Tenor D2 (10.or) Review in Hindi | Tenor D2 (10.or) का रिव्यु हिंदी में : एक अच्छा एंट्री लेवल फोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में आप डिवाइस खरीदने से पहले आप परफॉरमेंस और फीचर को ध्यान में रखते हुए डिवाइसों की तुलना करते है। एंट्री लेवल डिवाइस ज्यादातर यूजर के लिए उनकी पहली डिवाइस होती है जिसमे वो एक संतोषजनक परफॉरमेंस के साथ किफायती कीमत चाहते है। इसी को ध्यान में रखते हुए Tenor (10.or) ने अमेज़न के साथ मिलकर अपने Tenor D के अपग्रेड वर्जन Tenor D2 को इंडिया में लांच किया है।(Read in English)

कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर Tenor D2 को सीधे तौर पर Xiaomi के Redmi 5A, Samsung Galaxy J4 जैसे स्मार्टफोनों से कड़ी टक्कर मिलेगी। क्या Tenor 10.or D2 एक अच्छा विकल्प साबित होगी?, क्या यह शाओमी को इस सेगमेंट में टक्कर दे पायेगी? इन्ही सवालों का जवाब पता करते है Tenor (10.or) D2 के विस्तृत रिव्यु में:

Tenor 10.or D2 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Nokia 6.1 Plus
डिस्प्ले 5.45-इंच HD+ IPS LCD (1440×720 पिक्सेल्स) 18:9 रेश्यो
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट
रैम 2GB/3GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB/32GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो (स्टॉक एंड्राइड)
प्राइमरी कैमरा 13MP, LED फ़्लैश
सेकेंडरी कैमरा 8MP, LED फ़्लैश
माप 147.7 x 70.5 x 8.6mm; वजन: 144g
बैटरी 3200mAh
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi,GPS, 3.5mm ऑडियो जैक
कीमत 6,999 रुपए/ 7,999 रुपए

यह भी पढ़िए: Nokia 6.1 Plus रिव्यु हिंदी में : क्या साबित होगा A2 से बेहतर?

Box में क्या मिलता है?

  • Tenor 10.or D2 हैंडसेट
  • 5V-1A पॉवर एडाप्टर
  • सिम एजेक्टेर पिन
  • इंस्ट्रक्शन मैन्युअल

Tenor 10.or D2 रिव्यु : डिजाईन और डिस्प्ले

Tenor की यह डिवाइस प्लास्टिक से बनी हुई है जिसका डिजाईन एंट्री लेवल स्मार्टफोनों के हिसाब से उम्मीद जैसा ही है। डिवाइस के पीछे की तरफ आपको मैट फिनिश वाला बैक-पैनल दिया गया है जिसपर Tenor की ब्रांडिंग देखने को मिलती है।डिवाइस काफी कॉम्पैक्ट है जिसके किनारे थोडा सा धुमावदार है। नीचे की तरफ आपको माइक्रो-USB पोर्ट मिलता है तो 3.5mm ऑडियो जैक को ऊपर किनारे पर जगह दी गयी है। वॉल्यूम बटन और पॉवर बटन दाये किनारे पर मिलते है जिनको आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

सामने की तरफ आपको 5.45-इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसक आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 ररखा गया है जो इस कीमत के हिसाब से सही भी लगती है। डिस्प्ले क्वालिटी यहाँ पर अन्य एंट्री लेवल फोन के ही समान दी गयी है जो गेमिंग और HD क्वालिटी विडियो कंटेंट के लिए पर्याप्त नहीं है।डिस्प्ले के चारों तरफ आपको पर्याप्त बेज़ेल देखने को मिलेंगे लेकिन यहाँ आपको ऑन-स्क्रीन नेविगेशन बटन दिए गये है। Tenor ने अपने पिछले वर्जन Tenor D के विपरीत यहाँ पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया है जो काफी हैरान करने वाली बात है। बैक पैनल पर नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल दी गयी है जिससे एक अच्छा ऑडियो आउटपुट प्राप्त होता है। फोन में आपको Awinic Sound Algorithm सपोर्ट वाले स्पीकर दिए गये है।
यह डिवाइस मार्किट में Beyond Black और Glow Gold कलर विकल्प में पेश किया गया है।

Tenor D2 रिव्यु : परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर

Tenor D2 में आपको स्टॉक एंड्राइड ओरियो दिया गया है जो इसको इस सेगमेंट में एक बेहतर डिवाइस बनाता है। स्टॉक एंड्राइड होने का साफ़ मतलब है की आपकी डिवाइस अपडेट प्राप्त करने में सबसे बेहतर साबित होगी। Amazon के साथ एक्सक्लूसिव रूप से पेश किये जाने के कारण डिवाइस में आपको Amazon की कुछ एप्लीकेशन जैसे Kindle Apps, Alexa Assistant, Prime Music आदि गयी है लेकिन इसके बावजूद भी यूजर इंटरफ़ेस काफी हद तक स्टॉक एंड्राइड की फील देता है।

यह भी पढ़िए: भारत में उपलब्ध 10 सबसे अच्छे Fast-Charging वाले Power Bank

अगर हम प्रदर्शन की बात करे तो Tenor की इस नयी डिवाइस में आपको मिलता है स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर जिसके साथ 2GB/3GB रैम एवं 16GB/32GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है। यहाँ पर आपको डेडिकेटेड SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जो 128GB तक के कार्ड को सपोर्ट करता है। कीमत के हिसाब से यहाँ पर डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट दिया जाना काफी अच्छा कदम है जो निजी रूप से मुझे पसंद आया।

गेमिंग के लिए फोन के बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है क्योकि चिपसेट को देखते हुए यह सामान्य गेमिंग तक ही सीमित रहेगा जो इस कीमत की डिवाइसों से उम्मीद की जाती है।

Tenor D2 रिव्यु : कैमरा और बैटरी

Tenor D2 में पीछे की तरफ आपको 13MP का कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके बराबर में आपको सिंगल टोन LED फ़्लैश भी दी गयी है। प्राइस सेगमेंट को देखते हुए हमको शुरूआती टेस्ट में कुछ संतोषजनक इमेज आउटपुट प्राप्त हुए है लेकिन कैमरा के बारे में अंतिम निष्कर्ष हम कुछ और टेस्ट करने के बाद ही दे सकते है। कीमत को ध्यान में रखते हुए कैमरा परफॉरमेंस से हमको कुछ खास उम्मीद नहीं है।

डिवाइस में आपको 3200mAh की बैटरी दी गयी है जो सामान्य दैनिक इस्तेमाल करने पर लगभग 1 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। यहाँ डिवाइस की चार्जिंग को लेकर हम काफी खुश है क्योकि कीमत के हिसाब से चार्जिंग स्पीड हमारी उम्मीद से कही ज्यादा तेज़ प्राप्त होती है।

Tenor D2 क्विक रिव्यु : किफायती कीमत में बेहतर प्रदर्शन?

Tenor ने यहाँ पर पहले से मार्किट में उपलब्ध Tenor D में कुछ अपग्रेड करने के साथ Tenor D2 को लांच किया है लेकिन Tenor D में दिए फिंगरप्रिंट सेंसर को Tenor D2 में शामिल ना करना काफी हैरान करने वाला कदम है क्योकि डिवाइस को कीमत में बढ़ोतरी के साथ पेश किया गया है। कुल मिलकर अगर Tenor D2 के बारे में निष्कर्ष देने हो तो मैं यही कहूँगा की इस प्राइस सेगमेंट में वैसे भी कुछ ज्यादा आकर्षक फीचर की उम्मीद नहीं सकते है लेकिन अंतिम फैसला हम कुछ और कैमरा और परफॉरमेंस टेस्ट के बाद ही दे सकते है इसलिए जल्द ही हम डिवाइस के विस्तृत रिव्यु के साथ लेख को अपडेट करेंगे तब तक बने रहिये हमारे साथ!!!

खूबियाँ

  • एंड्राइड 8.1 ओरियो
  • डेडिकेटेड SD-कार्ड स्लॉट
  • कॉम्पैक्ट और हल्का

 

कमियाँ

  • एवरेज चिपसेट
  • कैमरा

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

ImageRealme C2 का रिव्यु (समीक्षा): बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 6000?

काफी कम समय में भी Realme ने किफायती कीमत के सेगमेंट में अपनी एक अच्छी पकड बना ली है। हाल ही में कंपनी ने Realme C2 को इंडिया में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया था। इस डिवाइस को Realme 3 Pro के साथ एक कॉम्पैक्ट वरिएन्त की तरह पेश किया गया था। (Realme C2 …

ImageVivo U10 रिव्यु: बजट फोन में एक्स्ट्रा “बजट” फीचर?

Vivo U10 को इंडिया में लांच कर दिया गया है। विवो ने U10 को अपनी दूसरी ऑनलाइन एक्सक्लूसिव सीरीज के तौर पर पेश किया है जो एंट्री लेवल प्राइस सेगमेंट सीरीज है। Z-सीरीज कंपनी की पहली ऑनलाइन सीरीज थी जो अपने प्राइस सेगमेंट में काफी लोकप्रिय साबित हुई है। (Vivo U10 Review Read in English) …

ImageHonor CHOICE Earbuds X5 रिव्यु: 2,000 से कम में एक अच्छा विकल्प

Honor ने आज भारत में AIOT में भी अपना पहला कदम रखा है। कंपनी ने अपने मिड-रेंज फ़ोन Honor X9b के साथ नयी Honor CHOICE Smartwatch और CHOICE Earbuds X5 भी लॉन्च किये हैं। इन दोनों नए प्रोडक्ट में से CHOICE Earbuds X5 हमें रिव्यु के लिए मिले हैं, जिन्हें कंपनी ने केवल 1,999 रुपए …

ImageHonor Choice Watch रिव्यु: कम कीमत में अच्छा अनुभव

Honor ने हाल ही में अपने फ़ोन Honor X9b के साथ अपनी पहली नयी Honor Choice Watch भी लॉन्च की। Honor की ये एंड्राइड स्मार्टवॉच एक बजट वियरेबल है, जिसमें कई बेहतरीन फ़ीचर मौजूद हैं। इस स्मार्टवॉच में फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग के लिए SpO2, हार्ट रेट सेंसर, कैलोरी ट्रैकर, कई एक्सरसाइज़ और ब्लूटूथ कॉलिंग …

Discuss

Be the first to leave a comment.