Honor Magic Watch 2 और Honor Band 5i हुए इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Honor ने आज इंडियन मार्किट में काफी अलग-अलग केटेगरी में प्रोडक्ट लांच किये है। जहाँ Honor 9X को मिड-रेंज डिवाइस के तौर पर पॉप-अप कैमरा और Kirin 710 चिपसेट के साथ पेश किया है वही इसके साथ Magic Watch 2 और Band 5i को भी लांच किया है। यह दोनों ही प्रोडक्ट पिछले साल चीन में लांच किये जा चुके है। तो चलिए नज़र डालते है दोनों ही डिवाइसों के फीचरों पर:

Honor Magic Watch 2 के फीचर

इंडियन मार्किट में वाच को 2 अलग-अलग साइज़ 42mm और 46mm में पेश किया है। दोनों ही मॉडल कई स्ट्रैप्स के साथ मौजूद है। 42mm डायल में 1.2-इंच तथा 46mm डायल में 1.39-इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। बैटरी की बात करे तो यह वाच 42mm साइज़ में 7 दिन का बैकअप जबकि 46mm साइज़ 14 दिन का बैकअप देने में सक्षम है।

Honor Magic Watch 2 में HiSilion Kirin A1 चिपसेट के साथ 4GB की स्टोरेज भी दी गयी है। वाच 50 मीटर की गहराई तक वाटर रेजिस्टेंस देती है। वाच में आपको GPS, 24×7 हार्ट रेट मोनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग, SWOLF स्कोर, डिस्टेंस, स्पीड और कैलोरी बर्न जैसे फिटनेस फीचर दिए गये है। यहाँ पर आपको ब्लूटूथ कालिंग फीचर के साथ डेडिकेटेड स्पीकर का सपोर्ट भी दिया गया है।

Honor Band 5i

Band 5i में सामने 0.96-इंच की कलर टच स्क्रीन देखने को मिलती है। इसके ठीक नीचे आपको एक होम स्क्रीन बटन भी दिया गया है। स्मार्टबैंड सिलिकॉन स्ट्राप के साथ आता है जिसका वजन 24 ग्राम है।

Honoe Band 5i iOS और एंड्राइड दोनों ही प्लेटफार्म पर काम करता है। इसमें आपको ब्लूटूथ 4.2 का सपोर्ट दिया गया है। वाच की ही तरह यह स्मार्टबैंड भी 5ATM तक वाटर रेसिस्टेंस को सपोर्ट करता है। बैंड में काफी अलग-अलग फिटनेस ट्रैकर के अलावा स्लीप ट्रैकिंग, 10 फिटनेस मोड, म्यूजिक कण्ट्रोल बटन के अलावा स्लीप ट्रेकिंग और SpO2 लेवल मोनिटर भी देखने को मिलता है।

Honor Sport, Honor Sport Pro हैडफ़ोन

फ़ोन और वाच के अलावा कंपनी ने 2 नए ब्लूटूथ इयरफोन Sport, Sport Pro नाम से मार्किट में लांच किया है। यह आपको 18 घंटे का बैकअप देने के साथ USB टाइप-C पोर्ट के साथ पेश किये गये है।

कीमत और उपलब्धता

Honor Magic Watch 2 की कीमत:

  • 42mm: 11,999 रुपए / 14,999 रुपए
  • 46mm: 12,999 रुपए / 14,999 रुपए

इनकी बिक्री 19 जनवरी से Amazon India पर शुरू की जाएगी।

Honor Band 5i को इंडिया में 1,999 रुपए की कीमत के साथ लांच किया गया है।

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageHonor Magic Watch 2 और Honor Band 5i होंगे जल्द ही इंडिया में लांच: अमेज़न की लिस्टिंग से हुआ खुलासा

आने वाले सप्ताह में इंडियन मार्किट में Honor के काफी प्रोडक्ट लांच होने वाले है। हाल ही में Honor 9X की लांच डेट को फ्लिप्कार्ट टीज़र के जरिये साफ़ कर दिया गया था। और आज सामने आई आधिकारिक ट्वीट और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Magic Watch 2 और Band 5i को भी 14 जनवरी को …

ImageRealme 5i और Realme C3 हो सकते है रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन: होंगे साल 2020 में लांच

हाल ही में इंडियन मार्किट में Realme X2 Pro और Realme X2 को लांच करने के बाद से ही कंपनी काफी ज्यादा लोकप्रिय साबित हो रही है। इसके अलावा कंपनी ने चीन में भी जल्द ही अपने पहले 5G स्मार्टफोन को भी लांच करने वाली है। Realme X50 नाम से यह डिवाइस जल्द ही इंडिया …

ImageHonor Choice Watch रिव्यु: कम कीमत में अच्छा अनुभव

Honor ने हाल ही में अपने फ़ोन Honor X9b के साथ अपनी पहली नयी Honor Choice Watch भी लॉन्च की। Honor की ये एंड्राइड स्मार्टवॉच एक बजट वियरेबल है, जिसमें कई बेहतरीन फ़ीचर मौजूद हैं। इस स्मार्टवॉच में फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग के लिए SpO2, हार्ट रेट सेंसर, कैलोरी ट्रैकर, कई एक्सरसाइज़ और ब्लूटूथ कॉलिंग …

ImageOnePlus Watch 2 भारत में लॉन्च – क्या दे पायेगी Samsung Galaxy Watch 6 को टक्कर

कई टीज़र और अफवाहों के बाद, OnePlus ने MWC में अपनी नयी स्मार्टवॉच OnePlus Watch 2 लॉन्च कर दी है। ये एक हाई-एन्ड स्मार्टवॉच है, जिसे 24,999 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है और लगभग इसी कीमत पर Samsung Galaxy Watch 6 भी उपलब्ध है। OnePlus Watch 2 को एक रग्गड (किसी भी …

Discuss

Be the first to leave a comment.