Mi A2 के कुछ बेहतरीन विकल्प जिनपर आप विचार कर सकते है

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

शाओमी ने अभी पिछले महीने की स्पेन में अपने नए स्टॉक एंड्राइड स्मार्टफोन Mi A2 और Mi A2 Lite को लांच किया था। उसके तुरंत बाद से ही डिवाइस के इंडिया में लांच किये जाने को लेकर लोग काफी उत्सुक थे। इसी के चलते कंपनी ने आज अपनी इस नवीनतम डिवाइस को इंडिया में लांच कर दिया है। जिसमे आपको ड्यूल कैमरा सेटअप, स्टॉक-एंड्राइड OS, 6GB तक की रैम की सुविधा दी गयी है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यही है की कंपनी इस डिवाइस को ओपन सेल में पेश करती है या फ़्लैश सेल में। क्योकि अगर फ़्लैश सेल में यह डिवाइस पेश की जाती है तो आपको इसी डिवाइस को खरीदने से पहले हम कुछ अन्य डिवाइसों के बारे में बताना चाहेंगे जो Mi A2 के बेतरीन विकल्प साबित हो सकती है।

यह भी पढ़िए: साल 2018 में आपके लिए बेहतरीन 9 एंड्राइड लांचर

Mi A2 के कुछ बेहतरीन विकल्प 

1. Poco F1

शाओमी के नए Poco F1 (रिव्यु) में आपको कीमत के हिसाब से काफी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते है। कंपनी ने 20 से 30 हज़ार रुपए की कीमत में डिवाइस के 3 वरिएन्त लांच किये है और सभी में नौच युक्त डिस्प्ले दी गयी है।

नौच में आपको बेहतर फेस अनलॉक के लिए IR सेंसर भी दिया गया है। Poco F1 अभी के लिए सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट युक्त स्मार्टफोन है।

Poco F1 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.18-इंच (18.7:9) QHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट | रैम: 8GB | स्टोरेज: 256GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 12MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | बैटरी: 4000mAh; क्विक चार्ज 3.0

2. Nokia 7 Plus

HMD ग्लोबल के स्वामित्व वाली Nokia ने अप्रैल महीने में थोडा महंगे किफायती फोन के रूप में पेश किया था। एंड्राइड ओरियो पर रन होने वाली इस डिवाइस में आपको 12MP+13MP का ZEISS ऑप्टिक्स वाला रियर साइड ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है तथा सामने की तरफ मिलता है 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

इसके अलावा डिवाइस में सामने की तरफ 6-इंच 18:9 FHD+IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।इसके अलावा आपको मिलती है 3800mAh की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी।

खूबियाँ

  • मजबूत बनावट
  • शानदार प्रदर्शन
  • अच्छा कैमरा
  • एंड्राइड वन
  • HD कंटेंट स्ट्रीम सपोर्ट
  • लम्बा बैटरी बैकअप

कमियाँ

  • हाइब्रिड सिम स्लॉट
  • मोटा बेज़ेल
  • सेल्फी कैमरा

3. Moto G6 Plus

Lenovo के स्वामित्व वाली Motorola की G-सीरीज हमेशा से ही लोकप्रिय रही है। इसी सीरीज का सबसे नया सदस्य है Moto G6 Plus जिसमे आपको सामने की तरफ 5.93-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है। प्रोसेसर के रूप में 2.2GHz स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज भी दी गयी है।

पीछे की तरह यहाँ पर 12MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप तथा सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर युक्त यह डिवाइस आपको एंड्राइड ओरियो पर रन करती हुई मिलती है।

खूबियाँ

  • ड्यूल कैमरा
  • स्प्लैश- प्रूफ
  • स्टॉक एंड्राइड ओरियो
  • टर्बो चार्जिंग

कमियाँ

  • कम आकर्षक डिस्प्ले
  • नोटिफिकेशन LED का ना होना

4. Honor Play

Huawei के द्वारा अपने सब-ब्रांड Honor के द्वारा कल अपना गेमिंग स्मार्टफोन Honor Play लांच किया है जो Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। गेमिंग-सेंट्रिक स्मार्टफोन में आपको सामने की तरफ 6.3-इंच की 19.5:9 रेश्यो वाली FHD+ डिस्प्ले दी जा सकती है। प्रोसेसर के तौर पर ओक्टा-कोर Kirin 970 AI प्रोसेसर के साथ आपको 4GB/6GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया जा सकता है।

पीछे की तरफ आपको 16MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सामने की तरफ विडियो कालिंग के लिए आपको 16MP का ही सेल्फी कैमरा दिया गया हुई। एंड्राइड ओरियो पर रन करने वाली ये डिवाइस आपको EUMI 8.2 कस्टम स्किन के साथ मिलती है।

खूबियाँ

  • दमदार चिपसेट
  • GPU टर्बो टेक्नोलॉजी
  • Hi- Touch शौपिंग एप्लीकेशन
  • पार्टी मोड

कमियाँ

  • कैमरा प्रदर्शन
  • सुपर-फ़ास्ट चार्जिंग का ना होना

5. Redmi Note 5 Pro

शाओमी द्वारा अभी तक की सबसे लोकप्रिय डिवाइस Redmi Note 5 Pro के बिना शायद ही कोई सूची पूरी होती है। इस आकर्षक डिवाइस में आपको सामने की तरफ 5.99-इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ 6GB तक की रैम और 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ आपको 12MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है और विडियो कॉल, सेल्फी के लिए सामने की तरफ 20MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। नवीनतम अपडेट के साथ अब एंड्राइड ओरियो पर रन करने वाली यह डिवाइस 4000mAh की बैटरी द्वारा संचारित की जाती है।

खूबियाँ

  • विश्वशनीय प्रदर्शन
  • अच्छी बैटरी लाइफ
  • आकर्षक सेल्फी कैमरा
  • IR ब्लास्टर

कमियाँ

  • फ़ास्ट चार्जिंग नहीं
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट

6. Asus Zenfone Max Pro M1

Asus द्वारा अप्रैल महीने में लांच की गयी यह डिवाइस अपने स्पेसिफिकेशन और कीमत के हिसाब से इस लिस्ट में शामिल करने के लिए एक अच्छी डिवाइस है। यहाँ पर आपको सामने की तरफ 5.99-इंच की FHD+ 18:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में यहाँ स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ 6GB तक की रैम और 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए, यहाँ पर आपको 16MP+5MP तक रियर ड्यूल कैमरा सेटअप तथा 16MP तक का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। एंड्राइड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है। पीछे की तरफ दिए गये फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यहाँ पर फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

खूबियाँ

  • शानदार प्रदर्शन
  • अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी
  • बड़ी बैटरी
  • स्टॉक एंड्राइड
  • डेडिकेटेड SD कार्ड स्लॉट

कमियाँ

  • कैमरा एप्लीकेशन में सुधार की जरूरत
  • औसत डिजाईन

7. Huawei Nova 3i

Huawei ने पिछले महीने ही अपनी 2 नयी डिवाइसों को इंडिया में पेश किया है। जिनमे से इस सूची में Nova 3i अपनी जगह बनाई है। Nova 3i में आपको सामने की तरफ 6.3-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गयी है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 रखा गया है। प्रोसेसर के तौर पर Kirin 710 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

6GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प के अलावा आपको पीछे की तरफ 24MP+2MP का ड्यूल कैमरा तथा सामने की तरफ 16MP+2MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में आपको 3340mAh की फ़ास्ट चार्जिंग युक्त बैटरी भी दी गयी है।

खूबियाँ

  • अच्छा डिस्प्ले
  • विश्वसनीय प्रदर्शन
  • किफायती कीमत
  • फ्रंट ड्यूल कैमरा

कमियाँ

  • औसत कैमरा प्रदर्शन
  • USB टाइप-C

8. Vivo V9

विवो द्वारा पेश किये गये थोडा ज्यादा कीमत वाले लेकिन अच्छे स्पेसिफिकेशन युक्त Vivo V9 भी इस सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब होता है। सामने की तरफ आपको 6.3-इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट दिया गया है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज विकल्प के साथ आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हो।

Vivo V9 में आपको नवीनतम एंड्राइड आधारित FunTouch 4.0 OS दिया जाता है जिसके अलावा पीछे की तरफ 16MP+5MP का ड्यूल रियर कैमरा भी मिलता है जो 4K विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलती है। सेल्फी के लिए 24MP का AI ब्यूटी फीचर वाला फ्रंट फेसिंग कैमरा तथा 3260mAh की बैटरी भी दी गयी है।

खूबियाँ

  • बेहतरीन डिजाईन
  • अच्छा डिस्प्ले
  • बेहतर सेल्फी कैमरा
  • माइक्रोSD कार्ड स्लॉट

कमियाँ

  • फ़ास्ट चार्जिंग का ना होना
  • थोडा ज्यादा कीमत

Mi A2 के कुछ बेहतरीन विकल्प जिन पर आप विचार कर सकते है

उपरोक्त बताये गये सभी स्मार्टफोन शाओमी की नवीनतम डिवाइस Mi A2 के बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते है. हम जानते है की कुछ फोन यहाँ पर आपको कीमत के हिसाब से या स्पेसिफिकेशन के हिसाब से सही नहीं लगेंगे लेकिन हर डिवाइस की अपनी अलग खासियत है जो उनकी इस सूची में जगह सुनिश्चित करती है. हम आगे भी इस सूची को अपडेट करते रहेंगे. इसी तरफ की नयी टेक न्यूज़ के लिए बने रहिये हमारे साथ!!!

पूरी सूची:

प्रोडक्ट का नाम कीमत उपलब्धता
Nokia 7 Plus 24,315 Tata Cliq
Moto G6 Plus 17,999
Honor Play 19,999 Amazon
Redmi Note 5 Pro 15,700 Tata Cliq
Asus Zenfone Max Pro M1 14,999 Flipkart
Huawei Nova 3i 20,990 Amazon
Vivo V9 19,600 Tata Cliq

 

Related Articles

ImageApple के डायनामिक आइलैंड जैसे सेटअप के साथ 7 मार्च को लॉन्च होगा Realme C55

Realme C55 को अभी हाल ही में ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा गया था, जिसके बाद से फोन की चर्चा तेज़ हो गयी थी। अब खबर मिली है, कि यह नवीनतम स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। दरअसल, Realme की इंडोनेशियाई शाखा ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रोमो पेज के माध्यम से फोन के लॉन्च …

Imageशाओमी के अपकमिंग 10 स्मार्टफोन जो होंगे साल 2019 में लांच

शाओमी ने 2010 में अपनी शुरुआत एक ऐसी सॉफ्टवेयर कंपनी के रूप में की थी जो एंड्राइड आधारित MIUI कस्टम ROM को बढ़ावा देती थी और 1 साल बाद ही कंपनी ने Xiaomi Mi 1 स्मार्टफोन को लांच कर दिया था। अगले कुछ सालो में कंपनी ने रफ़्तार पकड़ी और चीन में काफी बेतार मार्किट …

Imageआगामी जून महीने में लांच होने वाले कुछ बेस्ट स्मार्टफोन: पूरी लिस्ट

हमेशा की तरह आने वाले महीने में पिछले महीने की ही तरह कुछ नए और बेहतरीन स्मार्टफोन भारत में दस्तक देने के लिए तैयार है जिसमे इस महीने का मुख्य आकर्षण हो सकती है Honor 20-सीरीज या Zenfone 6। फ्लैगशिप ग्रेड के साथ यहाँ कुछ बजट डिवाइस भी पेश की जाएँगी। कुछ डिवाइसों के टीज़र …

ImageAdobe Photoshop Alternatives: ये है 5 फोटोशॉप के बेहतरीन विकल्प

फोटो एडिटिंग की जब भी बात करें, Adobe Photoshop का नाम सबसे पहले ही लिया जाता है। स्मार्टफोन वर्ज़न के मुकाबले इसका PC वर्ज़न काफी उपयोगी और पावरफुल है, जिसके साथ आप किसी भी फोटो में काफी सुधार कर सकते हैं। हालांकि फिर भी कीमत, कम्पैटिबिलिटी या अपनी अपनी पसंद के कारण कुछ लोगों को …

Image5 स्मार्टफोन विकल्प, जिनके साथ आप बना सकते हैं बेहतरीन Instagram reel

आज के समय किसी भी काम से फ़ोन उठाओ, जाने-अनजाने हम रील स्क्रॉल करने तक पहुँच ही जाते हैं और थोड़ी भी दिलचस्प रील दिखे तो उसे कई बार देखते हैं और शेयर भी करते हैं। Instagram पर स्क्रॉलिंग के दौरान कुछ रील्स ऐसी ज़रूर दिखती हैं, जिन्हें देखकर खुद भी Instagram reel बनाने का …

Discuss

Be the first to leave a comment.