राफी के दौरान लौ लाइट में थोड़ी बहुत समस्या आ सकती हैं।
यदि आप Motorola के फैन हैं, या आपको Hello UI पसंद है, तो moto g85 आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, नहीं तो बेहतर परफॉरमेंस के लिए आप इसके अल्टरनेटिव्ज Vivo T3/iQOO Z9s और जल्द ही लॉन्च होने वाले iQOO Z9s को भी आजमा सकते हैं।
First reviewed in August 2024.