आगामी Moto G5S Plus, Moto Z2 Force and Moto X4 की भारतीय कीमतों की जानकारी हुई लीक

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

ऐसा लगता है कि मोटोरोला की स्मार्टफोन लॉन्चिग की गति थमने वाली नहीं है। लेनोवो के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी मोटोरोला एक के बाद एक नए फोन लांच कर रही है, कम्पनी द्वारा नई मोटो जी सीरीज लांच करने के बाद कम बजट के मोटो सी को बाजार में उतारा गया और हाल ही में मोटो जेड 2 प्ले भी लांच कर दिया गया है।(Read in English)

और अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि कंपनी के तीन नए स्मार्टफोन लांच होने के लिए प्रक्रिया में हैं, ख़ास बात यह है कि ये सभी दो मुख्य कैमरा सेटअप वाले फोन हैं।

इसके अलावा ये फ़ोन अपनी संभावित लांच के साथ ही भारतीय बाजारों में उतारे जाएंगे, यह जानकारी ट्विटर पर हेलेड्री @HeyAndri नाम के उपयोगकर्ता के एक ट्वीट के द्वारा लीक हुई है।

आने वाले इन तीनों फोनों के नाम- मोटो जी 5 एस प्लस, मोटो एक्स 4 और मोटो Z2 फोर्स बताये गए हैं।

इसके अलावा, ट्वीट में यह खुलासा भी किया गया है कि मोटो जी 5 एस प्लस की कीमत 17,999 रुपए हो सकती है। जबकि मोटो एक्स 4 की कीमत 20,999 रुपये तय की गयी है। मोटो ज़ेड 2 फोर्स, जिसे कंपनी के फ्लैगशिप फ़ोन होने का दावा किया जा रहा है, की कीमत 38,999 रुपए हो सकती है।

मोटो जी 5 एस प्लस में स्नैपड्रगन 625 चिपसेट, एंड्रॉइड 7.1.1 नोगाट (Nougat) ओएस और 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन होगी। यह फोन पूरी तरह मेटल बॉडी से बना हुआ होगा। इसके अतिरिक्त, इसमें ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ-साथ दो मुख्य कैमरे होंगे।

             मोटो जी 5 एस + की 'लाइव इमेज' जो कुछ समय पहले लीक हुई थी

मोटो X4 के बारे में यह बताया गया है कि यह सामने की ओर पर 3D ग्लास के साथ 5.5 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा, और इसकी बॉडी ग्लास और मेटल के मिश्रण से बनी होगी। इसमें ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ दो मुख्य कैमरे का सेटअप दिया जायेगा। इसके अलावा, फोन में स्नैपड्रैगन 660 एसओसी, 4 जीबी / 64 जीबी रैम / रॉम कॉम्बो, और एक 3,800 एमएएच बैटरी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:भारत में इस कीमत पर उपलब्ध होंगे NOKIA 3, NOKIA 5 और NOKIA 6

वहीं मोटो ज़ेड 2 फोर्स को कंपनी के फ्लैगशिप फोन के रूप में पेश किया जा रहा है, जिनके संभावित स्पेसिफिकेशन्स की सूची में दो मुख्य कैमरों के सेटअप के साथ स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, शटर शील्ड डिस्प्ले, मोटो मोड्स सपोर्ट शामिल हैं।

Related Articles

Image24 अप्रैल को Realme लॉन्च करने वाला है दो नए स्मार्टफोन; ये हैं इनके नाम और फ़ीचर

Realme Narzo 70x 5G की खबर तो पहले ही आ चुकी है कि कंपनी इस फ़ोन को भारत में 24 अप्रैल, 2024 को लॉन्च करने वाली है। अब Realme ने इस Narzo 70 सीरीज़ में एक नए फ़ोन की घोषणा की है, जो कल ही लॉन्च होने वाला है। कल भारत में Realme Narzo 70 …

Image27W के टर्बो चार्जर के साथ Moto G7 Plus की फोटो हुई लीक; जाने क्या होगी खासियत

Lenovo के स्वमित्व वाली कंपनी Motorola अगले महीने अपनी नयी Moto G7-सीरीज को जल्द ही लांच करने वाली है। हमेशा की तरह डिवाइस के लांच होने से पहले उसकी इमेज सामने आने लग गयी है और हाल ही में Moto G7 Plus की लाइव-इमेज सामने आई है जिसपर लगे स्टीकर से यह साफ़ हो जाता …

ImageMotorola Edge+ फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा 22 अप्रैल को लांच

मोटोरोला के मार्किट में Moto Razr को लांच करके ने बाद से कोई फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन कंपनी ने पेश नहीं किया है लेकिन लगता है कंपनी जल्द ही कुछ नया लांच करने के लिए कदम बढ़ा रही है। आज सामने आई जानकरी के हिसाब से कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 22 अप्रैल को लांच करने …

ImageiPhone 16 series battery की जानकारी हुई लीक, ये स्पैक्फिकेशन्स भी है शामिल

इंटरनेट पर Apple को लेकर खबरें वायरल हो रही हैं, कि सितंबर में iPhone 16 series लॉन्च हो सकती हैं। पहले फ़ोन की डमी इमेज लीक हुई थी और अब iPhone 16 की बैटरी की जानकारी की खबरें सामने आ रही हैं। इन खबरों के अनुसार iPhone 16 में ज्यादा बैटरी बैकअप देने की बात …

ImageMoto G5S और Moto G5S Plus की जानकारी हुई लीक, इन कीमतों पर मिलेंगे फोन

लेनोवो के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी मोटोरोला एक के बाद एक नए फोन लांच कर रही है, कम्पनी द्वारा हाल ही में Moto Z2 Force लॉन्च किया गया और ऐसी खबरें हैं कि कम्पनी जल्द ही अपने कुछ और स्मार्टफोन बाज़ार में उतारने जा रही है। ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि कंपनी …

Discuss

Be the first to leave a comment.