Honor ने अपनी नयी स्मार्टफोन सीरीज़ – HONOR 200 के लॉन्च की घोषणा कर दी है। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन – HONOR 200 और HONOR 200 Pro भारतीय बाज़ार में आएंगे। ये दोनों स्मार्टफोन 18 जुलाई, 2024 को पेश किये जायेंगे, जिनमें एक नया डिज़ाइन और AI फ़ीचर देखने को मिलेंगे। ये स्मार्टफोन पहले चीन में लॉन्च हो चुके हैं और अब इन दोनों स्मार्टफोनों के कुछ स्पेसिफिकेशनों की जानकारी कंपनी ने लॉन्च से पहले ही साझा कर दी है। सामने आयी टीज़र फोटो में भी फ़ोन के डिज़ाइन की एक झलक मिलती है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Honor 200 सीरीज़ में क्या ख़ास होगा ?
कंपनी की मानें तो, ये दोनों डिवाइस Android 14 आधारित MagicOS 8.0 पर काम करते हैं और ये दुनिया का पहला Intent बेस्ड यूज़र इंटरफ़ेस है, जिसमें आपको काफी सारे और बेहतरीन AI फ़ीचर मिलते हैं। ये HONOR के अपने MagicLM ऑन-डिवाइस AI लार्ज लैंग्वेज मॉडल द्वारा डिज़ाइन किया गया है।
बेस मॉडल HONOR 200 जहां Snapdragon 7 Gen 3 के साथ आएगा, वहीँ HONOR 200 Pro ओक्टा कोर Snapdragon 8s Gen 3 पर काम करता है।

Honor 200 सीरीज़ स्पेसिफिकेशन
HONOR 200 सीरीज़ के Pro मॉडल में 6.78-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले है। ये Snapdragon 8s Gen 3 पर काम करेगा, जिसके साथ इसमें 16GB रैम और 512GB तक की स्टोरेज आ सकती है। इस फ़ोन को कंपनी हल्के हरे (Ocean Cyan) और काले (Black) रंगों में पेश करेगी। वहीँ बेस मॉडल को आप सफ़ेद (Moonlight White) और काले (Black) रंग के विकल्पों में खरीद पाएंगे। ये दोनों स्मार्टफोन Amazon पर उपलब्ध होंगे, जहां फिलहाल इनका डेडिकेटेड पेज लाइव कर दिया गया है और अगर आप खरीदना चाहते हैं, तो इसकी अपडेट के लिए Notify Me बटन पर क्लिक कर सकते हैं
हालांकि इसके अन्य स्पेसिफिकेशनों पर कंपनी ने अभी मोहर नहीं लगायी है, लेकिन इन दोनों को चीन में 1 महीने पहले लॉन्च किया जा चुका है और अगर कंपनी इन्हें उन्हीं फीचरों के साथ पेश करती है, तो दोनों स्मार्टफोनों में 6.7-इंच की स्क्रीन होगी, जिसमें 4000 निट्स ब्राइटनेस होगी, हालांकि दोनों में रेज़ॉल्यूशन का अंतर् हो सकता है।
इन दोनों स्मार्टफोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर मिलने के आसार हैं, जिनमें प्राइमरी 50MP कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल हो सकते हैं। इन दोनों में ही आपको 5,200mAh की बैटरी, 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।
सबसे ख़ास होने वाले हैं, इन फोनों में AI फ़ीचर। इसमें कई AI फ़ीचर होंगे जैसे – Magic Portal, Magic Ring, Magic Capsule, इत्यादि।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।