LG K62, LG K52 और LG K42 तीन नए स्मार्टफोन हुए क्वैड कैमरा के साथ लांच, जाने स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

LG ने आज यूरोप में अपने 3 नए स्मार्टफोन K62, K52 और K42 को लांच कर दिया है। इन तीनो फ़ोनों को क्वैड कैमरा के साथ लांच किया गया है। सामने की तरफ तीनो ही डिवाइस आपको पंच होल कटआउट के साथ मिलती है। तो चलिए नज़र डालते है इन लेटेस्ट LG K-सीरीज के स्मार्टफोनों पर:

यह भी पढ़िएसाल 2020 में 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले बेस्ट स्मार्टफोन

LG K62, LG K52 और LG K42 की कीमत और उपलब्धता

तीनो स्मार्टफोन LG K62, K52, K42 यूरोप में अगले महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे और इसके बाद एशिया, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व के मुख्य बाज़ारों में बिक्री होगी। LG K62 को व्हाइट और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और LG K52 को व्हाइट, ब्लू और रेड शेड्स में पेश किया गया है। अभी के लिए डिवाइसों की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

LG K42 के फीचर

कंपनी की इस एंट्री-लेवल डिवाइस LG K42 में आपको सामने की तरफ 6.6-इंच की HD+ पंच होल डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ MediaTek Helio P22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 3GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP का प्राइमरी सेंसर तथा 5MP के अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का ही डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सामने नौच के अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा है जो AI फेस अनलॉक का भी काम करता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में, ड्यूल सिम, एंड्राइड 10 OS, ड्यूल 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5.0, GPS+GLONASS, USB टाइप C की सुविधा भी दी गयी है।

LG K52 के फीचर

कंपनी की इस लेटेस्ट डिवाइस LG K52 में आपको सामने की तरफ 6.6-इंच की HD+ IPS फुलविज़न डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ MediaTek Helio P35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है जिसको आप 2TB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस तथा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है जिसमे PDAF और LED फ़्लैश का सपोर्ट भी मिलता है। सामने पंच होल के अंदर 13MP का सेल्फी कैमरा है जो AI फेस अनलॉक का भी काम करता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में, ड्यूल सिम, एंड्राइड 10 OS, ड्यूल 4G VoLTE, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm आडियो जैक, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5, GPS+GLONASS, USB टाइप C की सुविधा भी दी गयी है। LG K52 में 4000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है।

LG K62 के फीचर

K-सीरीज के टॉप मॉडल LG K62 में आपको सामने की तरफ 6.6-इंच की FHD+ IPS पंच होल डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ 2.3GHz ओक्टा-कोर MediaTek Helio P35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है जिसको आप 2TB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस तथा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है जिसमे PDAF और LED फ़्लैश का सपोर्ट भी मिलता है। सामने नौच के अंदर 28MP का सेल्फी कैमरा है जो AI फेस अनलॉक का भी काम करता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में, ड्यूल सिम, एंड्राइड 10 OS, ड्यूल 4G VoLTE, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm आडियो जैक, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5, GPS+GLONASS, USB टाइप C की सुविधा भी दी गयी है। K62 में 4000mAh की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

LG K62, LG K52 और LG K42 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल LG K62 LG K52 LG K42
डिस्प्ले 6.6-इंच, FHD+, 20:9, नौच-फुलविज़न डिस्प्ले 6.6-इंच, HD+, 20:9, नौच-फुलविज़न डिस्प्ले 6.6-इंच, HD+, 20:9, नौच-फुलविज़न डिस्प्ले
प्रोसेसर MediaTek Helio P22 MediaTek Helio P35 MediaTek Helio P35
रैम 3GB 4GB 4GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB, हाइब्रिड कार्ड स्लॉट 32GB/64GB,हाइब्रिड कार्ड स्लॉट 128GB, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 एंड्राइड 10 एंड्राइड 10
रियर कैमरा 48MP + 5MP + 2MP + 2MP 48MP + 5MP + 2MP + 2MP 13MP + 5MP + 2MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 8MP 13MP 16MP
अन्य 4G ड्यूल VoLTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, GPS+GLONASS, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर 4G ड्यूल VoLTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, GPS+GLONASS, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर 4G ड्यूल VoLTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, GPS+GLONASS, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 4000mAh 4000mAh 4000mAh
कीमत

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageLG W10, W30 और W30 Pro इंडिया में आज हुए लांच: कीमत 8,999 रुपए से शुरू

LG India ने आज किफायती कीमत में इंडियन मार्किट में अपने 3 नए स्मार्टफोन W10, W30 और W30 Pro को लांच कर दिया है। इन तीनो फ़ोनों को इंडियन मार्किट को ध्यान में रख कर ही लांच किया गया है जिनकी शुरूआती कीमत 8,999 रुपए रखी गयी है। ये सीरीज 3-जुलाई को Amazon India पर …

ImageLG W11, W31 और W31+ हुए मीडियाटेक चिपसेट के साथ इंडिया में लांच

LG India ने आज किफायती कीमत में इंडियन मार्किट में अपने 3 नए स्मार्टफोन W11, W31 और W31+ को लांच कर दिया है। इन तीनो फ़ोनों को इंडियन मार्किट को ध्यान में रख कर ही लांच किया गया है जिनकी शुरूआती कीमत 9,490 रुपए रखी गयी है। ये सीरीज नवम्बर को Amazon India पर बिक्री …

ImageOppo Reno5 Pro 5G और Reno5 5G हुए 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट और क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo ने आज कंपनी ने 5G कनेक्टिविटी के साथ Reno सीरीज के 2 स्मार्टफोन Oppo Reno5 5G और Reno5 5G Pro को लांच कर दिया है। दोनों फ़ोनों को एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर के साथ पेश किया है। 64MP क्वैड कैमरा के साथ यहाँ पर दोनों फ़ोनों में 65W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। तो …

ImageRealme 7, Realme 7 Pro हुए 64MP क्वैड कैमरा और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

इसी साल मार्च महीने में कंपनी ने Realme 6 सीरीज के साथ मार्किट में 64MP क्वैड कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन लांच किया था और इसी क्रम में कंपनी ने आज इस सीरीज के अपग्रेड मॉडल Realme 7 Pro 65W सुपरफ़ास्ट चार्जिंग और Realme 7 को 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 64MP क्वैड कैमरा सेटअप के …

Discuss

Be the first to leave a comment.