Honor 20-सीरीज हुआ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ इंडिया में लांच: जाने स्पेसिफिकेशन और कीमत

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Honor 20-सीरीज में कंपनी ने Honor 20 Pro, Honor 20 और Honor 20i को इंडिया में आज लांच कर दिया है। जैसा की नाम से ही साफ़ होता है यहाँ Honor 20 Pro टॉप वरिएन्त तथा Honor 20i को एक मिड-रेंज फोन के तौर पर पेश किया गया है। Honoe 20 और 20 Pro को मई महीने में ग्लोबली लांच किया जा चूका था जबकि Honor 20i को अप्रैल महीने में ही पेश किया था। तो चलिए अब नज़र डालते है इन तीनों फ़ोनों के फीचर और प्राइस पर:

यह भी पढ़िए: OnePlus 7 vs Google 3A: कौन सी डिवाइस होगी आपके लिए बेहतर?

Honor 20 Pro, Honor 20 और Honor 20i की कीमत

Honor 20 Pro के 8GB रैम वरिएन्त को मार्किट में 39,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। लांच ऑफर के तहत आपको 90 दिन के लिए 90% “buyback guarantee” का ऑफर भी मिलता है। डिवाइस की बिक्री कब शुरू होगी इसको कोई जानकरी नहीं दी गयी है लेकिन फोन जल्द ही फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध हो जायेगा।

Honor 20 को 32,999 रुपए की कीमत में फ्लिप्कार्ट पर पेश किया गया है जो 25 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और अंत में Honor 20i को 14,999 रुपए में लांच किया है।

इसके साथ ही 5500 रुपए प्रति माह की नो-कास्ट EMI के साथ आपको 2.2TB डाटा और 2200 कैशबैक भी मिलेगा।

Honor 20 Pro के फीचर

इस सीरीज के सबसे टॉप मॉडल में आपको सामने की तरफ 6.26-इंच की FHD+ आल-व्यू डिस्प्ले इन-स्क्रीन कैमरा सेंसर के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर Huawei का Kirin 980 प्रोसेसर 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ मिलती है।

इस डिवाइस की खासियात है इसका कैमरा सेटअप। यहाँ आपको 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर (SonyIMX586), 16MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 8MP के टेलीफ़ोटो लेंस और 2MP के macro लेंस के साथ दिया गया है। इसमें 4-एक्सिस OIS, EIS, PDAF, लेज़र ऑटो फोकस जैसे आकर्षक फीचर भी दिए गये है। सामने की तरफ यहाँ 32MP का f/2.0 अपर्चर वाला सेल्फ़ी कैमरा इन-स्क्रीन कैमरे सेटअप के रू[प में दिया गया है जिसमे 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

अन्य फीचर में, साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्राइड पाई आधारित Magic UI कस्टम स्किन और 4000mAh की बैटरी 22.5W Huawei सुपर-चार्ज के साथ मिलती है। इसके अलावा ड्यूल 4G VoLTE, ड्यूल बैंड Wifi, ब्लूटूथ 5 और USB टाइप-C पोर्ट भी शामिल किये गये है।

Honor 20 के फीचर

Honor 20 Pro के कॉम्पैक्ट वरिएन्त के रूप में पेश किये गये Honor 20 में आपको काफी हद तक समान स्पेसिफिकेशन की देखने को मिलते है। मुख्य अंतर सिर्फ कैमरा और बैटरी में ही मिलता है। Honor 20 में आपको 48MP SonyIMX586 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 16MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का मैक्रो सेंसर तथा 2MP का ही डेप्थ सेंसर दिया गया है। यहाँ टेलीफ़ोटो लेंस नहीं मिलता है। सामने की तरफ आपको वही 20 Pro वाला 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

यहाँ भी वही USB टाइप-C पोर्ट, ड्यूल बैंड Wifi और ड्यूल 4G VoLTE सपोर्ट के साथ 20 Pro की तुलना में थोडा छोटी बैटरी 3750mAh की 22.5W सुपर चार्ज सपोर्ट के साथ दी गयी है।

यह भी पढ़िए: OnePlus 7 vs Google 3A: कौन सी डिवाइस होगी आपके लिए बेहतर?

Honor 20i के फीचर

अप्रैल महीने में में रूस में लांच किये गये Honor 20i में आपको सामने की तरफ 6.21-इंच की डिस्प्ले वाटर-ड्राप नौच के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर Kirin 710 चिपसेट के साथ आपको 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज के अलावा 1TB तक का कार्ड सपोर्ट भी मिलता है।

इसके अलावा यहाँ सामने 32MP का सेल्फी कैमरा तथा पीछे की तरफ 24MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है। ये डिवाइस Phantom Blue, Phantom Blue और Night Black कलर में पेश किया है जिसके साथ पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर, माइक्रो-USB पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।

Honor 20 Pro, Honor 20 और Honor 20i की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Honor 20 Pro Honor 20 Honor 20i
डिस्प्ले 6.26-इंच की FHD+, 2340×1080 पिक्सेल, आल-व्यू डिस्प्ले, 421PPI 6.26-इंच की FHD+, 2340×1080 पिक्सेल, आल-व्यू डिस्प्ले, 421PPI 6.21-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो
प्रोसेसर 2.6GHz Kirin 980, 720MHz ARM Mali-G76MP10 GPU 2.6GHz Kirin 980, 720MHz ARM Mali-G76MP10 GPU 2GHz Kirin 710
रैम 8GB 6GB 4GB
स्टोरेज 256GB; UFS 2.1 128GB, UFS 2.1 128GB
रियर कैमरा 48MP f/1.4 OIS+EIS + 8MP टेलीफ़ोटो लेंस + 16MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP मैक्रो लेंस 48MP f/1.8 OIS+EIS + 16MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP मैक्रो लेंस + 2MP डेप्थ सेंसर 24MP+8MP (अल्ट्रा-वाइड)+2MP (डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 32MP, 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग 32MP, 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग 32MP
बैटरी 4000mAh, 22.5W सुपर चार्ज 3750mAh, 22.5W सुपर चार्ज 3400mAh
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई आधारित Magic UI एंड्राइड 9.0 पाई आधारित Magic UI एंड्राइड 9.0 पाई आधारित Magic UI
फिंगरप्रिंट सेंसर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर रियर साइड
अन्य USB टाइप-C, ड्यूल SIM, ड्यूल- वर्चुअल 9.1 ऑडियो, ब्लूटूथ 5.0, GPS USB टाइप-C, ड्यूल SIM, ड्यूल- वर्चुअल 9.1 ऑडियो, ब्लूटूथ 5.0, GPS USB टाइप-C, ड्यूल SIM, ड्यूल- वर्चुअल 9.1 ऑडियो, ब्लूटूथ 5.0, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक

 

Related Articles

ImageRealme की नयी P1 सीरीज़ भारत में लॉन्च हुई – कीमतें 15,999 से शुरू

Realme किफायती दाम में अपनी नयी P सीरीज़ लेकर आयी है। कंपनी ने इस सीरीज़ के पहले दो स्मार्टफोन Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G को आज भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोनों की कीमतें Realme की नंबर सीरीज़ के समान ही हैं। कंपनी के अनुसार इस नयी सीरीज़ को लॉन्च करने …

Imageआगामी जून महीने में लांच होने वाले कुछ बेस्ट स्मार्टफोन: पूरी लिस्ट

हमेशा की तरह आने वाले महीने में पिछले महीने की ही तरह कुछ नए और बेहतरीन स्मार्टफोन भारत में दस्तक देने के लिए तैयार है जिसमे इस महीने का मुख्य आकर्षण हो सकती है Honor 20-सीरीज या Zenfone 6। फ्लैगशिप ग्रेड के साथ यहाँ कुछ बजट डिवाइस भी पेश की जाएँगी। कुछ डिवाइसों के टीज़र …

Imageअप्रैल 2019 में लांच होने वाले कुछ अपकमिंग स्मार्टफोन

पिछले महीने में हमको कुछ आकर्षक स्मार्टफोन देखने को मिले है जहाँ एक और Samsung का फ्लैगशिप Galaxy S10+ इंडिया में पेश हुआ वही इसी हफ्ते पेरिस में लांच हुए Huawei P30 Pro ने फोटोग्राफी को एक अलग ही लेवल पर पंहुचा दिया। अब अप्रैल महीने की शुरुआत होने से पहले कुछ स्मार्टफोनों की जानकरी …

ImageSamsung Galaxy Note 10 Lite हुआ आज इंडिया में ट्रिपल कैमरा सेटअप और sAMOLED डिस्प्ले के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

काफी दिनों से चर्चा में बने रहने के बाद सैमसंग ने अभी CES 2020 में अपनी फ्लैगशिप ग्रेड डिवाइस Galaxy Note 10 के लाइट वर्जन Note 10 Lite को पेश किया था। आज कंपनी ने इसी स्मार्टफोन को इंडिया में सिर्फ 38,999 रुपए की कीमत में लांच कर दिया है। इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप, …

ImageHonor 50 Pro हुआ स्नैपड्रैगन 778G और 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Honor ने आज अपने लेटेस्ट Honor 50, Honor 50 Pro और Honor 50 SE को लांच किया है। सीरीज में आपको 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, MediaTek चिपसेट के साथ 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है तो चलिए तीनो ही फ़ोनों के फीचरों पर नज़र डालते है: Honor 50 Pro, Honor 50 और …

Discuss

Be the first to leave a comment.