Call Of Duty Mobile गेम है इंडिया में उपलब्ध: जाने कैसे करे डाउनलोड इसको किसी भी एंड्राइड फोन में

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

क्या आप PUBG वाले है और मोबाइल गेमिंग के दीवाने है? और अगर इन सवालों का जवाब हाँ है तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है। Call Of Duty का मोबाइल वर्जन जिसका काफी दिनों से इन्तजार किया जा रहा था वो आखिरकार बीटा वर्जन के रूप में पेश हो गया है जो प्री-रजिस्टर किये गये यूजर के लिए ही उपलब्ध है।

अगर आप गेम को प्री-रजिस्टर नहीं कर पाए है पर गेम को खेलना चाहते है तो चिंता की बात नहीं है हम आपके लिए लेकर आये है Call of Duty को अपनी एंड्राइड डिवाइस में इनस्टॉल करके इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका। तो चलिए शुरू करते है इस प्रोसेस को:

यह भी पढ़िए: 5 बेस्ट Battle Royale गेम्स एंड्राइड फोन के लिए; PUBG, Knives Out जैसे बेहतरीन गेम भी शामिल

कैसे करे Call of Duty को मोबाइल में इनस्टॉल

स्टेप 1: सबसे पहले Call of Duty मोबाइल एप्लीकेशन को APK Mirror साईट से डाउनलोड करे।

स्टेप 2: इसके बाद आप गेम की OBB फाइल को यहाँ से डाउनलोड करे।  नोट: यह Zip फाइल साइज़ में काफी बड़ी है इसलिए अच्छी स्पीड के wifi कनेक्शन के साथ ही इसको डाउनलोड करे।

स्टेप 3: जैसे ही दोनों फाइल डाउनलोड हो जाती है उसके बाद अपनी डिवाइस के “Android/obb” नाम के फोल्डर में इस फाइल को अन-ज़िप करे। इसके लिए आप डिवाइस के फाइल मैनेजर का भी इस्तेमाल कर सकते है।

स्टेप 4: चलिए अब Call of Duty मोबाइल APK को फोन में इनस्टॉल करे और इंस्टालेशन पूरी होने के बाद इसको ओपन करे।

स्टेप 5: लीजिये गेम आपकी डिवाइस में पूरी तरह इस्तेमाल करने के लिए तैयार है और आप आसानी से फेसबुक या गूगल प्ले या गेस्ट प्रोफाइल के साथ लॉग इन कर सकते है।

स्टेप 6: Call of Duty अभी के लिए बीटा वर्जन में उपलब्ध है तो गेम के फुल वर्जन पर आपका गेमप्ले, गेम प्रोफाइल सभी डिलीटी या रिसेट हो सकती है। इसके अलावा गेम के गेम-प्ले और ग्राफ़िक्स या नेटवर्क में अभी के लिए कुछ बग हो सकते है जो आगामी अपडेट के साथ सही किये जायेंगे।

Call Of Duty Mobile download installation gameplay

  • इसके अलावा आप VPN का भी इस्तेमाल कर सकते है। वैसे VPN का मैंने इस्तेमाल नहीं किया है क्योकि ये इंडिया में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है पर अगर आपके रीजन में यह उपलब्ध नहीं है तो आप VPN का इस्तेमाल करने इसको डाउनलोड कर सकते है।

Call of Duty Mobile Installation

आप गेम को डाउनलोड करके के बाद अपने एक्सपीरियंस को नीचे कमेंट सेक्शन में शेयर कर सकते है और हम भी इस गेम को टेस्ट कर रहे है तो जल्द ही इस से जुडी सभी टिप्स और ट्रिक के साथ पर एक अपडेट जरुर देंगे तो सबने रहिये हमारे साथ!!!

 

 

Related Articles

ImageInstagram account पर आप ऑनलाइन हैं या नहीं, लोगों से ये Activity Status को कैसे छुपाएं

Instagram पर मैसेज सेक्शन में ऊपर सभी लोग जो आपसे जुड़े हैं, उनके प्रोफाइल पिक्चर के पास एक हरे रंग की डॉट आती है, जो बताती है कि वो ऑनलाइन हैं या नहीं। नीचे मैसेज सेक्शन में भी लोगों के नाम के नीचे लिखा होता है वो अभी एक्टिव हैं या कितने समय पहले एक्टिव …

Imageकैसे अपने PC या लैपटॉप पर उठाये PUBG Mobile का आनंद; जाने पूरी प्रक्रिया

PUBG (PlayerUnknown’s Battleground) आज के समय का सबसे बेहतर ऑनलाइन शूटिंग गेम साबित हो चुका है जिसका सबूत है गूगल प्ले के 2018 में इसको बेस्ट गेम का अवार्ड मिलना। पिछले साल लांच किये गये इस गेम को सबसे पहले विंडोज के लिए लांच किया गया था लेकिन फिर इसके मोबाइल वर्जन को भी पेश …

ImagePUBG Mobile Lite हुआ इंडिया में लांच: अब 2GB से कम रैम वाले फोन में खेल सकेंगे PUBG

PUBG इस समय दुनिया के सबसे लोकप्रिय गेम में से एक बन चूका है और इंडियन यूजर को देखते हुए गेम में आपको कुछ इंडियन इवेंट भी देखने को मिलते है। इसी के बाद पीछे साल पेश किये गये PUBG PC Lite वर्जन के बाद आज Trecent ने अपने PUBG Mobile Lite को आधिकारिक रूप …

Imageअपने फ़ोन में e-Epic digital voter ID कैसे डाउनलोड करे

भारतीय नागरिक होने की वजह से ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर 5 साल में होने वाले इलेक्शन में वोट दे। इसके लिए हमारे पास वोटर आईडी होना जरूरी है। रेगुलर उपयोग में न आने की वजह से कई बार ये हमसे खो भी जाती है। इसका एक मात्र उपाय है कि आप अपने …

ImageAndroid में नंबर कैसे ब्लॉक करे, जाने सबसे आसान तरीका

जब से हमनें फोन का उपयोग करना शुरू किया है, कही न कही हम अननॉन नंबर से आने वाले कॉल्स से परेशान रहते है, कोई हमे अननॉन नंबर से कॉल करके परेशान करता है तो कभी कभी स्पैम कॉल्स से परेशानी होती है, लेकिन हमारे फोन में ये ऑप्शन है कि हम अननॉन नंबर से …

Discuss

Be the first to leave a comment.