पेट्रोल-डीज़ल की खरीद पर PhonePe, Paytm और Mobikwik दे रहे है आकर्षक कैशबैक; जाने पूरी प्रक्रिया

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से आम आदमी बेहाल है। सरकार ने 2.50 रुपए की कटौती के साथ थोडा राहत देने की कोशिश तो की थी लेकिन दोबारा से बढ़ते दाम आपको फिर से परेशान कर सकते है। एक तरफ बढ़ती महंगाई में उसके लिए घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं।

आम आदमी की इसी परेशानी को देखते हुए ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन जैसे Paytm, PhonePe और Mobikwik आपको पेट्रोल-डीज़ल की खरीद पर कैशबैक प्रदान कर रही है और ऐसे में कुछ ऑफर्स पेट्रोल-डीजल बढ़े दाम के बीच राहत जरुर देंगे। आइए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में:

पेट्रोल-डीज़ल पर मिलेगा कैशबैक

Paytm

पेटीएम पेट्रोल और डीजल की खरीद पर आकर्षक कैशबैक दे रहा है। अगर आप पेट्रोल पंप पर Paytm ऐप के ज़रिए पेट्रोल या डीजल के लिए पेमेंट करते हैं तो आपको 7500 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। पेटीएम का यह ऑफर अगले साल यानी 1 अगस्त 2019 तक उपलब्ध है। इस कैशबैक का फायदा उठाने के लिए आपको इस ऑफर का हिस्सा बनना होगा। इसके लिए ज़रूरी शर्त है कि आप पट्रोल की खरीद के लिए चुनिंदा पेट्रोल पंप पर कम से कम 50 रुपये का पेमेंट करें। इसके बाद आप पेटीएम के 7500 रुपये की कैशबैक स्कीम में हिस्सा ले पाएंगे।

ट्रांजेक्शन ऑफर
पहली बार इलेक्ट्रिसिटी पर 50 रुपए का डिस्काउंट
दूसरी बार मूवी पर 100 रुपए का डिस्काउंट
तीसरी बार Oyo बुकिंग पर 350 रुपए कैशबैक
चौथी बार DTH रिचार्ज पर 25 रुपए कैशबैक
पांचवी बार मूवी टिकट पर 200 रुपए कैशबैक
छठी बार 25 रुपए का कैशबैक
दसवीं बार फ्लाइट टिकट पर 500 रुपए कैशबैक + बस टिकट पर 125 रुपए कैशबैक + 100 रुपए कैशबैक

 

PhonePe

Paytm की ही तरह PhonePe भी एक लोकप्रिय UPI एप्लीकेशन है। यहाँ पर भी आपको पेट्रोल या डीज़ल की खरीद पर लगभग 40 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। इस ऑफर के तहत हर 100 रुपए की पेट्रोल की खरीद पर आपको 40 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक आपको 10 बार पेट्रोल भरवाने पर मिलेगा यानि अगर आप 10 बार तक फोनपे से पेमेंट करते हैं तो आपको कैशबैक मिलेगा। लेकिन यहाँ पर शर्त यह भी है आप 1 दिन में एक में एक बार ही कैशबैक ले सकेंगे।

कैसे प्राप्त करे:

  • इस ऑफर का इस्तेमाल करने के लिए आपको इंडियन ऑइल या फिर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर लगे क्यूआर कोड (QR Code) को स्कैन करके पेमेंट करना होगा।
  • अगर पेट्रोल पंप पर कोई क्यूआर कोड नहीं है तो उस पेट्रोल पंप से आपके PhonePe ऐप पर पेमेंट की रिक्वेस्ट भेजेगा। इसे आप अप्रूव कर कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।

Mobikwik

Mobikwik भी चुनिंदा पेट्रोल पंप पर ईंधन भुगतान पर पैसे वापस दे रहे हैं और यह ऑफर 31 दिसंबर 2018 तक वैध है। यहाँ पर आपको 50 रुपए से ऊपर का पेट्रोल भरवाने पर आपको 25 प्रतिशत तक का ‘सुपरकैश’ प्राप्त होगा, लेकिन यहाँ 100 रुपये की एक लिमिट होगी। नकद वापस केवल अगले एक महीने के भीतर उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा यह ‘सुपर-कैश’ को आप कुछ चुंनिंदा मर्चंट आउटलेट पर इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

Imageइलेक्ट्रिक स्कूटर और कारों पर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा मिल रही सब्सिडी: जानें किस राज्य में मिलेगी कितनी सब्सिडी

बदलते समय के साथ भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का महत्व भी बढ़ रहा है। धीरे-धीरे, लेकिन लगातार पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतें भी लोगों को EV की तरफ झुकने पर मजबूर कर रही हैं। हालांकि पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों के मुकाबले, इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें काफी अधिक हैं, लेकिन बढ़ते प्रदूषण और पेट्रोल/ …

Imageअब नयी गाड़ी का इंतज़ार हुआ खत्म, मात्र 11.99 लाख में लॉन्च हुई ये नयी SUV कार

2022 Mahindra Scorpio N, जिसका काफी समय से इंतज़ार था, आज भारत में लॉन्च हो गयी है।Mahindra Scorpio भारत में अपने 20 साल पूरे कर चुकी है और इसी को सेलिब्रेट करते हुए कंपनी ने इस बेहद पॉपुलर SUV का नया मॉडल आज लॉन्च किया है। 2022 Mahindra Scorpio N, एकदम नए डिज़ाइन के साथ …

ImageFASTag अकाउंट बंद कर रहे हैं – अपनी सिक्योरिटी डिपॉज़िट लेना वापस न भूलें, ये है उसकी आसान प्रक्रिया

कहीं भी सडकों पर जब टोल पर कैश देना पड़ता था, तो लाइनें लम्बी होती थीं और खुले पैसों की समस्या भी काफी थी। FASTag सिस्टम के कारण इन सभी समस्याओं से छुटकारा तो मिल गया, जब अब गाड़ी रोकते ही पैसे कट जाते हैं और सफर जारी रखें। हालांकि फास्टैग के साथ सुविधापूर्वक यात्रा …

ImageiPhone 15 की चर्चा के बीच, Flipkart iPhone 13 और iPhone 14 सीरीज़ पर दे रहा है आकर्षक ऑफर

अगर आओ iPhone का शौक रखते हैं और कम से कम कीमत पर iPhone पाना चाहते हैं, तो यही समय है। Flipkart इस समय iPhone 13 और iPhone 14 सीरीज़ के स्मार्टफोनों पर काफी अच्छे डिस्काउंट दे रहा है। Flipkart Big Saving Days Sale जो केवल 19 जुलाई तक ही है, में iPhone 13 और …

Discuss

Be the first to leave a comment.