Home न्यू लांच Micromax ने बेहद कम दाम में लॉन्च किया आपकी रोज़मर्रा की ज़रूरतों...

Micromax ने बेहद कम दाम में लॉन्च किया आपकी रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए IN Note 2

0

Micromax ने आज अपनी IN Note सीरीज़ की दूसरी किश्त भारत में पेश की है। कंपनी ने किफ़ायती स्मार्टफोन और IN Note 1 का सक्सेसर, Micromax IN Note 2 आज लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में आपको कई नए फ़ीचर एक अच्छे दाम पर देने की कोशिश की गयी है।

ये भले ही एक सस्ता स्मार्टफोन है, लेकिन कंपनी ने यहां इसमें Samsung की Galaxy S21 सीरीज़ के फोनों जैसा डिज़ाइन देने की कोशिश की है। इसमें चार कैमरों के साथ एक कैमरा बम्प आपको पीछे दिखेगा और नीचे IN की ब्रैंडिंग है। पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ ये मज़बूत भी है, लेकिन साथ ही इसमें आपको ग्लास फिनिश मिलता है, रिफ्लेक्ट करता है और प्रीमियम लुक देता है।

ये पढ़ें: Samsung Galaxy S22 सीरीज़ की कीमतें और फ़ीचर लॉन्च से पहले सामने आयीं, क्या इस कीमत पर आप खरीदेंगे ये प्रीमियम फ़ोन

Micromax IN Note 2 की कीमतें

Micromax IN Note 2 in Black color

Micromax IN Note 2 में केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट आया है। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज आएगा। फ़ोन की कीमत फिलहाल पहला स्टॉक खत्म होने तक 12,490 है। इसके बाद आप इसे 13,490 रूपए में खरीद पाएंगे। फ़ोन की सेल 30 जनवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। इसके काले और भूरे (Black & Brown) रंगों में ख़रीदा जा सकता है।

Micromax IN Note 2 स्पेसिफिकेशन

Micromax IN Note 2 में 6.43-इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है और इसमें 550 निट्स तक की ब्राइटनेस है। हालांकि रिफ्रेश रेट यहां केवल 60Hz तक ही है। फ़ोन में आपको Android 11 के साथ स्टॉक एंड्राइड का अनुभव मिलेगा।

IN Note 2 में ओक्टा कोर MediaTek Helio G95 चिपसेट है। इसके अलावा फ़ोन में 48MP का मुख्य कैमरा सेंसर, 5MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का तीसरा सेंसर मौजूद है। फ़ोन में आगे की तरफ पंच-होल कटौत में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Micromax IN Note 2 में 5000mAh की बैटरी के साथ 30W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गयी है। इसके साथ ये बैटरी 25 मिनटों में 50% तक चार्ज हो जाती है। फ़ोन में ट्रेंड को देखते हुए, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type-C पोर्ट जैसे फ़ीचर भी मौजूद है। फ़ोन का वज़न मात्र 205 ग्राम है और इसकी मोटाई भी 8.34mm है।

अगर आप रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए एक बड़ी और लम्बी चलने वालो बैटरी के साथ फ़ोन ढूंढ रहे हैं, तो ये फ़ोन एक बार ज़रूर देख सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version