Apple ने Google Maps की टक्कर में Apple Maps को जुलाई 2024 में पेश किया है। ये एक वेब ऐप है, जिसका उपयोग यूजर्स Windows, Mac, और Linux इन तीनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर कर सकते हैं। यदि आप एक Windows यूजर हैं, और अपने सिस्टम में Apple Maps का उपयोग करना चाहते हैं, तो बहुत आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा। इस लेख में हमनें बताया है, कि Windows में Apple Maps कैसे इनस्टॉल करें?
हालांकि ये पहली बार कंपनी ने अन्य डिवाइस के लिए कोई फीचर पेश किया है, वैसे तो इसका एक्सपीरियंस iphone, macbook, या अन्य Apple devices से अलग हो लेकिन इसमें आपको रास्तों, लोकेशंस, और होटल्स जैसी प्लेसेस की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। आगे Windows में Apple Maps का उपयोग कैसे करें? इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Whatsapp DP कैसे हाइड करें? सिर्फ चुने गए कॉन्टेक्ट्स को ही दिखेगा DP
Windows में Apple Maps कैसे इनस्टॉल करें?
- इसके लिए सबसे पहले अपने Windows में “Microsoft Edge” ब्राउज़र ओपन करें।
- इसके बाद Apple Maps की आधिकारिक वेबसाइट “beta.maps.apple.com” पर जाएं।
- अब ब्राउज़र में दायीं और ऊपर की तरफ बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- एक मेनू खुलेगा, यहाँ “Apps” के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर “Install this site as an app” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक पॉपअप खुलेगा, यहाँ “Install” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपसे इसका डेस्कटॉप शॉर्टकट, टास्क बार में पिन करने जैसे ऑप्शंस के लिए पूछा जायेगा। इनमें से किसी भी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें, और “Allow” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने पर आपके Windows में “Apple Maps” इनस्टॉल हो जायेगा।
ये पढ़े: Find My device सेटअप कैसे करें: जानें उपयोग का तरीका, फ़ोन गुम होने पर काम आएगा
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।