अक्सर आपने देखा होगा कि जो चीज आप Youtube पर सर्च करते हैं, उसी सम्बंधित ads आपको अपने Facebook और Instagram पर दिखने लगते हैं। आपको शायद पता नहीं होगा, लेकिन मेटा अपने सभी यूजर्स की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखता है, जैसे यूजर क्या सर्च कर रहा है, या क्या देखना पसंद करता है। बाद में इसी ट्रैक किये गए रिकॉर्ड के अनुसार आपको Facebook और Instagram पर ads दिखायें जाते हैं, लेकिन अब आप इस ट्रैकिंग को बंद कर सकते हैं, क्योंकि इस लेख में हमनें बताया है, कि Instagram और Facebook को हमारी इंटरनेट एक्टिविटी पर नज़र रखने से कैसे रोकें?
Instagram और Facebook को हमारी इंटरनेट एक्टिविटी पर नज़र रखने से कैसे रोकें
यदि आप चाहते हैं, कि Instagram और Facebook आपकी इंटरनेट एक्टिविटी को ट्रैक न करें, तो इसके लिए हमनें इस टॉपिक को दों तरीकों से समझाया है, पहला Instagram को इंटरनेट एक्टिविटी ट्रैक करने से रोकने का तरीका और दूसरा Facebook को इंटरनेट एक्टिविटी ट्रैक करने से रोकने का तरीका।
ये पढ़े: एंड्राइड ऐप्स में इंटरनेट एक्सेस को कैसे ब्लॉक करें?
Instagram को हमारी इंटरनेट एक्टिविटी पर नज़र रखने से कैसे रोकें
- सबसे पहले फ़ोन में Instagram ओपन करें, और प्रोफाइल सेक्शन में जाएं।
- यहाँ दायीं ओर ऊपर की तरफ बनी तीन लाइन्स पर क्लिक करें।
- अब “Accounts Centre” में जाएं।
- यहाँ “Your information and permissions” पर क्लिक करें।
- अब “Your Activity Off Meta Technologies” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- यहाँ “Manage Future Activity” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “Disconnect Future Activity” का ऑप्शन चुनें।
- इतना करने पर Instagram हमारी फ्यूचर एक्टिविटीज को ट्रैक करना बंद कर देगा।
ये पढ़े: Google Chrome में डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन कैसे बदलें?
Facebook को हमारी इंटरनेट एक्टिविटी पर नज़र रखने से कैसे रोकें
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Facebook app ओपन करें, और दायीं ओर ऊपर की तरफ तीन लाइन्स के साथ बने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब “Menu” के सामने बने “Settings” के आइकॉन पर क्लिक करें।
- यहाँ “See more in Accounts Centre” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “Your information and permissions” पर क्लिक करें।
- यहाँ “Your Activity Off Meta Technologies” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Manage Future Activity” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहाँ “Disconnect Future Activity” का ऑप्शन चुनें।
- इतना करने पर Facebook हमारी फ्यूचर एक्टिविटीज को ट्रैक करना बंद कर देगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।