Home न्यू लांच Moto E7 Power हुआ Helio G25 चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ...

Moto E7 Power हुआ Helio G25 चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Moto E7 Power को इंडिया में लांच कर दिया गया है। नए मेड-इन इंडिया मोटोरोला फोन के साथ यह Realme C15, Redmi 9i और Poco C3 को टक्कर देने के लिए 10000 रुपए से कम कीमत में पेश किया गया है। फोन में आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी, और LPDDR4x रैम का सपोर्ट भी मिलता है। तो चलिए नज़र डालते है फोन के फीचरों पर:

Moto E7 Power के फीचर

Motorola के E7 Power में सामने आपको 20:9 वाटर ड्राप नौच वाली 6.5-इंच की HD+ रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G25 चिपसेट का इस्तेमाल किया है जिसके साथ आपको 4GB रैम और 64’GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP प्राइमरी सेंसर और 2MP के एक्स्ट्रा मैक्रो सेंसर के साथ दिया गया है। सामने नौच में आपको 5MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। कैमरा सेटअप में पोर्ट्रेट मोड और शॉट ऑप्टिमाइजेशन मोड का सपोर्ट भी मिलता है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह एंड्राइड 10 पर रन करता हुआ मिलता है। इसके अलावा 5,000mAh की बड़ी बैटरी 10W चार्जर के साथ, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधा भी मिलती है। फोन में आपको डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन और IP52 वाटर-रिपेलेंट डिजाईन दिया गया है।

Moto E7 Power की कीमत और उपलब्धता

मोटो की यह डिवाइस 7,499 रुपए की कीमत मेंस 2GB रैम ऑप्शन के साथ पेश की गयी है। इसके साथ 4GB रैम मॉडल को 8,299 रुपए के साथ उतारा गया है। डिवाइस की बिक्री 26 फरवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Moto E7 Power की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Moto E7 Power
डिस्प्ले 6.5-इंच मैक्सविज़न LCD स्क्रीन HD+ रेज़ोलुशन,
प्रोसेसर MediaTek Helio G25
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB (256GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10
रियर कैमरा 13MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 5MP (f/2.0)
बैटरी 5000mAh, 10W टर्बो चार्ज सपोर्ट
प्राइस

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version