Infinix हॉट S3 रिव्यु: भरोसेमंद और गुड लुकिंग

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

इंफिनिक्स ने अपना सेल्फी-केंद्रित फोन, हॉट एस3 भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसमें 18:9 डिस्प्ले, 20MP सेल्फी कैमरा, एंड्रॉइड ओरेओ-आधारित सॉफ्टवेयर और 4000mAh बैटरी जैसी कई आकर्षक विशेषताएँ हैं। 8999 रुपए की किफायती कीमत पर लांच हुए इस फ़ोन में देखने वाली बात यही है की इस कीमत पर इन सभी सुविधाओं को कितनी अच्छी तरह से जोड़ा गया है?

हम पिछले कुछ दिनों से इस फ़ोन का उपयोग कर रहे है और यहाँ हमने इन्फिनिक्स हॉट एस 3 के अनुभव साझा किये है, आइये सबसे पहले फ़ोन की स्पेसिफिकेशन पर डालते है एक नज़र:

Infinix Hot S3 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Infinix Hot S3
डिस्प्ले 5.99- इंच 18:9 (1440×720) HD+ Display, 2.5D Dragontrail Glass
प्रोसेसर 1.4GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 430 प्रोसेसर
रैम 3GB/4GB
आंतरिक स्टोरेज 32GB/64GB (मेमोरी कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाई जा सकती है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0, with XOS 3.0
प्राथमिक कैमरा 13MP कैमरा एलईडी फ़्लैश के साथ
सेकेंडरी कैमरा 20MP सेल्फी कैमरा
बैटरी 4,000mAh
अन्य ड्यूल सिम (नैनो +नैनो ), 4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, Bluetooth, Finger print sensor, USB 2.0, OTG
प्राइस 8,999/10,999 रुपए

 

ख़ूबियाँ

  •  देखने में अच्छा, रखने में आरामदायक
  •  बढ़िया बैटरी बैकअप
  • भरोसेमंद प्रदर्शन
  • एंड्राइड ओरेओ-आधारित सॉफ़्टवेयर
  • समर्पित कार्ड स्लॉट

कमियाँ

  • डिस्प्ले क्वालिटी
  • साउंड क्वालिटी

यह भी पढ़े: Nokia MWC 2018 प्रीव्यू: ये फ़ोन हो सकते है लांच

Infinix Hot S3 का डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी

इंफिनिक्स हॉट एस3 का डिज़ाइन आधुनिक प्रचलन के अनुसार ही दिया गया है और यह अपने वर्ग में काफी अच्छा दिखने वाला फ़ोन है। फ़ोन में 18:9 स्क्रीन रेश्यो दिया गया है लेकिन आप इसको बेज़ेल-लेस्स नहीं बोल सकते है।

Inifnix हॉट एस3 के बैक कवर पर मेटल फिनिश दी गयी है लेकिन यह प्लास्टिक से बना है,जो इस कीमत के फ़ोन के लिए सामान्य बात है। फोन की बैक पर दिया गया रियर कैमरा थोड़ा उभरा हुआ है लेकिन बैक कवर लगाने पर यह सामान्य प्रतीत होने लगता है। फ़ोन में कही भी कोई क्रेक्स या लचीलापन नहीं है।

यह भी पढ़े:6GB रैम, स्नैपड्रगन 835 के साथ HTC U11+ हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

5.7-इंच (18:9) डिस्प्ले का आकार यह सुनिश्चित करता है कि फोन काफी कॉम्पैक्ट और चलाने में आसान है। यह 4000mAh बैटरी वाले फोन होने के बावजूद काफी हल्का महसूस कराता है। रियर पैनल पर दिए गए फ़िंगरप्रिंट सेंसर तथा किनारे पर दिए गए पावर बटन और वॉल्यूम बटन को काफी आसानी से यूज़ किया जा सकता है।

  • इन्फिनिक्स हॉट एस3 हाथ में पकड़ने पर आरामदायक है।
  • बॉक्स में एक सुरक्षात्मक बैक कवर दिया गया है।
  • 18:9 डिस्प्ले दी गयी है लेकिन इसको बेज़ेल-लेस्स डिस्प्ले नहीं कह सकते है। 2.5 डी ग्लास काफी आकर्षक लगता है।
  • रेगुलर यूएसबी पोर्ट फ़ोन के नीचे मौजूद है और ऑडियो जैक शीर्ष पर मौजूद है।
  • सिम ट्रे में 2 सिम कार्ड स्लॉट और एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है।
  • नेविगेशन बटन डिस्प्ले पर ही दिए गए हैं।
  • रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर काफी तेज है। आप अपनी प्रत्येक ऊँगली को एक अलग एप्लीकेशन खोलने के लिए निर्धारित कर सकते है।

Infinix Hot S3 का डिस्प्ले

5.7-इंच की HD+ (1440×720 रेजोलुशन) डिस्प्ले दी गयी है, स्क्रीन पर टेक्स्ट ज्यादा शार्प नहीं है लेकिन मुझे यकीन है कि ज्यादातर लोगों को कोई अंतर नहीं दिखाई देगा।

यह फ़ोन आउटडोर में काफी ब्राइट डिस्प्ले दिखाता है जिस कारण फ़ोन का उपयोग करना आसान हो जाता है। फ़ोन की डिस्प्ले थोड़ा नीले रंग की तरफ को झुकती हुई लगती है जो इस रेंज के फ़ोन में आम बात है। ऑटो ब्राइटनेस हमेशा फ़ोन की ब्राइटनेस को थोड़ा अधिक ही रखता है जिस वजह से आपके लिए मैन्युअल ब्राइटनेस पर निर्भर रहना आसान रहेगा।

  • आप डिस्प्ले सेटिंग्स से कलर तापमान को एडजस्ट नहीं कर सकते हैं, लेकिन फोन में एक नाईट मोड (ब्ल्यूएलइट फिल्टर) दिया गया है जो आंखों के लिए काफी आरामदायक है।
  • कुल मिलाकर डिस्प्ले क्वालिटी औसत स्तर पर सबसे अच्छी है।
  • रंग और कंट्रास्ट ठीक है, लेकिन वाइट -बैलेंस सही नहीं है।
  • कीमत के हिसाब से, डिस्प्ले रेसोलुशन काफी अच्छा महसूस होता है।
  • इन्फिनिक्स हॉट 3 डिस्प्ले पर कोई गोरिल्ला ग्लास नहीं है लेकिन स्क्रीन को ड्रैगन ट्रेल ग्लास द्वारा सुरक्षित किया गया है।

कैमरा प्रदर्शन

यहाँ सबसे ध्यान देने योग्य चीज़ 20MP का सेल्फी कैमरा है। दिन में आउटडोर लाइटिंग में आपको काफी डिटेल्ड- फोटो प्राप्त होती है। वही इंडोर-लाइटिंग में क्वालिटी थोड़ा खराब हो जाती है और थोड़ा अच्छे फोटो लेने के लिए हाथ को काफी स्थिर रखना पड़ता है।

फ्रंट कैमरे के साथ आपको एक ब्राइट ब्रॉड-फ़्लैश दी गयी है जो पर्याप्त लाइट होने पर भी जलती है। फ़ोन में पोर्ट्रेट मोड भी दिया हुआ है लेकिन इस से ज्यादा उम्मीद लगाना बेकार है। कैमरा इंटरफ़ेस भी उपयोगकर्ता के अनुकूल नहीं है।

13MP रियर कैमरा भी एक औसत प्रदर्शन वाला कैमरा है। आप अच्छी आउटडोर-लाइटिंग में कुछ अच्छे शॉट्स शूट कर सकते हैं लेकिन इंडोर लाइटिंग में कैमरा काफी निराश करता हैं।

  • कैमरा प्रदर्शन इस प्राइस-वर्ग के लिए काफी अनुकूल है इस से ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती।
  • सेल्फी कैमरा आउटडोर लाइटिंग में कुछ अच्छे शॉट्स भी ले सकता है।
  • इंडोर- लाइटिंग में कैमरा हमको थोड़ा निराश करता है।
  • रियर कैमरा का प्रदर्शन औसत है।

Infinix Hot S3 के कैमरा सैम्पल्स

Infinix Hot S3 का प्रदर्शन और सॉफ्टवेयर

हॉट एस3 में स्नैपड्रैगन 430 के साथ 3GB/4GB रैम और 32GB आंतरिक स्टोरेज के विकल्प दिए गए है। रिव्यु के लिए, हमारे पास 32GB स्टोरेज के साथ 3GB रैम संस्करण है जिसमे आपको 23GB स्टोरेज उपयोग के लिए उपलब्ध है।

स्नैपड्रगन 430 अभी भी एक अच्छा किफायती फ़ोन चिपसेट है जो बहुत ज्यादा तेज़ तो नहीं है लेकिन बिना किसी कठिनाई के काम को करने में सक्षम है। दिन-प्रतिदिन उपयोग करने पर फ़ोन काफी सरल है। हमे कोई भी धीमापन  महसूस नहीं हुई। गेम खेलते हुए भी यह फ़ोन अच्छा प्रदर्शन करता रहा थोड़े भारी गेम खेलने पर भी किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं हुई।

यह भी पढ़े:5.7-इंच डिस्प्ले के साथ Tecno Camon i Air हुआ लॉन्च: कीमत और सुविधाएँ

Infinix Hot S3 के बेंचमार्क स्कोर

बेंचमार्क स्टैण्डर्ड  स्कोर
AnTuTu 59056
Geekbench 4 665, 2559
3D Mark Sling Shot Extreme – Open GL ES 3.1 306
3D Mark Sling Shot Extreme – Vulkan 290

 

XOS सॉफ्टवेयर सुविधा के मामले में थोड़ा अच्छा लगता है। फ़ोन में एक एप्प-ड्रावर भी दिया गया है जिसको आप साधारण स्वाइप-अप एक्शन से आसानी से उपयोग कर सकते है। यूजर इंटरफ़ेस में आपको जेस्चर-सपोर्ट भी मिलता है। यहाँ फ़ोन का सबसे अच्छा पहलु एंड्राइड ओरेओ से युक्त होना है। हम वैसे डिज़ाइन इंटरफ़ेस से काफी खुश नहीं है लेकिन ये इंडिविजुअल प्रॉब्लम भी हो सकती है।

  • स्नैपड्रगन 430 से युक्त ये स्मार्टफोन एक समान्य अच्छा प्रदर्शन करता है।
  • दिन-प्रतिदिन उपयोग पर अनुभव काफी सरल रहा है।
  • थोड़ा हैवी गेम्स भी काफी सरलता से खेले गए है।
  •  स्मार्टफोन नवीनतम एंड्राइड ओरेओ पर काम करता है।  फ़ोन यहाँ पर जातुरे सपोर्ट भी करता है।
  • गयरोस्कोपे और मैग्नेटोमीटर सेंसर फ़ोन में उपलब्ध है।
  • लाउडस्पीकर काफी तेज़ है उसके अलावा ऑडियो क्वालिटी के बारे में लिखने को ज्यादा कुछ नहीं है।

Infinix Hot S3 का बैटरी बैकअप और कनेक्टिविटी

फ़ोन में दी गयी 4000mAh की बड़ी बैटरी दी है जो लगभग 1 दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप देती है लेकिन क्विक-चार्ज सपोर्ट नहीं है।

फोन दोनों सिम कार्ड पर VoLTE का समर्थन करता है ViLTE भी समर्थित है। हमें कॉल की गुणवत्ता के साथ किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।

  • बैटरी बैकअप  काफी अच्छा है।
  • फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा नहीं है।
  • 4G VoLTE और ViLTE की सुविधा दोनों सिम पर दी गयी है।

Infinix Hot S3 रिव्यु: क्या यह वैल्यू फॉर मनी है?

इन्फिनिक्स हॉट एस 3 विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। 3GB रैम/32GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 8,990 रुपये और 4GB रैम/64GB स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपये रखी गयी है।

कीमत के लिहाज़ से देखे तो हॉट एस3 में 18:9 डिस्प्ले, अच्छा डिज़ाइन, बढ़िया बैटरी बैकअप, नवीनतम एंड्राइड ओरेओ दिया गया है जो काफी अच्छी स्पेसिफिकेशन है और वही 20MP सेल्फी कैमरा फ़ोन का मुख्य आकर्षण है।

स्मार्टफोन का प्रदर्शन हॉनर 9 Lite और रेडमी Y1की अपेक्षा कुछ बेहतर है लेकिन रेडमी नोट 4 जैसे स्नैपड्रगन 625 प्रोसेसर से थोड़ा पीछे रह जाता है। फ़ोन की डिस्प्ले क्वालिटी काफी निराश करती है।

यदि आप एक ऐसा फ़ोन चाहते है जो कम कीमत पर आपको आज के ट्रैंड के अनुरूप सुविधाएं प्रदान करे तो सिर्फ 10000 रुपए में इंफीनिक्स हॉट S3 काफी अच्छा फ़ोन है।

Exclusive: Xiaomi’s Upcoming Phone Is Indeed Redmi Note 5; Source Code Reveals

Related Articles

ImageRealme की नयी P1 सीरीज़ भारत में लॉन्च हुई – कीमतें 15,999 से शुरू

Realme किफायती दाम में अपनी नयी P सीरीज़ लेकर आयी है। कंपनी ने इस सीरीज़ के पहले दो स्मार्टफोन Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G को आज भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोनों की कीमतें Realme की नंबर सीरीज़ के समान ही हैं। कंपनी के अनुसार इस नयी सीरीज़ को लॉन्च करने …

ImageInfinix Hot 20 Play और Hot 20 5G भारत में लॉन्च, किफायती दामों में होंगे उपलब्ध

अपने वादे को पूरा करते हुए Infinix ने अपनी HOT सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में Infinix Hot 20 Play और Hot 20 5G को पेश किया गया है। Infinix Hot 20 5G इस सीरीज़ का पहला ऐसा फोन है जो 12 5G Band सपोर्ट करेगा। यह दोनों फोन बहुत …

ImageInfinix Hot S3X Review in Hindi | Infinix Hot S3X का हिंदी में रिव्यु

Infinix Hot S3X अभी हाल ही में ऑफलाइन मार्किट में लांच किया गया एक किफायती कीमत वला स्मार्टफोन है। Hot S3X में आपको नौच डिस्प्ले, आकर्षक डिजाईन, नया AI आधारित सेल्फी कैमरा और 4000mAh की बैटरी दी गयी है। (Infinix Hot S3X review Read in English) लेकिन डिवाइस का दैनिक उपयोग में एक्सपीरियंस कैसा है? …

ImageInfinix Smart 8 रिव्यु; क्या 7,000 से कम में बेस्ट है ये फ़ोन ?

Infinix ने Smart 8 सीरीज़ में दूसरा स्मार्टफोन और साल 2024 में अपना पहला डिवाइस Infinix Smart 8 भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। ये फ़ोन दिसंबर 2023 में आये Infinix Smart 8 HD से थोड़ा अलग है, जिसे मात्र 6,299 रुपए में पेश किया गया था। इस नए Smart 8 की कीमत इससे कुछ …

ImageInfinix Note 40 Pro सीरीज़ में है Apple MagSafe जैसी चार्जिंग तकनीक, इस कीमत पर हुई भारत में लॉन्च

Infinix का नया फ़ोन Infinix Note 40 Pro और Infinix Note 40 Pro+ भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं। खबरों के अनुसार कंपनी इस फ़ोन में MagCharge तकनीक का इस्तेमाल कर रही है, ये बिलकुल Apple के MagSafe जैसी ही है। इस Infinix Note 40 Pro सीरीज़ के दोनों फोनों के बीच सिर्फ बैटरी …

Discuss

Be the first to leave a comment.