Honor 9N के 9 बेहतरीन विकल्प जिनपर आप विचार कर सकते है

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारत में मिड-रेंज प्राइस रेंज में Honor ने कल मंगलवार को एक बेहतर डिवाइस Honor 9N को लांच कर दिया है। शाओमी द्वारा भारतीय बाजारों में मिड-रेंज में काफी अच्छी पकड को देखते हुए Honor ने अपनी यह डिवाइस पेश की है जो अपने प्राइस सेगमेंट में काफी कड़ा मुकाबला कर सकती है।

वैसे तो यह डिवाइस डिजाईन के मामले में काफी बेहतर नज़र आती है और पेपर पर स्पेसिफिकेशन देखने पर आपको पसदं भी आती है लेकिन अगर आप इसके लिए मन नहीं बना पा रहे तो हम आपके लिए लेकर आये है कुछ ऐसे स्मार्टफोन जिनपर आप विचार कर सकते है:

Honor 9N के कुछ बेहतरीन विकल्प

1. Asus Zenfone Max Pro M1

Asus द्वारा अप्रैल महीने में लांच की गयी यह डिवाइस अपने स्पेसिफिकेशन और कीमत के हिसाब से इस लिस्ट की शुरुआत करने के लिए एक अच्छी डिवाइस है। यहाँ पर आपको सामने की तरफ 5.99-इंच की FHD+ 18:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में यहाँ स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ 6GB तक की रैम और 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए, यहाँ पर आपको 16MP+5MP तक रियर ड्यूल कैमरा सेटअप तथा 16MP तक का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। एंड्राइड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है। पीछे की तरफ दिए गये फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यहाँ पर फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

खूबियाँ

  • शानदार प्रदर्शन
  • अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी
  • बड़ी बैटरी
  • स्टॉक एंड्राइड
  • डेडिकेटेड SD कार्ड स्लॉट

कमियाँ

  • कैमरा एप्लीकेशन में सुधार की जरूरत
  • एवरेज डिजाईन

2. Redmi Note 5 Pro

शाओमी द्वारा अभी तक की सबसे लोकप्रिय डिवाइस Redmi Note 5 Pro के बिना शायद ही कोई सूची पूरी होती है। इस आकर्षक डिवाइस में आपको सामने की तरफ 5.99-इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ 6GB तक की रैम और 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ आपको 12MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है और विडियो कॉल, सेल्फी के लिए सामने की तरफ 20MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। नवीनतम अपडेट के साथ अब एंड्राइड ओरियो पर रन करने वाली यह डिवाइस 4000mAh की बैटरी द्वारा संचारित की जाती है।

खूबियाँ

  • विश्वशनीय प्रदर्शन
  • अच्छी बैटरी लाइफ
  • आकर्षक सेल्फी कैमरा
  • IR ब्लास्टर

कमियाँ

  • फ़ास्ट चार्जिंग नहीं
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट

3. Mi A2

शाओमी के अभी तक के सबसे बेहतर कैमरा फोन और स्टॉक एंड्राइड के साथ पेश किये गये Mi A1 के अपग्रेड वरिएन्त Mi A2 को हाल ही में लांच कर दिया गया है जो जल्द ही (8 अगस्त) इंडिया में भी उपलब्ध होगा। इस आकर्षक डिवाइस में आपको सामने की तरफ 5.99-इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए, 20MP+12MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ आपको 20MP का LED फ़्लैश युक्त सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरा AI फीचर के युक्त है। स्टॉक एंड्राइड ओरियो पर रन करने वाले इस फोन में आपको 3010mAh की बैटरी दी गयी है।

खूबियाँ

  • विश्वशनीय प्रदर्शन
  • शानदार कैमरा प्रदर्शन
  • एंड्राइड वन सपोर्ट
  • IR ब्लास्टर

कमियाँ

  • थोडा छोटी बैटरी

4. Galaxy J8

सैमसंग ने जून महीने में अपने 4 मिड-रेंज स्मार्टफोन लांच किये थे जिनमे इस सूची में Galaxy J8 फिट बैठता है। सैमसंग की इस डिवाइस में आपको सामने की तरफ 6-इंच की HD+ sAMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 रखा गया है। प्रोसेसर के रूप में यहाँ पर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ 16MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेंसर दिए गये है जबकि सामने की तरफ आपको 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। एंड्राइड ओरियो पर रन करने वाली यह डिवाइस 3500mAh की बैटरी द्वारा संचारित की जाती है।

खूबियाँ

  • आकर्षक डिजाईन
  • AMOLED स्क्रीन
  • संतोषजनक कैमरा
  • अच्छी बैटरी लाइफ

कमियाँ

  • कीमत
  • लो-लाइट परफॉरमेंस

5. Moto G6

लेनेवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने भी मिड-रेंज मार्किट में अपनी पकड बनाने के लिए इंडिया में जून महीने में Moto G6 को लांच किया था। Moo G6 में आपको सामने की तरफ 5.7-इंच की FHD+ 18:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है जिसके नीचे की तरफ मोटोरोला की ब्रांडिंग भी दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में यहाँ स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर, पीछे की तरफ 12MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए आपको सामने की तरफ 16MP का सेल्फी फ़्लैश युक्त कैमरा सेंसर मिलता है। पीछे की तरफ आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। एंड्राइड ओरियो पर रन करने वाले Moto G6 में आपको टर्बो चार्ज वाली 3000mAh की बैटरी दी गयी है।

खूबियाँ

  • ग्लास डिजाईन
  • आकर्षक डिस्प्ले
  • अच्छा कैमरा प्रदर्शन
  • फ़ास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर

कमियाँ

  • एवरेज बैटरी लाइफ
  • एवरेज प्रदर्शन

6. Realme 1

Oppo ने अपने ऑनलाइन ब्रांड Realme के तहत अभी तक का सबसे किफायती 6GB रैम और 128GB स्टोरेज युक्त स्मार्टफोन Realme 1 को मई महीने में लांच किया था। Realme 1 में आपको 6-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में मीडियाटेक MT6711 हेलिओ P60 चिपसेट के साथ 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए, यहाँ पर 13MP का AI आधारित डेप्थ इफ़ेक्ट वाला कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ आपको 8MP का पोर्ट्रेट मोड की सुविधा वाला सेल्फी कैमरा मिलता है जो कीमत के हिसाब से बेहतर प्रदर्शन करता है। एंड्राइड ओरियो 8.1 पर रन करने के साथ-साथ यहाँ सिर्फ फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

खूबियाँ

  • फेस अनलॉक
  • AI- आधारित कैमरा
  • दमदार चिपसेट
  • ड्यूल-सिम ड्यूल VoLTE

कमियाँ

  • फिंगरप्रिंट सेंसर का ना होना
  • क्विक चार्ज सपोर्ट नहीं

7. Redmi Y2

शाओमी हमेशा से ही किफायती कीमत में काफी अच्छे स्मार्टफोन पेश करने में सबसे आगे है। इसी क्रम में कंपनी का Redmi Y2 इस सूची में उपयुक्त नज़र आता है। डिवाइस में आपको सामने की तरफ 5.99-इंच की HD+ IPS 18:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए Redmi Y2 में आपको 12MP+5MP का FHD रिकॉर्डिंग की सुविधा वाला रियर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए सामने की तरफ 16MP का AI ब्यूटी फीचर वाला कैमरा सेंसर मिलता है। एंड्राइड ओरियो आधारित MIUI 9 पर रन करने के साथ-साथ Redmi Y2 में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ IR ब्लास्टर की सुविधा भी मिलती है।

खूबियाँ

  • फुल-विज़न डिस्प्ले
  • अच्छा कैमरा प्रदर्शन
  • डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट

कमियाँ

  • लो-डिस्प्ले रेज़ोलुशन

8. Oppo F7

Oppo के ऑनलाइन लाइन-अप में इस कीमत वर्ग वाला एक काफी आकर्षक फोन है जिसका नाम है Oppo F7 और यह डिवाइस इस सूची में आसानी से फिट होती है और एक अच्छा विकल्प बनती है। सामने की तरफ आपको 6.23-इंच की FHD+ नौच युक्त डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर आपको MediaTek Helio P60 चिपसेट के साथ आपको 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए, सामने की 25MP का AI आधारित सेल्फी कैमरा दिया गया है जबकि पीछे की तरफ 16MP का ड्यूल-टोन LED फ़्लैश युक्त कैमरा सेंसर दिया गया है। एंड्राइड ओरियो आधारित Color 5.0 OS के अलावा यहाँ पर फेस-अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी गयी है। यह डिवाइस 3,400mAh की बैटरी द्वारा संचारित किया गया है।

खूबियाँ

  • 19:9 रेश्यो नौच डिस्प्ले
  • ग्लास बॉडी डिजाईन
  • बेहतरीन बैटरी बैकअप
  • ड्यूल सिम-ड्यूल VoLTE

कमियाँ

  • रियर कैमरा
  • Color OS

9. Vivo V9 Youth

यह Vivo द्वारा पेश किया गया Vivo V9 का थोडा कॉम्पैक्ट वर्जन है जिसमे आपको सामने की तरफ 6.3-इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले नौच के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 450 का इस्तेमाल किया है जो 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के विकल्प में उपलब्ध है जिसको आप डेडिकेटेड सिम स्लॉट के साथ बढ़ा भी सकते है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 16MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि सामने की तरफ आपको 16MP का ही सेल्फी कैमरा मिलता है। एंड्राइड ओरियो आधारित FunTouch OS पर रन करने वाले Vivo V9 Youth में आपको 3260mAh की बैटरी के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

खूबियाँ

  • अच्छा डिजाईन
  • फ़ास्ट फिंगरप्रिंट
  • सेल्फी कैमरा

कमियाँ

  • सॉफ्टवेयर UI
  • फ़ास्ट चार्जिंग

Honor 9N के भारत में उपलब्ध 9 बेहतरीन विकल्प

भारत में Honor 9N के कुछ बेहतरीन विकल्प उपलब्ध है जिनको आप आसानी से खरीद सकते है। उपरोक्त बताये गये सभी फोन पूरी तरह से Honor 9N से बेहतर नहीं है लेकिन हर डिवाइस अलग-अलग रूप से अपने आप में कुछ खासियत रखती है जैसे Redmi Note 5 का कैमरा आकर्षक है तो Realme 1 की कीमत। इसलिए आपको निजी पसंद के अनुरूप आप कोई भी डिवाइस खरीद सकते है। अगर आपको कोई और डिवाइस Honor 9N के विकल्प के लिए सही लगे तो नीचे कमेंट सेक्शन में जरुर बताये।

डिवाइस का नाम कीमत उपलब्धता
Asus Zenfone Max Pro M1 14,999 रुपए Flipkart
Redmi Note 5 Pro 15,697 रुपए Tata Cliq
Xiaomi Mi A1 18,999 रुपए (आपेक्षित)
Samsung Galaxy J8 18,990 रुपए Flipkart
Moto G6 15,999 रुपए Amazon
Realme 1 19,990 रुपए Amazon
Xiaomi Redmi Y2 12,999 रुपए Amazon
Oppo F7 19,990 रुपए Amazon
Vivo V9 Youth 12,999 रुपए Tata Cliq

 

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

Imageसाल 2020 में 20,000 रुपए से कम कीमत वाले 10 बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन

आज के समय में गेमिंग की महत्व इतना बढ़ गया है की कुछ स्मार्टफोन मेकर तो अपने गेमिंग फ़ोन भी लांच कर चुके है जिसका ताज़ा उदाहरण है Asus ROG फ़ोन। यह गेमिंग फोन अपने आप में एक हाई-एंग गेमिंग मशीन होते है जो किसी भी गेमिंग पसंद करने वाले यूजर के लिए आदर्श डिवाइस …

ImageAsus Zenfone Max Pro M2 से जुडी 10 बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स

Asus Zenfone Max Pro M2 साल 2018 के बेस्ट किफायती फोनो मे से एक है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका सॉफ्टवेयर. Asus ने यहाँ पर अपनी कस्टम स्किन ZenUI से अलग लगभग स्टॉक एंड्राइड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है। मानते है की आपको यहाँ पर कस्टम फीचर ज्यादा नहीं मिलते है लेकिन सॉफ्टवेयर …

ImageAdobe Photoshop Alternatives: ये है 5 फोटोशॉप के बेहतरीन विकल्प

फोटो एडिटिंग की जब भी बात करें, Adobe Photoshop का नाम सबसे पहले ही लिया जाता है। स्मार्टफोन वर्ज़न के मुकाबले इसका PC वर्ज़न काफी उपयोगी और पावरफुल है, जिसके साथ आप किसी भी फोटो में काफी सुधार कर सकते हैं। हालांकि फिर भी कीमत, कम्पैटिबिलिटी या अपनी अपनी पसंद के कारण कुछ लोगों को …

Image5 स्मार्टफोन विकल्प, जिनके साथ आप बना सकते हैं बेहतरीन Instagram reel

आज के समय किसी भी काम से फ़ोन उठाओ, जाने-अनजाने हम रील स्क्रॉल करने तक पहुँच ही जाते हैं और थोड़ी भी दिलचस्प रील दिखे तो उसे कई बार देखते हैं और शेयर भी करते हैं। Instagram पर स्क्रॉलिंग के दौरान कुछ रील्स ऐसी ज़रूर दिखती हैं, जिन्हें देखकर खुद भी Instagram reel बनाने का …

Discuss

Be the first to leave a comment.