Google Pixel 9 सीरीज़ के बाद Google Pixel 9a की काफी ज़ोरों से चर्चा हो रही है। ये फ़ोन Pixel 9 का टोन डाउन वर्ज़न हो सकता है। Pixel 8a के इस सक्सेसर में बड़ी डिस्प्ले आने के आसार हैं। साथ ही खबरें ये हैं कि कई और बड़े बदलावों के साथ ये फ़ोन मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। आइये इसके अन्य फीचरों व कीमतों के बारे में लीक हुई जानकारी पर एक नज़र डालते हैं।
ये पढ़ें: NVIDIA GeForce RTX 4090 के साथ आने वाले लैपटॉप
Google Pixel 9a में मिल सकते हैं ये ख़ास फीचर
Google Pixel 9a में 6.3-इंच की Actua डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। इस फ़ोन का स्क्रीन साइज़ इस बार Pixel 9 और Pixel 9 Pro के जितना ही हो सकता है। साथ ही Pixel 8a के मुकाबले में इसके डिज़ाइन भी काफी बदलाव होगा। लीक हुई इन तस्वीरों के अनुसार इस बार इस नए फ़ोन में कैमरा बम्प या वो बड़ी कैमरा स्ट्रिप नहीं होगी, बल्कि कंपनी इसमें कैमरा सेटअप को बॉडी में अंदर ही फिट करके, इसे रियर पैनल के समानांतर ही करेगी। इस कैमरा सेटअप में 48MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होने के आसार हैं। वहीँ सेल्फी के लिए भी इस फ़ोन में 13MP का कैमरा ही मिल सकता है।
ये पढ़ें: नवंबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones In November 2024
Pixel 9a में नया Tensor G4 चिप 8GB RAM और 128GB / 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। साथ ही पहले लीक हुई खबरों की मानें तो इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ मिल सकती है। इसके अलावा बेहतर 5G कनेक्टिविटी के लिए इसमें Exynos Modem 5300 होगा, जो Pixel 8 सीरीज़ में भी है। हालांकि Pixel 9 सीरीज़ को कंपनी Exynos Modem 5400 के साथ पेश किया है, जिसमें कुछ अन्य एडवांस 5G फ़ीचर भी हैं, लेकिन 9a में उसके आने के कम आसार हैं।
बताया जा रहा है कि Pixel 9a अपनी बड़ी स्क्रीन के साथ और नए डिज़ाइन के साथ 8.9mm मोटा होगा, लेकिन इसका वज़न मात्र 186 ग्राम होगा। वहीँ इसकी कीमतों को लेकर जो लीक सामने आयी है, उसके अनुसार $499 (लगभग 42,000 रुपए) हो सकती है। लेकिन भारत में आने पर इसकी कीमतों में 10,000 रुपए तक का इज़ाफ़ा और हो सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।