जाने कैसे जोड़े DigiLocker में अपने आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

आज के टेक्नोलॉजी से भरपूर समाज में लगभग सभी पब्लिक या सरकारी विभागों में अब डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया पाने चरम पर देखी जा सकती है। कही भी यात्रा करते समय अपने साथ पेपर-डॉक्यूमेंट को लेकर जाना हमेशा से ही थोडा परेशानी भरा साबित होता है क्योकि इनके खोने पर आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इसी चीज को देखते हुए अब भारतीय सरकार ने पब्लिक गवर्नेंस सेक्टर में भी डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देते हुए DigiLocker नामक एप्लीकेशन को लांच किया है जिसके माध्यम से आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट की डिजिटल प्रति को इस एप्लीकेशन में स्टोर करके कही भी और कभी भी इस्तेमाल कर सकते है।

अब जब हम इस एप्लीकेशन की उपयोगिता को जान चुके है तो चलिए देखते है की कैसे अपने आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को एप्लीकेशन में जोड़ सकते है:

कैसे जोड़े अपने आधार कार्ड को Digilocker एप्लीकेशन से:

चरण 1: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Digilocker एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

चरण 2: अगर आप इस एप्लीकेशन को पहली बार इस्तेमाल कर रहे है तो आप यहाँ पर अपना एक नया अकाउंट बनाना होगा। निकट भविष्य में आपके द्वारा स्टोर किया डाटा इस डिटेल द्वारा इस्तेमाल किया जा सकेगा।

चरण 3: अपने DigiLocker में साइन-अप करने के लिए अपना मोबाइल नंबर सबमिट करना होता है।

चरण 4: मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को सबमिट करने के बाद आपको यूजर-नेम और पासवर्ड को इस्तेमाल करके अपने अकाउंट को सुरक्षित बनाना होगा।

चरण 5: एप्लीकेशन शुरू होने पर आपको अतिरिक्त सुरक्षा के लिए मोबाइल पिन बनाने का भी विकल्प देती है।

चरण 6: मोबाइल पिन सेट करने के बाद आपको अब डॉक्यूमेंट सेक्शन में जाकर  Unique Identification authority of India (UIDAI) को सर्च करना होगा।

चरण 7: अब आधार के विकल्प को चुनने के बाद आपको पूछे गये स्थान पर अपना आधार नंबर भरना होगा और सबमिट करना होगा।

चरण 8: अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त हुआ होगा उसको सबमिट करना होगा।

चरण 9: अब आपका आधार कार्ड आपके फोन पर भी उपलब्ध होगा। आप इसको आसानी से डॉक्यूमेंट सेक्शन में देख सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस को DigiLocker में कैसे जोड़े?

Digilocker में ड्राइविंग लाइसेंस को जोड़ने की प्रक्रिया भी काफी हद तक आधार कार्ड को जोड़ने के ही सामान ही है।

चरण 1: सबसे पहले जाये डॉक्यूमेंट सेक्शन में और वहां पर Ministry of Road Transport and Highways को सर्च करे तथा ड्राइविंग लाइसेंस को सेलेक्ट करे। इसके अलावा आप अपने स्टेट के ट्रासपोर्ट डिपार्टमेंट सेक्शन में भी जा कर ड्राइविंग लाइसेंस को सेलेक्ट कर सकते है।

चरण 2: आपका आधार कार्ड तो पहले जोड़ा जा ही चूका है तो आपको अपना नाम पहले से ही दिखाई देगा।

चरण 3: अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और अपने पापा/पति का नाम आपको दिए जगह पर सबमिट करना होगा। अपनी ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स देखे और डॉक्यूमेंट प्राप्त करने पर क्लिक करे।

चरण 4: ड्राइविंग लाइसेंस को अब आप आसनी से कही से भी और कभी भी इस डॉक्यूमेंट सेक्शन से देख और इस्तेमाल कर सकते है।

DigiLocker एप्लीकेशन में डॉक्यूमेंट को जोड़ना

यह सरकार द्वारा पेश की गयी एक नयी और काफी उपयोगी एप्लीकेशन है जो हमारे विचार से आने वाले समय में और भी ज्यादा फायदेमंद साबित होती दिखाई देती है। तो आज ही इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करे और अगर किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो नीचे दिए कमेंट सेक्शन में अनुभव साझा करे।

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

Imageफ़ोन में Digilocker पर कॉलेज डिग्री, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट कैसे सेव करें

डिजिलॉकर के साथ लोगों को अपने ज़रूरी दस्तावेज़ (documents) संभालना आसान लगने लगा है। दरअसल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, RC सब कुछ अपने पर्स में हर समय रख पाना ज़रा मुश्किल है और इनके खोने का डर भी बढ़ जाता है। और इन पहचान पत्रों या कागज़ों का खो जाना किसी के भी …

Imageड्राइविंग लाइसेंस में घर बैठे ही ऑनलाइन नए घर का पता कैसे अपडेट करें

ड्राइविंग लाइसेंस बहुत ही ज़रूरी डॉक्यूमेंट या कागज़ात है, जिसे सभी को गाड़ी या दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा अपने साथ रखना होता है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस को आप किसी भी कार्य में एड्रेस प्रूफ (घर के पते का प्रमाण पत्र) के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो ज़ाहिर है कि ये …

Imageइस गर्मी के मौसम में इन 5 तरीकों से कम करें AC का बिल

साल 2024 की गर्मिया शुरू हो गयी हैं, और मई के महीने से तापमान बढ़ने लगेगा। ऐसे में AC का उपयोग अत्यधिक होने लगेगा,और AC के बिल में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। यदि आप भी इस साल अपने AC के बिल को कम करना चाहते है तो इस लेख में हमने AC के बिल को कैसे …

Imageआसानी से बदलें आधार कार्ड का फोटो, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान है। इसकी शुरुआत सरकार द्वारा 2010 में की गयी थी। साल 2010 से अभी तक आधार कार्ड के विषय में कई बदलाव किये गए हैं, और अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाना हर भारतीय नागरिक के लिए ज़रूरी है। आज के समय में आधार कार्ड के बिना हम …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products