फ़ोन का प्रोसेसर कैसे चेक करें ? – स्मार्टफोन आज के दौर में हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। बटन वाले फ़ीचर फ़ोन से एक बड़ी स्क्रीन के स्मार्टफोन तक पहुँचने के बाद हम लगभग हर काम के लिए अपने फ़ोन पर ही निर्भर हैं, फिर चाहे सुबह का अलार्म हो या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना, गेम खेलना, वीडियो स्ट्रीमिंग या ऑफिस का काम। लेकिन ज़्यादातर लोगों को ये नहीं पता है कि आपके फोन की परफॉरमेंस के पीछे सबसे बड़ा हाथ फ़ोन के प्रोसेसर का होता है। आपके फ़ोन का प्रोसेसर जितना ज़्यादा पावरफुल होगा, उतनी ही अच्छी तरह से आपका फ़ोन सारे कामों को कर पायेगा, ख़ासतौर से गेमिंग, मल्टी-टास्किंग और कंटेंट स्ट्रीमिंग। अगर आपका फ़ोन कुछ कामों में अटकता है, तो आपको एक बार उसके प्रोसेसर ज़रूर चेक करना चाहिए या आप जानना चाहते हैं कि आपका फ़ोन कितना सक्षम है, तो भी ये ज़रूरी है।
अपने फ़ोन के प्रोसेसर के बारे में जानने के बाद आप इंटरनेट पर इसके बारे में पूरी जानकारी देख सकते हैं कि ये प्रोसेसर या चिपसेट कितना कुशल है और क्या क्या काम कर सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि फ़ोन का प्रोसेसर कैसे चेक करें ?, तो उसके कई तरीके हैं, जिनके बारे में हम यहां आपको पूरो गाइड दे रहे हैं।
अपने फ़ोन की Settings में चेक करें
OPPO, Xiaomi, realme, Redmi, POCO, Nothing, OnePlus, iQOO, या Vivo के फ़ोन का प्रोसेसर कैसे चेक करें ? इनके लिए आप नीचे दिए स्टेप्स दोहरा सकते हैं।
- सबसे पहले Settings में जाएँ।
- अब थोड़ा नीचे System में About phone पर क्लिक करें। System सेक्शन न होने पर आपके फ़ोन में सीधे “About phone” या “About device” का विकल्प होगा।
- अब अगले पेज पर “Detailed info and specs” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको आपके फ़ोन की स्टोरेज, प्रोसेसर, कैमरा आदि की जानकारी मिल जाएगी।
वहीँ Samsung के यूज़र्स अपने फ़ोन के प्रोसेसर को जानने के लिए फ़ोन का मॉडल नंबर चेक करके, उस मॉडल नंबर के बारे में Samsung की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। आइये जानते हैं आप ये कैसे कर सकेंगे।
Samsung फ़ोन का प्रोसेसर कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले फ़ोन में Settings खोलें।
- यहां सीधे About phone का विकल्प मिलेगा, उसे चुनें।
- अब अगले पेज पर आपके इस डिवाइस या फ़ोन का Model name आएगा, इसे आप कॉपी कर लें।
- अब Samsung की वेबसाइट पर जाएँ और सर्च बार में इस Model name को पेस्ट कर दें।
- अब नीचे आयी लिस्ट में से अपना प्रोडक्ट या फ़ोन चुनें और इसके सभी फ़ीचर आप यहां चेक कर सकते हैं।
अन्य ब्रैंड के फोनों में Settings में System या About phone का विकल्प नहीं होता, उसके लिए आप ये तरीका अपना सकते हैं।
थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल
अगर फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर आपको अपने फ़ोन के प्रोसेसर की जानकारी नहीं मिलती है, तो आप थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ऐप्स आपको सिर्फ प्रोसेसर का नाम ही नहीं, बल्कि उसकी पूरी जानकारी देंगी और बतायेंगी की उसके क्या फ़ीचर हैं या वो प्रोसेसर क्या-क्या कर सकता है। दो थर्ड पार्टी ऐप्स – CPU Z और DevCheck Device & System Info की जानकारी हम आपको यहां बता रहे हैं।
CPU Z
- सबसे पहले फ़ोन में CPU Z डाउनलोड कर लें।
- अब ऐप के होम पेज पर SoC पर क्लिक करें और आपको आपके प्रोसेसर की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
- ये ऐप इसके अलावा फ़ोन के बारे में, बैटरी, सेंसर इत्यादि के बारे में भी जानकारी देती है, जिसके ऑप्शन आपकी ऊपर इसी लाइन में नज़र आएंगे।
DevCheck Device & System Info से प्रोसेसर कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले DevCheck Device & System Info ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
- अब इसमें पहला सेक्शन Dashboard है, जिसमें सबसे नीचे फ़ोन के नाम के साथ प्रोसेसर का नाम है।
- हालांकि प्रोसेसर को डिटेल से जानने के लिए इसमें आप अगला विकल्प – Hardware चुनें, इसमें प्रोसेसर के कोर, प्रोसेस डिज़ाइन, GPU, इत्यादि सारी जानकारी मिल जाएगी।
- इसके अलावा ये ऐप आपको फ़ोन के कैमरा, बैटरी, इत्यादि के बारे में भी विस्तार से बताती है।
अपने फ़ोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी आप उसकी क्षमता के अनुसार फ़ोन से काम ले सकते हैं। ऊपर दिए गए सभी तरीकों के अलावा आप अपने अलावा किसी भी फ़ोन के प्रोसेसर या अन्य डिटेल के बारे में जानना चाहते हैं, तो उसे बनाने वाली कंपनी के वेबसाइट पर जाकर फ़ोन का नाम सर्च कर सकते हैं। इसके बाद इसके पूरे स्पेसिफिकेशन जांच सकते हैं, जिसमें आपको प्रोसेसर का नाम मिल जायेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।