Jio लाया चॉकलेट ऑफर , पायें 1GB फ्री 4G डाटा; जाने पूरी प्रक्रिया

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Reliance Jio को इस महीने 2 साल पुरे हो गये है और इन 2 सालों में Jio ने अब तक टेलिकॉम सेक्टर की तस्वीर बदल दी है। कंपनी ने फ्री डाटा और काफी किफायती कीमत वाले प्लान पेश करके अन्य सभी कंपनियों को भी अपने पैक की कीमत कम करके यूजर के लाभ को काफी बढ़ा दिया।

2 साल पुरे होने के मौके पर जिओ ने अपने यूजर के लिए एक ख़ास ऑफर पेश किया है जिसमे आपको Dairy Milk Chocolate के साथ 1GB 4G डाटा फ्री दिया जायेगा। जिओ यूजर को इसका लाभ उठाने के लिए सिर्फ डेरी मिल्क चॉकलेट को खरीदना होगा जिसके कीमत 5 रुपए से 100 रुपए के बीच हो सकती है। इसके अलावा यह ऑफर Cadbury Dairy Milk Lickables के अलावा Dairy Milk Almond पर भी लागू होता है।

तो चलिए जानते की जिओ द्वारा मुफ्त दिए जा रहे इस डाटा को हम कैसे प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़िए: Reliance Jio Giga Fiber, GigaTV, और स्मार्ट-होम से जुडी हर बात यहाँ जाने

कैसे प्राप्त करे जिओ का 1GB फ्री 4G डाटा ?

चरण 1: सबसे पहले आपको अपने लिए एक Dairy Milk Chocolate को खरीदना होगा जिसकी कीमत 5 रुपए से 100 रुपए के मध्य हो सकती है।

चरण 2: अब अपने स्मार्टफोन में My Jio एप्लीकेशन को ओपन करे।

चरण 3: My Jio एप्लीकेशन पर फ्री-डाटा ऑफर का बैनर लाइव हो चूका है। अब आप जैसे ही एप्लीकेशन पर बैनर को क्लिक करते है तो एक अन्य पेज ओपन हो जाता है।

चरण 4: अब नए ओपन हुए पेज पर Participate Now पर क्लिक करे अब आपकी डिवाइस के कैमरा एप्लीकेशन द्वारा चॉकलेट के रैपर पर बने बार-कोड को स्कैन करना होगा।

चरण 5: बार कोड को स्कैन करते ही आपके अकाउंट में 1GB फ्री डाटा उपलब्ध हो जायेगा जिसको आप My Plans विकल्प के तहत चेक भी कर सकते है।

प्राप्त हुए डाटा की वैलिडिटी आपके एक्टिव प्लान के अनुसार निर्धारित होगी। प्राप्त हुए डाटा को आप खुद इस्तेमाल करने के साथ-साथ किसी और जिओ यूजर को भी ट्रान्सफर कर सकते है। यह ऑफर इस महीने के अंत तक वैध है।

नोट: एक अकाउंट पर एक बार ही इस फ्री डाटा का लाभ उठाया जा सकता है। बार कोड को स्कैन करने पर डाटा नहीं मिलता है तो कम्पनी के अनुसार यह 5 से 7 दिन में उपलब्ध हो जायेगा। अपडेट My Jio एप्लीकेशन में कंपनी की तरफ से एक विकल्प भी दिया गया है जिसमे आप यह डाटा प्रथम फाउंडेशन को भी दान कर सकते है यह संस्था गरीब बच्चों की अच्छी सिक्षा के लिए कार्यरत है।

यह भी पढ़िए: रिलायंस का नया धमाका Jio Phone 2 किया लांच; जाने इसकी खूबियाँ

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageJio ने पेश किया नया 2020 Happy New Year ऑफर; मिलेगी 1 साल के लिए अनलिमिटेड सर्विस

जिओ ने टेलिकॉम सेक्टर में जब से कदम रखा है तभी से काफी ज्यादा मुकाबले का माहोल बना हुआ है। चाहे बात हो फ्री सर्विस की, चाहे डाटा प्राइस की सभी में बहुत ही ज्यादा कटौती देखने को मिली थी। इसके साथ साल के अंत में IUC चार्ज की वजह से टेलिकॉम सेक्टर में कुछ …

ImageReliance JioFiber Broadband हुआ कमर्शियली लांच: जाने प्लान, लांच ऑफर और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

JioFIber ब्रॉडबैंड इंडिया में आधिकारिक रूप से उपलब्ध है जिसमे आपको हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड इन्टरनेट (100Mbps से लेकर 1Gbps) मिलता है। Reliance ने इसके साथ आपको फ्री HD TV सेट या फ्री 4K TV और फ्री 4K सेट-टॉप बॉक्स देने का भी ऑफर पेश किया है। अभी तक कंपनी ने प्लान्स से जुडी कोई जानकरी सामने …

ImageAirtel के इन सभी प्लानों के साथ मिल रहा है फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन, चुनें अपना प्लान

OTT के बढ़ते चलन को देखते हुए, Jio और Vodafone की तरह, अब Airtel भी अपने पोस्टपेड प्लानों के साथ फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है। ये फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन कुछ चुनिंदा प्लानों के साथ मिलेगा, जिसके साथ इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई-स्पीड 4G डाटा और मैसेज भी शामिल होंगे। आइये आपको बताते हैं कि …

ImageVodafone Idea यूज़र्स की हुई मौज ! इन सभी प्लानों के साथ कंपनी दे रही 75GB डाटा फ्री

Jio और Airtel के बाद Vodafone Idea (Vi) के ही भारत में सबसे अधिक यूज़र हैं और इन्हीं उपयोगकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए कंपनी ने कुछ प्लानों के साथ 75GB डाटा मुफ्त देने की घोषणा की है। हालांकि ये ऑफर एक सीमित समय के लिए है, जो 15 सितम्बर 2022 को ख़त्म …

Discuss

Be the first to leave a comment.