हुवावे के सब-ब्रांड Honor ने अभी पिछले महीने ही Honor 7A को लांच किया था तभी खबर आई थी की कंपनी अपने एक काफी किफायती स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसका नाम Honor 7S हो सकता है। आज इन्टरनेट पर फोन के रेंडर और कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हुए है जिस से पता चलता है की फोन में 18:9 रेश्यो वाली स्क्रीन और 13MP का रियर कैमरा दिया जायेगा।
Honor 7S के फीचर
Honor 7S एक किफायती स्मार्टफोन के रूप में पेश किया जायेगा जिसमे आपको सामने की तरफ 5.45-इंच की फुल-व्यू HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी जा सकती है। जिसका स्क्रीन रेज़ोलुशन 1440 x 720 पिक्सल्स और आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा। आंतरिक रूप से फोन में क्वैड-कोर MediaTek MT6739 चिपसेट के साथ 2GB रैम तथा 16GB इंटरनल स्टोरेज विकल्प दिया गया है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ा सकते है। यह डिवाइस आपको एंड्राइड ओरियो आधारित EMUI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए, Honor 7S में LED फ़्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो लो-लाइट में बेहतर इमेज लेने के लिए LED फ़्लैश के साथ आता है।
फ़ोन में कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2, GPS, FM Radio और 3.5mm ऑडियो जैक दिए गये है। अफवाहों की माने तो डिवाइस में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह सिर्फ फेस अनलॉक का फीचर दिया जायेगा फोन में आपको 3020mAh की बैटरी भी दी जाएगी।
Honor 7S की कीमत और उपलब्धता
Honor 7S की लांच डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह डिवाइस आपको ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर विकल्प में उपलब्ध हो सकती है। कीमत की जहाँ तक बात है तो यह डिवाइस 120 – 140 Euros (9,600-11,200 रुपए) की कीमत में पेश किया जा सकता है।
Honor 7S के स्पेसिफिकेशन
मॉडल | Honor 7S |
डिस्प्ले | 5.45-इंच (18:9), 1440 x 720 पिक्सेल्स |
प्रोसेसर | क्वॉर्ड- कोर MediaTek MT6739 प्रोसेसर |
रैम | 2GB |
आंतरिक स्टोरेज | 16GB, समर्पित मेमोरी कार्ड स्लॉट |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड ओरियो आधारित EUMI OS 3.2 के साथ |
प्राथमिक कैमरा | 13MP LED फ़्लैश के साथ, |
सेकेंडरी कैमरा | 5MP, LED फ़्लैश के साथ, |
माप और वजन | 142 ग्राम |
बैटरी | 3,020mAh |
अन्य | 4G VoLTE, ब्लूटूथ, ड्यूल-सिम, Wi-Fi, NFC, 3.5 ऑडियो जैक, जीपीएस, फेस अनलॉक, OTG |
कीमत | अभी घोषित नहीं |