जानिए कैसे बनाये सैमसंग गैलेक्सी एस9 और वनप्लस 6 की तरह स्लो-मोशन विडियो अपने साधारण एंड्राइड स्मार्टफोन पर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

कुछ साल पहले स्मार्टफोनों का इस्तेमाल फिर कॉल्स के लिए किया जाता था लेकिन धीरे-धीरे स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हुई की आज के समय में कुछ स्मार्टफोन फोटोग्राफी में डिजिटल कैमरे को भी पीछे छोड़ देते है। इसी क्रम में फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोनों में एक नया फीचर शामिल किया गया है जो है स्लो-मो विडियो। स्लो-मो विडियो के माध्यम से आप सिर्फ धीमी गति पर ही विडियो शूट नहीं कर सकते है बल्कि अपनी क्रिएटिविटी से एक सामान्य सी विडियो शूटिंग को आकर्षक बना सकते है।

लेकिन यह फीचर अभी आधिकतर थोडा ज्यादा कीमत वाले फ़ोनों में ही देखने को मिलता है तो जो लोग एक फ्लैगशिप ग्रेड डिवाइस नहीं ले सकते और स्लो-मो विडियो का मज़ा उठाना चाहते है उनके लिए हम लेकर आये है बहुत ही उपयोगी और आकर्षक स्लो-मो विडियो मेकर।

यह भी पढ़िए: 6GB रैम के साथ भारत में मिलने वाले सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

एंड्राइड डिवाइस पर स्लो-मो विडियो बनाना

फ्लैगशिप फोन जैसे सैमसंग गैलेक्सी S9 में आपको कैमरा एप्लीकेशन में ही स्लो-मो विडियो का विकल्प दिया गया है। लेकिन जिन फ़ोनों में यह सुविधा नहीं है उनमे आप थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन के माध्यम से स्लो मो-विडियो का आनंद उठा सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर आपको काफी एप्लीकेशन मिल जाती है लेकिन उनमे से आधिकतर काम आसान बानने की जगह और ऐड ही दिखाती रहती है। यहाँ पर हमने निजी रूप के काफी स्लो-मो विडियो को इस्तेमाल किया जहाँ पर Slow Motion Video FX एक ऐसी एप्लीकेशन मिली जो काफी आसानी से विडियो एडिट करने की सुविधा प्रदान करती है और यह एक दम फ्री भी है।

Slow Motion Video FX का कैसे करे इस्तेमाल

Slow Motion Video FX एक स्लो-मो विडियो शूटिंग की सुविधा देने वाला एंड्राइड कैमरा एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से ना सिर्फ आप स्लो-मो विडियो बना सकते है बाकि पहले से बनाई जा चुकी विडियो को भी स्लो-मो विडियो में कन्वर्ट कर सकते है।

एप्लीकेशन होम स्क्रीन

चरण 1: सबसे पहले जाये एप्लीकेशन ओपन करे। इसके बाद स्टार्ट स्लो-मोशन पर क्लिक करे।

चरण 2: इसके बाद ओपन हुए बॉक्स में विकल्प चुने की आपको एक नयी स्लो-मो विडियो रिकॉर्ड करनी है या पुरानी रिकॉर्ड की गयी विडियो को स्लो-मो विडियो में कन्वर्ट करना है। हमने यहाँ पर पहले से बी विडियो को एडिट करने के लिए ‘choose movie’ विकल्प का चुनाव किया है।

slowmow 2
निर्देश इमेज

चरण 3: इसके बाद अगर आप पहली बार इस एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे है तो आपको यहाँ पर निर्देश मिलेंगे की किस प्रकार आप एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।

     यह भी पढ़िएYouTube एंड्राइड एप्लीकेशन में उपलब्ध हुआ Incognito Mode; छुपा सकेंगे अपनी सर्च हिस्ट्री

चरण 4: आपको यहाँ पर विडियो एडिटिंग के लिये यह समझना बहुत जरूरी है की विडियो की तिमेलिने को 2 हिस्सों में बाँटा गया है। इमेज में आपको 2 डॉट्स दिखाई दे रहे होंगे इनमे से जो बिंदु दिखाई दे रहे है वह आपके स्लो-मो इफ़ेक्ट के स्टार्ट और एंड पॉइंट्स है। इसके अलवा टाइम के मध्य से नीचे के भाग द्वारा विडियो की गति घटाई जा सकती है जबकि ऊपरी भाग द्वारा गति बढाई जा सकती है तो अगर आप स्लो-मो विडियो ही चाहते है तो दोनों बिंदु नीचे वाली हिस्से में ही रहने चाहिए।

इस बिन्दुओं के द्वारा स्लो-मो की गति को भी नियंत्रित किया जा सकता है। मध्य भाग से जितना अधिक नीचे होने बिंदु उतनी कम विडियो की गति होगी। इसके विपरीत अगर आप दोनों बिन्दुओं को मध्य भाग से उपर रखेंगे तो पूरी विडियो की गति तेज़ हो जाएगी।

चरण 5: अब आपको ऊपरी दायें किनारे पर बने सेव विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद एप्लीकेशन स्लो-मो प्रोसेस शुरू हो जाएगी तथा कुछ ही देर में आपको स्लो-मो विडियो उपलब्ध हो जाएगी जिसको आप जब चाहे देख सकते है।

नोट: स्लो-मो विडियो बनाने के लिए आपके डिवाइस में स्टोरेज पर्याप्त होनी चाहिए क्योकि यह साइज़ में सामान्य से काफी बड़ी होती है।

यह भी पढ़िए: खो चुके डाटा को कैसे करे लैपटॉप या पीसी पर दोबारा प्राप्त

स्लो-मो विडियो रिकॉर्ड करना

एंड्राइड डिवाइस में थर्ड पार्टी द्व्रारा स्लो-मोशन इफ़ेक्ट के साथ विडियो रिकॉर्ड करने पर आपको थोडा लो-क्वालिटी ही प्राप्त होती है। आप इसी एप्लीकेशन द्वारा ही स्टार्ट स्लो-मोशन के बाद रिकॉर्ड मूवी का विकल्प चुन सकते है। लेकिन इसकी तुलना आप फ्लैगशिप ग्रेड वाले स्मार्टफोन द्वारा ली गयी विडियो से ना करे। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल के बाद बताये की एप्लीकेशन द्वारा बनाई स्लो-मो विडियो की क्वालिटी आपको कैसी लगी और यदि आप इस से बेहतर किसी एप्लीकेशन के बारे में जानते है उसके डाउनलोड लिंक के साथ उसका नाम कमेंट सेक्शन में लिखे।

यहाँ से करे एप्लीकेशन डाउनलोड

Related Articles

Imageवोटर आईडी को आधार कार्ड के साथ कैसे लिंक करें, 31 मार्च है इसकी डेडलाइन

वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सरकार ने 31 मार्च, 2024 की डेडलाइन सेट की है। आधार कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया सरकार ने इसलिए शुरू की, जिससे एक ही व्यक्ति अलग अलग स्थान से वोटर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन न करे। हालांकि फिलहाल ये अनिवार्य नहीं …

Imageकैसे इस्तेमाल करे किसी भी एंड्राइड स्मार्टफोन में Time-lapse फोटोग्राफी फीचर

आज के समय में स्मार्टफोन कैमरा ने डिजिटल कैमरा को भी काफी चीजों में पीछे छोड़ दिया है। आज के समय में स्मार्टफोन कैमरा काफी एडवांस्ड हो गये है। VGA कैमरा क्वालिटी से आज ट्रिपल कैमरा सेटअप तक का सफ़र काफी आकर्षक रहा है। Samsung Galaxy S9 हो या Huawei P20 या OnePlus 6, ये …

ImageSamsung Galaxy M31s रिव्यू: बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 20,000?

इंडियन मार्किट में आज के समय में किफायती कीमत के स्मार्टफोन सेगमेंट में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। हाल ही के दिनों में GST और डॉलर की कीमत में हुए इजाफे के बाद इस प्राइस सेगमेंट के एंटी-चीनी प्रोटेस्ट और ऑनलाइन एक्सक्लूसिव सेल के साथ Samsung इस बीच में अपनी जगह को और …

ImageTelegram Web: अपने लैपटॉप या Macbook पर Telegram को कैसे इस्तेमाल करें

Telegram ऐप, WhatsApp की ही तरह एक मैसेजिंग ऐप है, जिससे आप मैसेज के अलावा और भी कई तरह के काम कर सकते हैं। साथ ही Telegram ऐप को आप अपने लैपटॉप पर ब्राउज़र द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी ऐप भी Windows या Macbook पर डाउनलोड की जा सकती है। अपने डेस्कटॉप …

ImageNetflix की तरह Disney Plus Hotstar पर भी नहीं कर सकेंगे अब पासवर्ड शेयरिंग

पिछले साल Netflix ने अपने रेवेन्यू को बढ़ाने और पासवर्ड शेयरिंग से लोगों को रोकने के लिए एक कड़ा कदम उठाया था। ये निर्णय Netflix उपयोगकर्ताओं को अपने परिवार से बाहर पासवर्ड शेयर करने से रोकने के लिए लिए गया था, जिससे कंपनी की आमदनी पर काफी प्रभाव पड़ रहा था। पासवर्ड शेयरिंग क्रैकडाउन का …

Discuss

Be the first to leave a comment.