कैसे करे Mi Band 3 को एक रिमोट कैमरा बटन की तरह इस्तेमाल

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

शाओमी ने हाल ही में लेटेस्ट Mi Band 3 को इंडिया में लौन्क कर दिया तथा और यहाँ पर Mi Band 2 की तुलना में टच स्क्रीन, कॉल रिजेक्शन, नोटिफिकेशन आदि जैसे सुधार तो देखने को मिलते ही है साथ में आपको एक बेहतर फिटनेस ट्रैकिंग भी मिलती है। बिल्ट-इन ब्लूटूथ की सहायता से बैंड को आसानी अपनी डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते है।

आप अपने बैंड की सहायता से फोन को साइलेंट पर भी कर सकते है लेकिन कितना अच्छा होता अगर आप इसके माध्यम से कुछ और काम जैसे फोटो क्लिक करना आदि कर पाते। कुछ फिटनेस ट्रैकर में यह फीचर मिलता है लेकिंन यहाँ पर आधिकारिक रूप से तो यह फीचर उपलब्ध नहीं है पर थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन की मदद से आप यह आसानी से कर सकते है। तो चलिए जानते है पाने स्मार्ट-बैंड से इमेज क्लिक करने की पूरी प्रक्रिया:

यह भी पढ़िए: Mi Band 3 का हिंदी में रिव्यु

कैसे क्लिक करे Mi Band 3 से फोटो?

चरण 1: सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर Mi Band 2/3 & Amazfit Selfie एप्लीकेशन को डाउनलोड करे। यह फ्री एप्लीकेशन है लेकिन यह अभी के लिए एंड्राइड डिवाइसों में ही इस्तेमाल की जा सकती है।

चरण 2: अब आपको अपनी डिवाइस में पहले से उपलब्ध Mi Fit एप्लीकेशन को ओपन करना होगा और अपना ब्लूटूथ एड्रेस कॉपी करना होगा। जिसके लिए सबसे पहले जाये Mi Fit एप्लीकेशन >> प्रोफाइल >> Mi Band 3 >> और सबसे नीचे देखे वाला पर ब्लूटूथ एड्रेस दिया गया होगा जिसको आप कॉपी कर सकते है।

Mi Fit

चरण 3: अब Mi Band 2/3 & Amazfit Selfie एप्लीकेशन को ओपन करे और सबसे ऊपर की तरफ दिए MAC के आगे अपना ब्लूटूथ एड्रेस लिखे।

Mi Band 2/3 & Amazfit Selfie Interface

चरण 4: अब नीचे दिए कनेक्ट पर टैप करे।

चरण 5: अब आपको एप्लीकेशन में ही सेल्फी एप्लीकेशन का लिंक दिया होगा आप उप सर क्लिक करे। यह आपको वापस प्ले-स्टोर पर ले जायेगा जहाँ आपको कुछ एप्लीकेशन मिलेंगी जो Amazfit के साथ अनुकूल है।

नोट: हमने यहाँ पर Free Camera को इस्तेमाल किया है।

चरण 6: इनस्टॉल की गयी एप्लीकेशन को ओपन करे। अब एप्लीकेशन में आपको कैमरा इंटरफ़ेस दिखाई देगा तो आपकी पसंद के अनुसार आप फ्रंट या रियर कैमरा सेंसर को चुन सकते है या विडियो रिकॉर्ड भी कर सकते है।

Free Camera Application

चरण 7: अब अपने Mi Band 3 में आप मोर >> साइलेंट पर जाये। अब बैंड पर नीचे बने बटन को थोड़ी देर दबाये रखे और आपकी चुनी हुई सेटिंग पर इमेज क्लिक हो जाएगी।

वैसे तो यहाँ पर आपको 2 एप्लीकेशन के इस्तेमाल के बाद रिमोट कण्ट्रोल का विकल्प मिलता है जिसको काफी यूजर काफी परेशानी भरा मानेंगे लेकिन जब आपको ग्रुप सेल्फी लेनी हो या अपनी सेल्फी लेनी हो पर थोडा दूर से उस समय ये फीचर आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

 

Related Articles

ImageRealme P1 Vs Moto G64: 15,000 के बजट में कौन विजेता ?

Moto G64 5G भारत में कल ही लॉन्च हुआ है, जिसकी शुरूआती कीमत 14,999 रुपए है। इसी बजट में इसी हफ्ते Realme P1 भी लॉन्च हुआ है। ये फ़ोन Realme की नयी किफ़ायती P-सीरीज़ की पहली पेशकश है और इसकी शुरूआती कीमत भी 15,999 रुपए है, लेकिन फिलहाल ये भी 14,999 रुपए में ही उपलब्ध …

ImageXiaomi Mi Band 4 रिव्यु: परफेक्ट बजट फिटनेस बैंड?

आज के समय में लोग अपनी सेहत को लेकर काफी सजग है और नयी टेक्नोलॉजी की मदद से अपनी हर एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए फिटनेस ट्रैकर का इस्तेमाल करते है। सामान्य तौर पर बैंड काफी किफायती डिवाइस के रूप में देखे जाते है जिस कारण लोगो के लिए शाओमी द्वारा पेश किया गया …

ImageGalaxy Fit e रिव्यु: Xiaomi Mi Band 3 से बेहतर?

काफी यूजर स्मार्टबैंड और फिटनेस ट्रैकर से उम्मीद करते है की उनकी कीमत काफी कम रहे और इसी वजह से Mi Band इस सेगमेंट में सबसे बेहतर साबित होते है। यह किफायती फिटनेस ट्रैकर परफेक्ट या सटीक नहीं कहे जा सकते है लेकिन काफी यूजरों के लिए ये बैंड बेसिक एक्टिविटी ट्रैकर के तौर पर …

ImageSongs Playlist को फ्री में दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कैसे ट्रांसफर करे?

यदि आप गाना सुनने के शौक़ीन हैं और आपने खुद की एक गानों की प्लेलिस्ट बना रखी है, लेकिन किसी अन्य सांग स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर भी वो ही पसंदीदा गानें सुनना चाहते हैं तो बहुत सारे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ये सुविधा दी जाती हैं कि आप अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट को एक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म से दूसरे …

Imageअपने स्मार्टफोन को टीवी रिमोट की तरह कैसे इस्तेमाल करें ?

आज के समय में सभी Android TV एक ऐसे रिमोट कंट्रोल के साथ आते हैं, जो वॉइस कंट्रोल सपोर्ट के साथ आता है। हालांकि कई बार रिमोट न मिलने पर या अगर कुछ सर्च करना हो, तो D-pad पर इस रिमोट द्वारा टाइप करने में काफी समस्या हो जाती है। ऐसे में आपको परेशान होने …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products