Motorola ने G-सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन Moto G62 और Moto G42 लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों Snapdragon चिपसेटों के साथ आये हैं। फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोनों को ब्राज़ील में लॉन्च किया गया है, लेकिन जल्दी ही इन्हें भारत में भी लॉन्च किया जायेगा। आइये भारत में लॉन्च से पहले ही आपको बताते हैं इनके फीचरों के बारे में।
कंपनी ने फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोनों को ब्राज़ील में लॉन्च ज़रूर किया है, लेकिन कीमतों का खुलासा अभी नहीं हुआ है। Moto G62 को ग्रेफाइट (ग्रे ) और हरे रंगों में खरीद सकते हैं। जबकि Moto G42 को आप नीले और गुलाबी (Rose) रंगों खरीद सकेंगे। G42 एक 4G स्मार्टफोन है और ये कंपनी की इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया गया है।
ये पढ़ें: Moto G82 Snapdragon 695 के साथ लॉन्च हुआ; लेकिन क्या कीमत सही है ?
Motorola Moto G62 स्पेसिफिकेशन
Moto G62 में 6.5-इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। फ़ोन में पावर देने के लिए ओक्टा कोर Snapdragon 480+ प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को आप डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ बढ़ा भी सकते हैं।
इसके अलावा इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर समेत ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा आएगा। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी और 20W का टर्बो पावर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।
Motorola Moto G42 स्पेसिफिकेशन
Moto G42 एक 4G स्मार्टफ़ोन है, जिसमें 6.4-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दी गयी है। फ़ोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ 4GB RAM और 128GB की स्टोरेज आएगी। इसके अलावा इसमें भी 50+8+2 MP के तीन रियर कैमरे और 16MP का सेल्फी सेंसर है।
साथ ही बैटरी भी यहां वही है। दोनों ही स्मार्टफोन Android 12 आधारित MyUX के साथ आएंगे।