iQOO 7 हुआ 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

जैसा की पहले से ही टीज़ किया जा रहा था iQOO ने चीन में अपमे iQOO 7 को लांच कर दिया है।  यह पीछे साल पेश किये गये IQOO 5 का ही एक अपग्रेड वर्जन है। लांच इवेंट का ख़ास आकर्षण 120W फ़ास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट रही है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइसों के फीचरों पर:

iQOO 7 के फीचर

iQOO 7 में 6.62 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.40 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

फोन स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे Adreno 660 GPU के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज ऑप्शन्स में 128GB/256GB UFS 3.1 और 8GB/12GB LPDDR5 रैम मिल रहे हैं। फोन में आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कैमरा स्पेसिफिकेशन देखे तो यहाँ पर आपको 48MP के प्राइमरी लेंस के साथ 13MP + 13MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है जो सुपर-नाईट मोड, पोर्ट्रेट मोड, AR स्टीकर, AI मेकअप जैसे फीचरों से युक्त है। इसके अलावा फोन में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

सबसे ख़ास यहाँ पर आपको 4000mAh की बैटरी के साथ 120W अल्ट्रा फ़ास्ट फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यहाँ पर 5G कनेक्टिविटी के अलावा USB टाइप C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, GPS/GLONASS का भी सपोर्ट मिलता है।

iQOO 7 की कीमत और उपलब्धता

iQOO 5 Pro की कीमत

  • 8 GB रैम + 128GB स्टोरेज – 3,798 युआन (लगभग Rs 43,000)
  • 12 GB रैम + 256GB स्टोरेज – 4,198 युआन (लगभग Rs 47,400)

फोन को Blackland, Latent Blue और White कलर में पेश किया गया है। डिवाइस चीन में बिक्री के लिए 15 जनवरी से से उपलब्ध होगी।

Related Articles

Imageनहीं हो रहा एंड्रॉइड फ़ोन चार्ज? – इन 5 ट्रिक्स से बन सकता है आपका काम

कई बार ऐसा हो जाता है कि हमारा एंड्रॉइड फ़ोन चार्ज होना अचानक बंद हो जाता है। ख़ासतौर से यदि थोड़ा पुराना है तो। इसके लिए चिंता मत करें। इस समस्या का हल निकाला जा सकता है! एंड्रॉइड फोनों के साथ ये एक आम समस्या है। लेकिन ऐसा होता क्यों है, कि फ़ोन अचानक चार्जिंग …

ImageiQOO 5 Pro हुआ 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

जैसा की पहले से ही टीज़ किया जा रहा था iQOO ने चीन में अपनी iQOO 5 सीरीज को लांच कर दिया है। सीरीज के तहत iQOO 5 और iQOO 5 Pro को पेश किया गया है जो iQOO 3 सीरीज का अपग्रेड वर्जन है। लांच इवेंट का ख़ास आकर्षण 120W फ़ास्ट चार्जिंग रही है …

ImageiQOO 7 Legend होगा 120Hz AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 888 के साथ जल्द लांच

QOO ने लगभग एक साल पहले इंडिया में अपनी iQOO 3 डिवाइस को लांच किया था। अब ताज़ा सामने आई लीक के अनुसार कंपनी जल्द ही दो नयी डिवाइसों को पेश करने वाली है। iQOO 5 Neo के लांच से जुडी कुछजानकारी तो पहले ही सामने आ चुकी थी लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही …

ImageRealme GT 5G हुआ स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme ने साल 2021 के अपने पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 5G को आज ग्लोबल मार्किट के लिए लांच कर दिया है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले, 64MP ट्रिपल कैमरा और 65W की सुपर फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर देखने को मिलते है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइसों के फीचरों और कीमत …

ImageRealme GT 5G हुआ स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme ने साल 2021 के अपने पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 5G को लांच कर दिया है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट, sAMOLED डिस्प्ले, 64MP ट्रिपल कैमरा और 65W की सुपर फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर देखने को मिलते है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइसों के फीचरों और कीमत पर: Realme GT 5G के …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products