Lenovo K6 Enjoy हुआ 6.22-इंच वाटर-ड्राप डिस्प्ले और Helio P22 चिपसेट के साथ लांच

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

साल 2016 के बाद कंपनी ने अपने Lenovo K6-सीरीज के तहत एक नए मोड़-रेंज स्मार्टफोन Lenovo K6 enjoy को लांच कर दिया है। K-सीरीज फ़ोन में आपको Z5s के जैसा ही डिजाईन देखने को मिलता है। सामने की तरफ वाटरड्राप नौच और पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

यह भी पढ़िए: WhatsApp पर आया मेसेज सच है या अफवाह: अब जाने इस सिर्फ एक नंबर से

Lenovo K6 Enjoy की कीमत

Lenovo K6 Enjoy को चीन में लांच किया गया है जहाँ पर इसकी कीमत 1,398 युआन तय की गयी है जो लगभग 14,399 रुपए होती है। यह डिवाइस ब्लू और ब्लैक क्लोर वरिएन्त में पेश किया गया है जो कल से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा।

Lenovo K6 Enjoy के फीचर

फीचर की बात करे तो Lenovo K6 Enjoy में सामने की तरफ 6.2-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली वाटरड्राप नौच डिस्प्ले गयी है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी 89% तक मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर Helio P22 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प के साथ इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ आप माइक्रोSD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा भी सकते है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 12MP (प्राइमरी) + 5MP (डेप्थ) + 8MP (टेलीफ़ोटो) का LED फ़्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए आपको 8MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है। कैमरे में आपको PDAF, नाईट मोड, कैमरा स्कैन मोड, HDR, प्रोफेशनल मोड, पैनोरमिक फोटो जैसे फीचर के साथ 1080p विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी गयी है।

अन्य स्पेसिफिकेशन के लिए यहाँ 3,300mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है लेकिन टाइप-C पोर्ट का दिया जाना काफी अच्छा है। सॉफ्टवेयर के रूप में एंड्राइड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर, हाइब्रिड सिम स्लॉट, 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ के साथ 3.5mm ऑडियो जैक के फीचर भी शामिल किये गये है।

Lenovo K6 Enjoy के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Lenovo K6 Enjoy
डिस्प्ले 6.22-इंच HD+ LCD डिस्प्ले, 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले
प्रोसेसर Helio P22 चिपसेट
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई
रियर कैमरा 12MP+5MP+8MP
सेल्फी कैमरा 8MP
बैटरी 3,300mAh, USB टाइप-C
अन्य  ड्यूल-सिम, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.1, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत 1,398 युआन (14,399 रुपए लगभग)

 

Related Articles

ImageInfinix Note 40 Pro सीरीज़ में है Apple MagSafe जैसी चार्जिंग तकनीक, इस कीमत पर हुई भारत में लॉन्च

Infinix का नया फ़ोन Infinix Note 40 Pro और Infinix Note 40 Pro+ भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं। खबरों के अनुसार कंपनी इस फ़ोन में MagCharge तकनीक का इस्तेमाल कर रही है, ये बिलकुल Apple के MagSafe जैसी ही है। इस Infinix Note 40 Pro सीरीज़ के दोनों फोनों के बीच सिर्फ बैटरी …

ImageLenovo Z6 Pro के लांच से पहले स्पेसिफिकेशन आई सामने: कंपनी के वीपी ने की पुष्ठी

Lenovo Z6 Pro कल चीन में लांच होने के लिए पूरी तरह तैयार है। डिवाइस के लांच से एक दिन पहले ही Lenovo के वाईस प्रेसिडेंट Chang Cheng ने Z6 Pro से जुडी कुछ स्पेसिफिकेशन शेयर की है जो साफ़ करती है की यह एक फ्लैगशिप ग्रेड डिवाइस होगी। इसके अलावा Weibo पर आधिकारिक पेज पर …

ImageLenovo Tab P11 हुआ इंडिया में 11 इंच 2K डिस्प्ले और डॉल्बी अट्मोस के साथ लांच, जाने फीचर

साल की शुरुआत में Lenovo Tab 11 Pro को लांच करने के बाद आज लेनोवो नें इंडियन मार्किट में Lenovo Tab P11 को लांच कर दिया है। टैबलेट को मार्किट में एलुमिनियम बॉडी और ड्यूल टोन फिनिश के साथ पेश किया है। साथ ही इसके साथ आपको कीबोर्ड और स्टाइलस का सपोर्ट भी दिया गया …

ImageOppo A1k हुआ 6.1-इंच डिस्प्ले और Helio P22 चिपसेट के साथ हुआ लांच: जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Oppo ने हाल ही में भारतीय बाजारों में 9,990 रुपए की कीमत में Oppo A5s को लांच किया था। इसी के साथ रिपोर्ट्स आई थी की कंपनी Oppo A1k को भी जल्द लांच करने वाली है। इसके चलते हुए Oppo ने रूस में आज Oppo A1k को लांच कर दिया है। यहाँ पर आपको Helio …

ImageHUAWEI Enjoy 10S इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Enjoy 10 Plus और Enjoy 10 के बाद हुवावे ने अपनी Enjoy-सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Enjoy 10S को लांच कर दिया है। यह डिवाइस अभी के लिए चीन में लांच की गयी है जिसमे सामने वाटर-ड्राप नौच, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है तो चलिए डिवाइस के फीचरों …

Discuss

Be the first to leave a comment.