कभी कभी जब फिल्म में कोई बेहद ख़ास सीन आता है, तो हम उसे बार बार देखना चाहते हैं या दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं। अब ये मौका Netflix अपने सभी यूज़र्स को दे रहा है। Netflix ने अपनी मोबाइल ऐप में एक फीचर Moments जोड़ा है और इस नए फ़ीचर के साथ आप किसी भी शो या फिल्म या Netflix पर मौजूद अन्य कंटेंट का कोई भी मोमेंट कैप्चर कर सकते हैं और इसे आगे देखने के सेव भी कर सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं।
अभी तक Netflix पर अगर कोई भी यूज़र स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करता था, तो उसके हाथ खाली एक काली फोटो लगती थी, क्योंकि Netflix स्क्रीनशॉट नहीं लेने देता था, लेकिन यूज़र्स का ध्यान रखते हुए इस OTT प्लैटफॉर्म ने ये नियम बदल दिया और अब आप इसके नए फ़ीचर Moments के साथ कोई ख़ास पल कैप्चर कर सकते हैं। इसके लिए पहले इस ऐप का सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है। इसके बाद आपको अपने फ़ोन में Netflix खोलना है और फिल्म या सीरीज़ देखनी है और कोई ख़ास सीन जिसे आप सेव करना चाहते हैं, उसके आने पर स्क्रीन में नीचे मौजूद Moments बटन पर क्लिक करना है। वो सीन तुरंत आपके My Netflix Tab सेक्शन में सेव हो जायेगा।
फिलहाल ये फ़ीचर केवल iOS यूज़र्स के लिए है, लेकिन कुछ ही हफ़्तों में ये सभी Android यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध होगा। अब अगर शेयर करने की बात करें तो, ये भी काफी आसान है। जो सीन आपने Moments बटन के साथ सेव किया है, उसे सीधे My Netflix tab से दोस्तों या अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Instagram, Facebook पर शेयर कर सकते हैं।
ये नया फ़ीचर Netflix के लेटेस्ट कैंपेन “It’s So Good” के दौरान आया है, जिसमें इस प्लेटफॉर्म के कुछ यादगार और फैन फेवरेट सीनों का जश्न मनाया जा रहा है। इस नए फ़ीचर Moments को लेकर कंपनी ने ये भी कहा है कि वो इस फ़ीचर को आगे और भी एक्सपैंड करने की योजना बना रहे हैं, जिससे यूज़र्स इसके द्वारा सेव किये भी सीनों के साथ और बेहतर तरीके से इंटरैक्ट कर सकें।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।