नवीनतम गोरिल्ला ग्लास 6 के साथ पेश किये गये कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Corning वो नाम है जो आपके स्मार्टफोन की डिस्प्ले को प्रोटेक्शन देता है। साल 2007 से लगभग 45 से भी ज्यादा स्मार्टफोन मेकर इसका इस्तेमाल कर रहे है और समय के साथ -साथ इसकी क्वालिटी और भी बेहतर ही होती जा रही है। इसी क्रम में 18,जुलाई 2018 को कंपनी ने लेटेस्ट गोरिल्ला ग्लास 6 को लांच कर दिया है। (Read in English)

लगभग 2 साल के बाद लांच गोरिल्ला ग्लास 6 को लांच के साथ ही सभी स्मार्टफोन मेकर ने इस्तेमाल करने की होड़ लग गयी है जिसके साथ आपको अब मार्किट में ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ स्मार्टफोन देखने को भी मिल गये है। जिनमे सबसे नया नाम OnePlus 7-सीरीज का है।

तो चलिए स्मार्टफोनों की सूची देखने से पहले यह जानते है की यह नया ग्लास पिछले गोरिल्ला ग्लास 5 से कितना अलग और कितना अधिक मजबूत है। तो चलिए शुरू करते है:

गोरिल्ला ग्लास 6 बनाम गोरिल्ला ग्लास 5: क्या है अंतर?

गोरिल्ला ग्लास 6 में आपको ग्लास 5 से अलग एक दम नए मटेरियल कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। गोरिल्ला ग्लास 6 में आपको ज्यादा कम्प्रेशन झेलने के लिए केमिकल की मदद से और ज्यादा मजबूत किये गये मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

अगर हम ड्राप टेस्ट की बात करे तो यह नया गोरिल्ला ग्लास 6 आपकी डिवाइस को गोरिल्ला ग्लास 5 के मुकाबले आपको दुगनी सुरक्षा प्रदान करता है। यहाँ पर यह नया ग्लास 1 मीटर की ऊंचाई के लगभग 15 बार फ़ोन को गिरने पर भी सुरक्षित बनाये रखता है।

लेकिन ड्राप के जैसे आपको स्क्रैच टेस्ट के समय ऐसा नहीं कह सकते है यहाँ पर आपको स्क्रैच के प्रति सुरक्षा लगभग समान ही मिलती है इसलिए केस या कवर का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प रहेगा।

गोरिल्ला ग्लास 6 युक्त कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

1. Asus ROG Phone 2

Asus ने आज अपने गेमिंग स्मार्टफोन ROG के अपग्रेड वरिएत्न को आज इडियन मार्किट में पेश कर दिया है। इस गेमिंग डिवाइस में आपको 6.59-इंच की AMOLED डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है। ROG फ़ोन 2 एंड्राइड पाई आधिरत कस्टम स्किन पर रन करता है जो लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ आता है।

Asus ROG Phone 2 launched in India

इनके अलावा फोन में आपको 6,000mAh की बड़ी बैटरी 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा 12GB LPDDR4x रैम, 512GB स्टोरेज, 48MP प्राइमरी रियर कैमरा, 24MP सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया गया है।

2. Samsung Galaxy S10 Plus / S10

Samsung ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप Galaxy S10+/S10 में आपको काफी अलग-अलग आकर्षक कलर विकल्प उपलब्ध करवाए है। लेकिन असल में सिर्फ टॉप वरिएन्त में आपको टफ सिरेमिक बैक देखने को मिलती है बाकि विकल्पों में सिरेमिक-फिनिश मिलती है। इसके अलावा यहाँ पर आपको गोरिल्ला ग्लास-6 की प्रोटेक्शन भी देखने को मिलती है।

Galaxy S10 Plus में आपको कुछ एक दम नए फीचर जैसे फ़ास्ट चार्जिंग 2.0, WiFi 6.0, UFS 3.0 स्टोरेज के अलावा आपको 10GB रैम और 1TB स्टोरेज भी देखने को मिलती है।

डिस्प्ले: 6.4-इंच, 1440 x 3040 पिक्सेल| प्रोसेसर: 2.7 GHz, ओक्टा-कोर Exynos 9820 प्रोसेसर | रैम: 12GB | स्टोरेज: 1TB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 16MP + 12MP + 12MP | फ्रंट कैमरा: 10MP+8MP | बैटरी: 4100mAh

3. Asus Zenfone 6

Asus की लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस को कल देर रात लांच किया गया है जिसमे 48MP +13MP का ड्यूल रियर फ्लिप कैमरा सेटअप दिया गया है जो इसका खास आकर्षण साबित होता है। बिना नौच वाली फुल व्यू डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए यहाँ पर गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन भी गयी है।

इसके अलावा डिवाइस में 6.4-इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी 18W क्विक चार्ज के साथ दी गयी है। अभी यह डिवाइस स्पेन में लांच की गयी है जो जल्द ही इंडियन मार्किट में भी देखने को मिलेगी।

4. Oppo F9 Pro और Oppo F9

Oppo F9 Pro गोरिल्ला ग्लास 6 के साथ लांच किया गया सबसे पहला स्मार्टफोन है। इसी के साथ लांच किया गया Oppo F9 भी गोरिल्ला ग्लास 6 युक्त स्मार्टफोनों की लिस्ट में देखा जा सकता है।

इस दोनों ही फ़ोनों में आपको वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले के साथ Mediatek P60 चिपसेट दिया गया है। 16MP+2MP के ड्यूल कैमरे कॉम्बिनेशन के साथ आपको यहाँ पर सामने की तरफ क्रमश: 25MP और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

खूबियाँ

  • आकर्षक ग्रेडिएंट कलर डिजाईन
  • VOOC फ़ास्ट चार्जिंग
  • वाटर-ड्राप नौच

कमियाँ

  • थोडा पुराना चिपसेट
  • प्री-इन्सटाल्ड एप्लीकेशन
  • कैमरा प्रदर्शन

5. Oppo R17 Pro और Oppo R17

ओप्पो में अपनी R-सीरीज में गोरिल्ला ग्लास 6 के इस्तेमाल के साथ इसको लेटेस्ट स्क्रीन प्रोटेक्शन दी है। दोनों ही डिवाइसों में आपको Dew-Drop नौच डिस्प्ले के साथ 25MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

एंड्राइड ओरियो के साथ पेश दोनों डिवाइस आपको Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट देती है जिसके साथ कंपनी दावा करती है की 5 मिनट चार्ज से 2 घंटे का टॉक-टाइम मिल जाता है।

खूबियाँ

  • ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
  • सुपर VOOC फ़्लैश चार्जिंग

कमियाँ

  • हाइब्रिड सिम स्लॉट
  • ऑडियो जैक ना होना

6. OnePlus 6T

यह सूची शुरू होती है हाल ही में लोच किये गये OnePlus के नवीनतम फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन OnePlus 6T से। यह डिवाइस वाटर-ड्राप नौच के साथ पेश किया गया कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसके साथ आपको सामने और पीछे दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गयी है।

गोरिल्ला ग्लास 6 के अलावा डिवाइस में आपको एक दम नया डिजाईन और लेटेस्ट चिपसेट के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलता है। एंड्राइड 9.0 पाई के साथ लांच की गयी है यह डिवाइस 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के विकल्प के साथ मिलती है।

7. Asus Zenfone Max Pro M2

Asus ने भी हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Zenfone Max Pro M2 को लांच करने के साथ गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन युक्त स्मार्टफोन की सूची में अपना नाम जोड़ लिया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है जो इसको गोरिल्ला ग्लास 6 युक्त सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाता है।

डिवाइस में आपको ड्यूल रियर कैमरा के साथ-साथ 13MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। तेज़ और सटीक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बेहतर फेस-अनलॉक भी इसको एक अच्छा विकल्प बनाता है। और 5000mAh की बैटरी आपको आसानी से एक दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

खूबियाँ

  • अच्छा डिजाईन
  • आकर्षक डिस्प्ले क्वालिटी
  • लम्बा बैटरी बैकअप
  • डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
  • बेहतरीन प्रदर्शन

कमियाँ

  • कैमरा इंटरफ़ेस
  • बैक पैनल पर निशान
  • HD स्ट्रीमिंग का सपोर्ट नहीं

8. Sony Xperia 1

Sony ने भी 2019 में अपना पहला फ्लैगशिप पेश कर दिया है जिसमे आपको 4K OLED और 21:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है। पीछे की तरफ आपको 12MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है। प्रदर्शन के लिए लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

9. Xiaomi Mi 9

साल 2019 में शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 9 को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया है। पीछे की तरफ आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा 16MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 12MP के टेलीफ़ोटो लेंस कॉम्बिनेशन वाला रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।  सामने की तरफ भी आपको 20MP का Sony IMX576 सेंसर देखने को मिलता है।

अपने पिछले साथी की ही तरह यहाँ पर भी आपको ट्रांसपेरेंट एडिशन भी दिखाया गया है जिसके आपको आपको काफी फ्लैगशिप ग्रेड स्पेसिफिकेशन देखने को मिलता है।

गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ पेश किये गये बेहतरीन स्मार्टफोन

उपरोक्त बताये गये स्मार्टफोन अभी के लिए गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध कुछ ही स्मार्टफोन है लेकिन नए साल में आपको ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ काफी स्मार्टफोन देखने को मिल सकते है। समय के साथ फ़ोनों के लांच होने पर हम अपनी सूची को अपडेट करते रहेंगे तब तक बने रहिये हमारे साथ!!!

डिवाइस का नाम प्राइस स्कोर
Samsung Galaxy S10 Plus 117,900 रुपए 98/100
OnePlus 6T 37,999 रुपए 90/100
Xiaomi Mi 9 36,990* रुपए 79/100
Sony Xperia 1 76,990* रुपए 81/100
Oppo F9 Pro 20,899 रुपए 77/100
Oppo R17 Pro 45,990 रुपए 83/100
Oppo R17 34,990 रुपए 78/100
Oppo F9 16,990 रुपए 76/100
Asus Zenfone Max Pro M2 12,999 रुपए 79/100

Related Articles

ImageMoto G64 5G भारत में लॉन्च; 15,000 के बजट में Redmi, Realme फोनों का तगड़ा दावेदार

15,000 के बजट में 5G स्मार्टफोनों की कतार में Motorola ने एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। कम्पनी ने आज ही भारतीय में नया Moto G64 5G लॉन्च किया है। ये 5G स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आया है। इसके अलावा फ़ोन में फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है और ये 6000mAh की …

Imageबेस्ट 10 स्मार्टफोन जिनमे मिलती है आकर्षक ग्रेडिएंट ग्लास फिनिश

आज के समय में ग्लास-फिनिश डिजाईन स्मार्टफोन का सबसे जरूरी हिस्सा बन गया है। अगर हम एक दो स्मार्टफोन मेकर या प्राइस सेगमेंट को छोड़ दे तो लगभग सभी फ़ोनों में आपको आकर्षक ग्लास ग्रेडिएंट फिनिश देखने को मिलती है। सिर्फ प्रीमियम सेगमेंट में ही नहीं किफायती कीमत मे भी आपको ग्रेडिएंट डिजाईन दिया गया …

ImageOnePlus 7 vs Asus Zenfone 6: कौन साबित होता है बेस्ट?

OnePlus ने इसी महीने की 14 तारीख को अपने 2 लेटेस्ट फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 को लांच किया था। जिसमे से 7 Pro सही मायने में कंपनी का अभी तक बेस्टस्मार्टफोन साबित होता है लेकिन बेस-वरिएन्त की कीमत ने लगभग सभी यूजर को हैरान कर दिया क्योकि इसको पिछले …

Imageएक्सक्लूसिव: Samsung Galaxy Z Flip 6 के 5K रेंडरों में देखें इसके आकर्षक डिज़ाइन की पहली झलक

हमने पिछले कुछ दिनों में आपके साथ Nothing Phone (2a), Google Pixel Fold 2 और Samsung Galaxy Z Fold 6 के 5K रेंडर शेयर किये हैं। इस बार हम @OnLeaks के साथ साझेदारी में आपके लिए Samsung के नए फ्लिप फ़ोन Samsung Galaxy Z Flip 6 की पहली झलक लाये हैं। यहां हम इसकी 360 डिग्री …

Image5 स्मार्टफोन विकल्प, जिनके साथ आप बना सकते हैं बेहतरीन Instagram reel

आज के समय किसी भी काम से फ़ोन उठाओ, जाने-अनजाने हम रील स्क्रॉल करने तक पहुँच ही जाते हैं और थोड़ी भी दिलचस्प रील दिखे तो उसे कई बार देखते हैं और शेयर भी करते हैं। Instagram पर स्क्रॉलिंग के दौरान कुछ रील्स ऐसी ज़रूर दिखती हैं, जिन्हें देखकर खुद भी Instagram reel बनाने का …

Discuss

Be the first to leave a comment.