कैसे करे अपने फोन से सीधे Fire TV Stick पर YouTube वीडियो कास्ट; जाने पूरी प्रक्रिया

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

आज के समय में भारतीय  बाज़ार में आपको स्ट्रीमिंग डोंगल के विकल्प के रूप में Amaozn Fire Tv Stick और Chromecast ही मिलती है लेकिन यह भी आपको हर चीज उपलब्ध नहीं करवा पाती है। जहाँ पर Chromecast पर आप प्राइम विडियो को स्ट्रीम नहीं कर पाते है वही दूसरी तरफ Fire TV स्टिक में आपको YouTube एप्लीकेशन नहीं मिलती है।

Amazon ने यहाँ पर काम करते हुए अपने Fire Stick YouTube टाइल दी गयी है जहाँ पर आप ब्राउज़र के द्वारा YouTube का इस्तेमाल कर सकते है। असल में अपने फोन द्वारा YouTube को सीधे अपने Fire Stick TV पर कास्ट करने का एक आसान तरीका भी है जैसा आप क्रोमकास्ट में भी करते है।

फ़ोन से सीधे कास्ट करना एक काफी आसान और सरल तरीका साबित होता है क्योकि आपको इसमें Alexa रिमोट इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। तो चलिए जानते है पूरी प्रक्रिया को:

कैसे कास्ट करे Amazon Fire Stick पर अपने स्मार्टफोन से YouTube विडियो?

चरण 1: जब आप पहली बार YouTube को ओपन करते है तो आपको Amazon के स्लिक ब्राउज़र और Firefox में से एक को चुनने का विकल्प मिलता है।

चरण 2: YouTube एप्लीकेशन का अपने फ़ोन से Fire Stick पर सीधी स्ट्रीमिंग के लिए आपको Amaozn के Slik ब्राउज़र को डाउनलोड करना होगा। अगर आपने Firefox को पहले से इनस्टॉल किया हुआ है तो आपको पहले इसको अन-इनस्टॉल करना होगा या Amazon के Slik ब्राउज़र को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र बनाना होगा।

चरण 3: जैसा की आप Slik ब्राउज़र के डिस्क्रिप्शन में भी पढ़ सकते है की इस ब्राउज़र के माध्यम से आप आसानी से YouTube को अपनी Fire stick पर सीधे स्ट्रीम कर सकते है।

चरण 4: अब अपने स्मार्टफोन में आप YouTube एप्लीकेशन को ओपन करे और आप देखेंगे की अगर फिरे-स्टिक और फ़ोनों दोनों ही एक ही Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट है तो आपको एप्लीकेशन में एक कास्ट बटन दिखाई देगा।

चरण 5: अब कास्ट बटन पर टेप करे और अगली सूची में से अपनी Fire Stick को सेलेक्ट करे।

अब आपके स्मार्टफोन की YouTube एप्लीकेशन Fire Stick पर सीधे स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी।

Slik ब्राउज़र के माध्यम से YouTubeविडियो को स्ट्रीम करना

Slik ब्राउज़र के माध्यम से YouTube वीडियो स्ट्रीम करना उतना आकर्षक नहीं रहता जितना Chromecast में होता है लेकिन किसी और तरह से YouTube विडियो को इस्तेमाल करने से यह तरीका काफी आसान और सरल है। और मुख्य रूप से यही कहेंगे की YouTube एप्लीकेशन के द्वारा सीधे स्टिक पर विडियो स्ट्रीम करना काफी आसान साबित होता है।

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

Imageजाने कैसे करे अपने एंड्राइड फोन को Chromecast के साथ टीवी पर मिरर

Chromecast डोंगल आपके एक नार्मल टीवी को स्मार्टटीवी में बदलने का सबसे अच्छा और किफायती जरिया है। इस डिवाइस के जरिए आप अपने टीवी को गूगल के स्मार्ट होम इकोसिस्टम से भी कंट्रोल कर सकते हैं, अगर आपने अभी कुछ सालों में ही नया एलईडी टीवी लिया है तो आपके टीवी में built-in क्रोमकास्ट की …

Imageजाने कैसे अपने PhonePe वॉलेट में क्रेडिट कार्ड के द्वारा पैसे को जोड़े

आज के समय में इंडिया में एक कैश मुक्त कम्युनिटी बनाये रखने के लिए काफी एप्लीकेशन आपको UPI की सुविधा देती है जिनमे से PhonePe भी एक ऐसी ही एप्लीकेशन को जो यूजर के बीच काफी लोकप्रिय साबित हो रही है जिसके चलते अब Google Tez की ही तरह यहाँ पर भी आपको स्कार्त्च-कार्ड प्राप्त …

ImageAndroid में नंबर कैसे ब्लॉक करे, जाने सबसे आसान तरीका

जब से हमनें फोन का उपयोग करना शुरू किया है, कही न कही हम अननॉन नंबर से आने वाले कॉल्स से परेशान रहते है, कोई हमे अननॉन नंबर से कॉल करके परेशान करता है तो कभी कभी स्पैम कॉल्स से परेशानी होती है, लेकिन हमारे फोन में ये ऑप्शन है कि हम अननॉन नंबर से …

Imageफ़ोन और वेबसाइट से Facebook Profile Lock कैसे करे

फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जहाँ हम अपने फोटोज शेयर करते, नए दोस्त बनाते हैं। फेसबुक अकाउंट पब्लिक होने की वजह से उस पर मौजूद कोई भी व्यक्ति हमारी जानकारी जैसे फोटोज या शेयर की गयी लोकेशन देख सकता है। ऐसे में यदि आप चाहते कि आपके अकाउंट की जानकारी सिर्फ आपके दोस्त ही …

Discuss

Be the first to leave a comment.