भारत में iQOO 13 अब जल्दी ही लॉन्च किया जा सकता है और ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं, क्योंकि कंपनी ने खुद अपने आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट से इस बात की पुष्टि कर दी है। iQOO India की पोस्ट में साफ़ लिखा है कि कंपनी अपने प्रीमियम पार्टनर BMW मोटर्स के साथ मिलकर iQOO 13 को भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon पर लॉन्च करने वाली है।
iQOO 13 Qualcomm के नए Snapdragon 8 Elite चिप के साथ आएगा और केवल यही नहीं है जो इस नए फ्लैगशिप के साथ भारतीय बाज़ार में आने वाला है, बल्कि आज (4 नवंबर) को Realme GT 7 Pro ने भी इस नए प्रोसेसर के साथ भारतीय बाज़ार में दस्तक दे दी है। iQOO 12 की सफलता के बाद लोगों को iQOO 13 से काफी ऊँचीं उम्मीदें हैं और कंपनी ने कई दमदार फीचरों के साथ इन्हें पूरा करने की कोशिश भी की है।
ये पढ़ें: Nothing Phone (2a) Plus Community Edition: जानें इस चमकदार फोन की अनोखी विशेषताएँ
iQOO 13 स्पेसिफिकेशन
iQOO 13 में 6.82-इंच की 2K LTPO 2.0 OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR सपोर्ट, DCI-P3 कलर गैमट, 1800 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आएगी। इसमें गेमिंग परफॉरमेंस को बूस्ट करने के लिए Q2 गेमिंग चिप, 16GB तक की LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज भी है। साथ ही फ़ोन का कैमरा सेटअप भी इसकी ख़ास बात है। इसमें आपको 50MP का प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर “एनर्जी हेलो” LED दी गई है जो 12 रंगों के कॉम्बिनेशन में जलती है। सुरक्षा के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68 और IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग है।
वहीँ पूरा दिन साथ देने के लिए इसमें बड़ी 6150mAh बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।