Google ने हाल ही में अपना शानदार डिवाइस Google TV Streamer (4K) लॉन्च किया है। इस डिवाइस में 32GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गयी है। खबरों के अनुसार इस डिवाइस को 2020 में लॉन्च हुए Chromecast with Google TV (4K) के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया गया है और कंपनी Chromecast with Google TV (4K) से इस डिवाइस को रिप्लेस कर सकती है। आगे Google TV Streamer (4K) कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Vivo V40, Vivo V40 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और धमाकेदार फीचर्स के बारे में
Google TV Streamer (4K) की कीमत
इस डिवाइस को कंपनी ने $99.99 की कीमत पर पेश किया है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 8,390 रूपए होते हैं। फ़िलहाल इसकी बिक्री शुरू नहीं हुई है, लेकिन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से आप इसे प्री आर्डर कर सकते हैं। इस डिवाइस को Hazel और Porcelain इन दो रंगों में पेश किया गया है।
Google TV Streamer (4K) स्पेसिफिकेशन्स
ये डिवाइस 60 fps पर 4K HDR वीडियो क्वालिटी सपोर्ट करता है, इसके अतिरिक्त इसमें Dolby Vision, HDR 10+ और HLG वीडियो फॉर्मेट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें Dolby Atmos का उपयोग किया गया है। डिवाइस Android TV OS पर रन होता है, और इसमें 4GB RAM के साथ 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गयी है।
इसका उपयोग करके आप अपनी टीवी पर Netflix, Amazon, और Hotstar जैसे सभी OTT को इनस्टॉल करके 700,000 से भी ज्यादा मूवीज, वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं। इसमें कंपनी ने Google AI का भी उपयोग किया है, जो आपको आपकी पसंद के अनुसार कंटेंट सजेशन्स देता है, इसके अतिरिक्त Gemini कंटेंट के रिव्यु को समारइस करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C, HDMI 2.1, Ethernet ports, dual-band Wi-Fi 5, और Bluetooth 5.1 जैसे ऑप्शंस दिए गए हैं।
ये पढ़े: Google Pixel 9 सीरीज प्रमोशनल ऑफर्स हुए लीक; सीरीज 13 अगस्त को होगी लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।