Lumiford ने किया Max N60 वायरलेस इयरफोन लांच, मिलेगा 20 घंटे का बैटरी बैकअप

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Lumiford ने आज इंडियन मार्किट में नैकबैंड स्टाइल के अपने Max N60 वायरलेस इयरफ़ोनों को लांच कर दिया है। यह इयरफोन सिर्फ 23 ग्राम वजन के साथ आता है जो आपको लगभग 20 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। इसमें आपको IPX5 सर्टिफिकेशन भी मिलता है।

आपको बता दें कि Lumiford ने इससे पहले तीन नए वायर वाले इयरफोन लॉन्च किए थे। इन तीनों इयरफोन का नाम U20, U30 और U40 है। यूजर्स इस जैक के जरिए इयरफोन को टैबलेट, लैपटॉप और मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं।

तो चलिए नज़र डालते है इसके फुल फीचरों पर:

Lumiford Max N60 के फीचर

यह इयरफोन 240mAh की बैटरी के साथ मिलता है जो कंपनी के दावे के अनुसार 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक या टॉकटाइम देने में सक्षम है। यह इयरफोन सिर्फ 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें आपको माइक्रोफोन और कॉल रिसीव करने के अलावा मीडिया कंट्रोल कर लिए डेडिकेटेड बटन्स भी मिलते है।

कंपनी के अनुसार यह इयरफोन आपको बेहतर बेस साउंड के साथ आकर्षक ऑडियो एक्सपीरियंस देंगे। ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट की वजह से यहाँ पर आपको लम्बी कनेक्टिविटी रेंज तो मिलती ही है साथ ही आप इसको एक साथ दो डिवाइसों से भी कनेक्ट कर सकते है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो यह इयरफोन एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम समेत HSP, HFP, AVRCP, A2DP स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यूजर्स को इस इयरफोन के साथ एक चार्जिंग केबल और दो इयरबड्स का पैक मिलेगा।

Lumiford MAX N60 इयरफोन की कीमत

कंपनी ने MAX N60 इयरफोन की कीमत 1,799 रुपये रखी है। इस इयरफोन को ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

ImageLumiford ने लांच किया XP70 वायरलेस इयरफोन, कीमत सिर्फ 2,599 रुपए

इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Lumiford ने आज इंडियन मार्किट में नैकबैंड स्टाइल के अपने XP70 वायरलेस इयरफ़ोनों को लांच कर दिया है। यह इयरफोन स्लीक डिजाईन एंड मैग्नेटिक कंट्रोल के साथ आता है जो आपको लगभग 10 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। आपको बता दें कि Lumiford ने इससे पहले नए वायरलेस इयरफोन को …

ImageLumiford U60 और U50 हुए बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ लांच, जाने कीमत और फीचर

Lumiford ने इंडियन मार्किट में बेस्ट इन क्लास फीचर वाले 2 वायर्ड इयरफोन U50 और U60 को लांच कर दिया है। इनमें बेहतर साउंड क्वॉलिटी के साथ ही पैसिव नॉइज़ कैंसलेशन होने का दावा किया गया है। कंपनी ने युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए इस तरह के ईयरफोन लॉन्च किए हैं, जिनमे लम्बी …

ImageSennheiser CX 350BT और CX 150BT वायरलेस इयरफोन हुए इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

जर्मन ऑडियो कंपनी Sennheiser ने आज इंडियन मार्किट में अपने 2 वायरलेस इयरफोन को लांच कर दिया है। कंपनी ने Sennheiser CX 250BT और CX 150BT इन-इयर वायरलेस इयरफ़ोनों को पेश किया है। इस दोनों ही इयरफ़ोनों की खासियत है इनका 10 घंटे का बैटरी बैकअप और डेडिकेटेड वौइस अस्सिस्टेंट बटन। दोनों ही इयरफ़ोनों को …

ImageSamsung Level U2 स्टीरियो हेडफोन हुए 18 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ लांच, जाने कीमत और फीचर

Samsung ने अपने नैक-बैंड स्टाइल वाले वायरलेस ब्लूटूथ इयरफोन Level U के अपग्रेड मॉडल यानि Level U2 को इंडिया में लांच कर दिया है। यह नैकबैंड पिछले साल ग्लोबली लांच किया गया था और अब यह इंडियन मार्किट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Samsung Level U2 की कीमत और उपलब्धता सैमसंग ने Level U2 …

Discuss

Be the first to leave a comment.