Huawei P40 सीरीज होगी 26 मार्च को लांच: जाने क्या होगा सीरीज में ख़ास?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Huawei P40 सीरीज जल्द ही पेरिस में लांच होने जा रही है जिसको लेकर कंपनी ने टीज़ करना भी शुरू कर दिया है। कोरोना-वायरस की वजह से हाल ही  काफी इवेंट कैंसिल हुए है जिसने सबसे बड़ा नाम MWC 2020  का था जो उम्मीद है की यह भी एक ऑनलाइन लांच इवेंट ही होगा। मीडिया इनवाइट में साफ़ तौर पर फोन की फोटोग्राफी को हाईलाइट किया गया है।

जैसा की आप जानते ही है Huawei की P-सीरीज को ख़ास तौर पर इसकी फोटोग्राफी के लिए जनि जाती है साथ ही आपको डिजाईन भी काफी प्रीमियम देखने को मिलता है। उम्मीद यही लगाईं जा रही है की यहाँ पर पीछे की तरफ आपको 5 कैमरा सेंसर के साथ 10x ऑप्टिकल ज़ूम का सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

हाल ही में कुछ रिपोर्ट ऐसी भी सामने आई है की इस लाइन में कंपनी P40 सीरीज के तहत 3 अलग अलग स्मार्टफोन मॉडल P40, P40 Pro और P40 Premium को पेश कर सकती है। तो चलिए इन् तीनो ही फ़ोनों से जुडी जानकरी पर नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए:

Huawei P40 सीरीज के लीक फीचर

Huawei P40 Pro

अगर कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करे तो P40 Pro Premium में आपको 5 रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा। प्राइमरी सेंसर के तौर पर कस्टम 52MP/64MP Sony IMX686 सेंसर के अलावा 40MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 8MP टेलीफ़ोटो लेंस, एक मैक्रो लेंस और एक ToF सेंसर भी मिल सकते है।

P40 Pro में क्वैड कैमरा सेटअप मिलेगा तथा स्टैण्डर्ड मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। सामने की तरफ बात करे तो तीनो ही फ़ोनों में आपको 32MP का प्राइमरी सेंसर को मिलेगा ही साथ में हो सकता है की प्रीमियम मॉडल में एक एक्स्ट्रा सेंसर भी दिया जाये।

अन्य फीचरों में फोन में आपको 6.7-इंच की 120Hz डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ दी जाएगी। चिपसेट के तौर पर Kirin 990 चिपसेट, 12GB तक की रैम के साथ मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ आपको 4G और 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा।

 

 

 

 

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageHuawei P40 होगा ड्यूल पंच होल डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा के साथ लांच: लीक रेंडर से हुआ खुलासा

Huawei से जुडी जानकारी काफी दिनों से सामने आ रही थी की कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei P40 पर काम कर रही है। इस P40 सीरीज के तहत कंपनी P40 और P40 Pro इन दो फ़ोनों को लांच कर सकती है। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार फोन का कैमरा सेटअप और बैक डिजाईन रेंडर से …

ImageLG Velvet के नाम से 15 मई को लॉन्च हो सकता है कंपनी का अगला स्मार्टफोन

LG मोबाइल डिवीज़न काफी समय से एक आकर्षक स्मार्टफोन को लांच करने के लिए काम कर रही है। फरवरी महीने में V60 ThinQ को लांच करनेबाद भी कंपनी को उतना अधिक फायदा नहीं हुआ जितनी उम्मीद की गयी थी। इसके बाद खबर आई की कंपनी अपनी फ्लैगशिप G-सीरीज को भी किसी अन्य सीरीज से …

ImageVivo X60 सीरीज होगी इंडिया में 25 मार्च को लांच, जाने क्या होगा ख़ास?

कुछ दिनों से ऐसी जानकारी सामने आ रही थी की Vivo X60 सीरीज को इंडिया में इस महीने के अंत तक लांच किया जा सकता है। लेकिन अब कंपनी ने साफ़ कर दिया है की Vivo X60 सीरीज को इंडिया में 25 मार्च को लांच किया जायेगा। दोनों ही सेल Flipkart और Amazon पर शुरू …

ImageRealme 8 सीरीज होगी 24 मार्च को क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच, जाने क्या होगा ख़ास

काफी दिनों से चर्चा में बने रहने के बाद आज Realme ने सुनिश्चित कर दिया है की Realme 8 सीरीज को इंडिया में 24 मार्च को लांच करने वाली है। सीरीज में आपको Realme 8 और Realme 8 Pro दो स्मार्टफोन देखने को मिलेगे। Leap to Infinity and beyond for real! 8 doesn’t get clearer …

Discuss

Be the first to leave a comment.