LG W41 सीरीज हुई मीडियाटेक हेलिओ G35 चिपसेट के साथ हुई लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

LG India ने आज किफायती कीमत में इंडियन मार्किट में अपने 3 नए स्मार्टफोन W41, W41+ और W41 Pro को लांच कर दिया है। इन तीनो फ़ोनों को इंडियन मार्किट को ध्यान में रख कर ही लांच किया गया है जिनकी शुरूआती कीमत 13,490 रुपए रखी गयी है। ये सीरीज फरवरी से ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी तो चलिए नज़र डालते है इन लेटेस्ट LG W-सीरीज के स्मार्टफोनों पर:

LG W41, W41+ और W41 Pro की कीमत और उपलब्धता

LG W41, W41+ और W41 Pro को Magic Blue, Laser Blue कलर विकल्प के साथ क्रमश: 13,490 रुपए, 14,490 रुपए और 15,490 रुपए की कीमत के साथ लांच किया गया है। ये तीनो ही स्मार्टफोन फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

LG W41 के फीचर

कंपनी की इस एंट्री-लेवल डिवाइस LG W41 में आपको सामने की तरफ 6.55-इंच की HD+ पंच होल डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ MediaTek Helio G35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस, 5MP मैक्रो लेंस तथा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है जिसमे PDAF और LED फ़्लैश का सपोर्ट भी मिलता है। सामने नौच के अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा है जो AI फेस अनलॉक का भी काम करता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में, ड्यूल सिम, एंड्राइड 10 OS, ड्यूल 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ, GPS+GLONASS, टाइप C पोर्ट की सुविधा भी दी गयी है।

LG W41+ के फीचर

कंपनी की इस एंट्री-लेवल डिवाइस LG W41+ में आपको सामने की तरफ 6.55-इंच की HD+ पंच होल डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ MediaTek Helio G35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस, 5MP मैक्रो लेंस तथा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है जिसमे PDAF और LED फ़्लैश का सपोर्ट भी मिलता है। सामने नौच के अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा है जो AI फेस अनलॉक का भी काम करता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में, ड्यूल सिम, एंड्राइड 10 OS, ड्यूल 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ, GPS+GLONASS, टाइप C पोर्ट की सुविधा भी दी गयी है।

LG W41 Pro के फीचर

W-सीरीज के टॉप मॉडल LG W41 Pro में आपको सामने की तरफ 6.55-इंच की HD+ IPS पंच होल डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ 2GHz ओक्टा-कोर MediaTek Helio G35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है जिसको आप 512GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस, 5MP मैक्रो लेंस तथा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है जिसमे PDAF और LED फ़्लैश का सपोर्ट भी मिलता है। सामने नौच के अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा है जो AI फेस अनलॉक का भी काम करता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में, ड्यूल सिम, एंड्राइड पाई OS, ड्यूल 4G VoLTE, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm आडियो जैक, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ 4.2, GPS+GLONASS, माइक्रो USB की सुविधा भी दी गयी है। LG W30 में 4000mAh की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

LG W41, LG W41+ और LG W41 Pro की स्पेसिफिकेशन

मॉडल LG W41 LG W41+ LG W41 Pro
डिस्प्ले 6.52-इंच, 1512 x 720, 20:9, नौच-फुलविज़न डिस्प्ले 6.52-इंच, 1512 x 720, 20:9, IPS डॉट-फुलविज़न डिस्प्ले 6.52-इंच, 1512 x 720, 20:9, नौच-फुलविज़न डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.0 GHz, ओक्टा-कोर MediaTek Helio G35 2.0 GHz, ओक्टा-कोर MediaTek Helio G35 2.0 GHz, ओक्टा-कोर MediaTek Helio G35
रैम 4GB 4GB 60GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB, हाइब्रिड कार्ड स्लॉट 128GB, हाइब्रिड कार्ड स्लॉट 128GB, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 एंड्राइड 10 एंड्राइड 10
रियर कैमरा 48MP + 8MP + 5MP + 2MP 48MP + 8MP + 5MP + 2MP 48MP + 8MP + 5MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 8MP 8MP 8MP
अन्य 4G ड्यूल VoLTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS+GLONASS, फिंगरप्रिंट सेंसर 4G ड्यूल VoLTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS+GLONASS, 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर 4G ड्यूल VoLTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS+GLONASS, 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 5000mAh 5000mAh 5000mAh
कीमत 13,490 रुपए 14,490 रुपए 15,490 रुपए

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

ImageLG W11, W31 और W31+ हुए मीडियाटेक चिपसेट के साथ इंडिया में लांच

LG India ने आज किफायती कीमत में इंडियन मार्किट में अपने 3 नए स्मार्टफोन W11, W31 और W31+ को लांच कर दिया है। इन तीनो फ़ोनों को इंडियन मार्किट को ध्यान में रख कर ही लांच किया गया है जिनकी शुरूआती कीमत 9,490 रुपए रखी गयी है। ये सीरीज नवम्बर को Amazon India पर बिक्री …

ImageLG W10, W30 और W30 Pro इंडिया में आज हुए लांच: कीमत 8,999 रुपए से शुरू

LG India ने आज किफायती कीमत में इंडियन मार्किट में अपने 3 नए स्मार्टफोन W10, W30 और W30 Pro को लांच कर दिया है। इन तीनो फ़ोनों को इंडियन मार्किट को ध्यान में रख कर ही लांच किया गया है जिनकी शुरूआती कीमत 8,999 रुपए रखी गयी है। ये सीरीज 3-जुलाई को Amazon India पर …

ImageRealme Narzo 30 सीरीज हुई मीडियाटेक चिपसेट और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

काफी दिनों से चर्चा में बने रहने के बाद आज कंपनी ने Realme Narzo 30 सीरीज को पेश कर दिया है। Realme 30 Pro और Realme 30A के तौर पर कंपनी ने काफी किफायती कीमत पर 5G कनेक्टिविटी को पेश किया है। कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ Realme Buds Air 2 को भी पेश किया है। तो …

ImagePoco M2 Reloaded हुआ मीडियाटेक हेलिओ G80 चिपसेट और क्वैड कैमरा के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Poco ने आज इंडिया में ट्विटर के माध्यम से Poco M2 reloaded को लांच कर दिया है कंपनी ने ट्वीट के जरिए डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और कीमत को शेयर किया है। यह डिवाइस हाल ही में लांच किए गए तो पोको M2 जैसा ही है इसमें सिर्फ आपको एक कम रैम वाला मॉडल मिलता है। …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products