Jio, Airtel और Vodafone के नंबर होंगे पास के एटीएम से भी रिचार्ज: जाने कैसे

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

आज के समय में डिजिटल पेमेंट के ट्रेंड में भी काफी यूजर अभी भी पास की लोकल शॉप से अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज करन ही सही समझते है। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद लगभग सभी दुकानें बंद है। तो इसके चलते टेलिकॉम ऑपरेटरों ने ATM रिचार्ज के तौर पर एक नयी सुविधा शुरू की है।

अब आप आसानी से अपने पास की किसी भी बैंक के एटीएम से अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर सकते है। यह अभी के लिए Reliance Jio, Airtel और Vodafone के नंबर के लिए उपलब्ध है। तो चलिए पूरी प्रोसेस पर एक नज़र डालते है:

कैसे करे पास के एटीएम से अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज

  1. सबसे पहले एटीएम मशीन में अपना कार्ड डाले।
  2. अब मेनू में से रिचार्ज के ऑप्शन पर टैप करे।
  3. अब अपने मोबाइल नंबर को एंटर करे।
  4. अब अपना एटीएम पिन नंबर डाले।
  5. अब रिचार्ज की कीमत को लिखे और एंटर दबाएँ।
  6. आपको अब स्क्रीन पर एक रिचार्ज का मैसेज भी दिखाई देगा।
  7. आपके बैंक अकाउंट से आपके द्वारा रिचार्ज की गयी राशी कट जाएगी और अपने फोन में रिचार्ज सफल होने का एक मैसेज भी आ जायेगा।

बस इतना छोटा है प्रोसेस है जो आपके मोबाइल फोन को आसानी से किसी भी एटीएम के जरिये रिचार्ज कर सकता है। लेकिन एक बात जो ध्यान देने वाली है की अगर आप ऑनलाइन या घर बैठे ही रिचार्ज कर सके तो यह बात बेस्ट होगी बहुत ही जरूरी समय में आपको घर से निकल कर इस प्रोसेस को करना होगा।

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageMy Jio एप्प से कैसे करे किसी अन्य जिओ नंबर को रिचार्ज; डिस्काउंट वाउचर का भी मिलेगा फायदा

पिछले सालो में टेलिकॉम सेक्टर में जिओ को पेश करके काफी कुछ बदल दिया है। सिर्फ टेलिकॉम सर्विस के अलावा आपको ऑनलाइन सर्विस भी उपलब्ध करवाई गयी है। रिलायंस जिओ ने लगातार सस्ते डाटा प्लान पेश किये है। इसके अलावा कंपनी यूजर को हर रिचार्ज पर 50 रुपए ला डिस्काउंट वाउचर भी देती है जिसों आप …

ImageAirtel ने शुरू की Google Assistant आधारित डिजिटल कस्टमर केयर सर्विस; जाने कैसे करे इसका इस्तेमाल

टेलिकॉम ऑपरेटर Airtel ने गूगल के साथ साझेदारी के तहत अपने कस्टमर सर्विस को बेहतर बनाने के लिए एक आकर्षक कदम उठाया है। एयरटेल ने AI आधारित कस्टमर सर्विस की शुरुआत की है जहाँ पर ग्राहकों को अपने अकाउंट के प्रति तुरंत जानकारी प्राप्त हो सकती है। इस गूगल अस्सिस्टेंट आधारित सर्विस की सहायता से …

Imageअपना Vodafone Idea(VI) नंबर कैसे पता करे, जाने आसान तरीका

यदि आप एक Vodafone Idea SIM यूजर है और अपना नंबर भूल गए हैं, या आपको पहले से अपना नंबर नहीं पता है, तो इसके लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं, जिनसें अपने Vodafone Idea SIM के नंबर का पता लगाया जा सकता हैं। यदि आप जानना चाहते हैं, कि 2024 में अपना Vodafone Idea(VI) नंबर …

Imageव्यस्त होने पर Jio, Airtel, Vi, और BSNL यूज़र्स इस तरह किसी और नंबर करें कॉल फॉरवर्ड

हमारा नंबर बंद पड़ जाने, या नेटवर्क ना मिलने या हमारे व्यस्त होने पर कोई कॉल मिस ना हो, उसके लिए सबसे आसान उपाय है कॉल फॉरवार्डिंग। भारत में सभी प्रचलित टेलीकॉम ऑपरेटर Jio, Airtel, Vi, और BSNL इसकी सुविधा देते हैं। इन सभी में से किसी की भी सिम आपके पास है, तो आप …

Discuss

Be the first to leave a comment.