Nothing की सब ब्रांड कंपनी आज भारत में अपना पहला CMF Phone 1 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले इस फ़ोन के कई लीक्स इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं, हालांकि कंपनी द्वारा किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की गयी थी। आज CMF Phone 1 लॉन्च का लाइवस्ट्रीम होने वाला जिसमें हमें फ़ोन के सही स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी मिलने वाली हैं। आगे इस लाइवस्ट्रीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
CMF Phone 1 लॉन्च का लाइवस्ट्रीम
CMF Phone 1 आज भारत में लॉन्च हो रहा है, इससे पहले कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से फ़ोन का टीज़र और एक्सेसरीज साझा की थी। इस इवेंट की शुरुआत आज दोपहर 2:30 बजे से होगी। CMF Phone 1 लॉन्च का लाइवस्ट्रीम आप इनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। कंपनी अपने इवेंट के लाइव अपडेट्स अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा करेगी। यदि आप लौ इंटरनेट कनेक्शन की वजह से यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम नहीं देख पाते हैं, तो इनके आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लाइव अपडेट्स चेक कर सकते हैं।

ये पढ़े: Honor 200 सीरीज़ 18 जुलाई को होगी भारत में लॉन्च – सामने आये मुख्य स्पेसिफिकेशन
कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
हाल ही में एक टिपस्टर Yogesh Brar ने CMF Phone 1 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा की थी, हालांकि ये कोई सटीक जानकारी नहीं है, पर इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि कम्पनी अपना पहला फ़ोन किस कीमत पर भारत में पेश कर सकती है। टिपस्टर के अनुसार इस फ़ोन को 2 स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 6GB RAM + 128GB storage वैरिएंट की डिस्काउंट के बाद की कीमत 15,999 रूपए, और 8GB RAM + 128GB storage वैरिएंट की डिस्काउंट के बाद की कीमत 17,999 रूपए हो सकती है।
ये पढ़े: डिटैचेबल कीबोर्ड के साथ Samsung Folding Device CNIPA पर पेटेंट कराया गया; रेंडर्स आये सामने
बात करें स्पेसिफिकेशन्स की, तो टिपस्टर के अनुसार फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फ़ोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर संचालित हो सकता है। बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, इसके अतिरिक्त इस फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।