जाने कैसे करे अपने iOS 12 युक्त iPhone को फैक्ट्री रिसेट और कैसे बनाये डाटा का बैकअप

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

कभी-कभी स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हुए समय के साथ धीमे होने की वजह से फोन को बचाने के लिए या फोन को बेचने पर या नए फोन को खरीदने पर या सॉफ्टवेयर में बदलाव की वजह से कहे लेकिन कभी-कभी आपको अपनी डिवाइस को रिसेट या उसके डाटा को बैकअप करने की जरूरत पड़ती है। फोन को रिसेट करने पर आपको एक दम नए जैसे स्मार्टफोन की फील देता है लेकिन इस से पहले आपको अपने डाटा का बैकअप भी बनाना होता है। (Read in English)

डिवाइस को रिसेट करना एक काफी सरल प्रक्रिया है और सभी डिवाइसों के लिए लगभग समान ही बनी रहती है। तो अगर आप iOS 12 iPhone का इस्तेमाल करते है और अपनी डिवाइस को रिसेट करना चाहते है तो नीचे दी प्रक्रिया का इस्तेमाल करे। तो चलिए शुरू करते है:

iOS 12 iPhone से डाटा बैकअप करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने iPhone को Mac या PC से कनेक्ट करे।
  • iTunes एप्लीकेशन को खोले।
  • अब जाये फाइल >> डिवाइस >> बैकअप और अब खुद से अपने कंप्यूटर में डाटा का बैकअप स्टोर करे। बैकअप किया गया डाटा एन्क्रिप्टेड ही होता है तो यह आपके PC में भी सुरक्षित है।
  • इसके अलावा, अब आप iCloud क्लाउड पर डाटा बैकअप चाहते है तो जाये सेटिंग्स >> iCloud >> बैकअप।

अब आप अपनी डिवाइस को फैक्ट्री रिसेट कर सकते है।

यह भी पढ़िए: साल 2018 में उपलब्ध बेहतरीन RPG गेम्स

iPhone को फैक्ट्री रिसेट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले सेटिंग्स पर जाये।
  • अब ‘जनरल’ विकल्प पर टैप करे और नीचे की तरफ स्क्रोल करे और रिसेट विकल्प पर टैप करे।
  • अब प्राप्त मेनू में से ‘Erase all Contents & Settings’ पर टैप करे।

  • इसके बाद आपको रिसेट रिक्वेस्ट को पूरा करने के लिए पासवर्ड या पिन कोड सबमिट करना होगा।
  • अब आप अपनी एप्पल ID और पासवर्ड को एंटर करेंगे। इस स्टेप के साथ अब आप अपनी डिवाइस से लॉग आउट हो जायेंगे। इसके साथ ही अप आपकी डिवाइस रिसेट होने के लिए पूरी तरह तैयार है और यह चरण यह सुनिश्चित करता है की डिवाइस के दोबारा स्टार्ट होने पर यह एक दम नयी डिवाइस जैसी हो जाएगी।
  • आपके iPhone से अब पूरी तरह से सभी तरह का डाटा हटाया जा चूका है। यह प्रोसेस थोडा समय लेती है जिसके पूरा होने पर डिवाइस इस्तेमाल के लिए पूरी तरह तैयार होती है।

एक बार डिवाइस को फैक्ट्री रिसेट करने के बाद आप आसानी से iCloud या PC पर बैकअप किये गये डाटा को अपनी डिवाइस पर वापस उपलब्ध करवा सकते है। डिवाइस में डाटा को रिस्टोर करने की प्रक्रिया भी बैकअप की प्रक्रिया के समान ही है।

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

Imageकैसे करे अपने नए iPhone में Android डिवाइस से डाटा ट्रान्सफर

क्या आप iPhone खरीदना चाहते है या खरीद लिया है? तो सबसे बड़ा सवाल आपके दिमाग में यही आएगा की अपने एंड्राइड फोन से आईफोन में डाटा ट्रान्सफर कैसे किया जाएँ। वैसे तो यह एक काफी सरल प्रोसेस है लेकिन अगर आपने प्रक्रिया को ठीक से पूरा नहीं किया तो आपको iPhone को रिसेट भी …

Imageटिप्स: जाने कैसे बढ़ा सकते है अपने फोन की बैटरी लाइफ

स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हुए अक्सर देखा गया है की समय के साथ-साथ फोन की बैटरी लाइफ कम होती जाती है। बैटरी लाइफ कम से मतलब है की चार्जिंग स्पीड में कमी, बैटरी बैकअप में कमी आदि। आज के समय में जिस तरह से फ़ास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी कैपेसिटी को लेकर होड़ लगी हुई …

Imageअपना Vodafone Idea(VI) नंबर कैसे पता करे, जाने आसान तरीका

यदि आप एक Vodafone Idea SIM यूजर है और अपना नंबर भूल गए हैं, या आपको पहले से अपना नंबर नहीं पता है, तो इसके लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं, जिनसें अपने Vodafone Idea SIM के नंबर का पता लगाया जा सकता हैं। यदि आप जानना चाहते हैं, कि 2024 में अपना Vodafone Idea(VI) नंबर …

Imageक्या है e-SIM? Android और iPhones में कैसे एक्टिवेट करें e-SIM?

भारत में धीरे धीरे e-SIM का उपयोग बढ़ रहा है और धीरे धीरे कंपनियां भी अपने फ़ोन में एक फिजिकल सिम और एक ई-सिम का चलन बढ़ा रही हैं। eSIM को फिज़िकल सिम की जगह पर इस्तेमाल किया जाता है और इसके काफी फायदे भी हैं। सबसे पहले तो ये फ़ोन में फिज़िकल सिम के …

Discuss

Be the first to leave a comment.