Google Pixel सीरीज़ का लॉन्च साल के सबसे महत्वपूर्ण स्मार्टफोन लॉन्च में से एक है, लेकिन इस बार इसके साथ कंपनी ने अपना नया फोल्डेबल फ़ोन भी लॉन्च किया है और इसे Pro केटेगरी में रखा है। इस नए फ़ोन का नाम Google Pixel 9 Pro Fold है और आश्चर्य की बात ये है कि फ़ोन की कीमत 1,72,999 रुपए है। लेकिन प्रश्न ये है कि क्या इस फ़ोन को लगभग 2 लाख रुपए में खरीदना उचित है ? क्या ये बाज़ार में उपलब्ध Galaxy Fold 6 जैसे फोनों से बेहतर है ?
दरअसल, जब हम फोल्डेबल फोनों की बात करते हैं, तो उनके साथ कई समस्याओं का विचार आता है, जैसे कि फ़ोन का वज़न, हिन्ज मैकेनिज़्म, मुख्य स्क्रीन पर पड़ने वाली क्रीज़ और इतने मेहेंगे दामों पर क्या वो ग्राहक की उम्मीदों को पूरा कर पाता है या नहीं ?
Pixel 9 Pro Fold, पिछले साल आये Pixel Fold का ही सक्सेसर है, और कंपनी ने इसमें कुछ सुधार करने की कोशिश ज़रूर की है, लेकिन ये कितनी सफल हुई है, यही हम जानने की कोशिश कर रहे हैं।
डिस्प्ले
इसमें बाहरी OLED स्क्रीन 6.3-इंच की है, जो 2,424 x 1,080 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगी। वहीँ मुख्य स्क्रीन 8-इंच की है। ये LTPO AMOLED स्क्रीन, अन्य फोल्डेबल फोनों के मुकाबले सबसे बड़ी है। साथ ही Samsung के Fold 6 और अन्य Pixel 9 सीरीज़ के फोनों के मुकाबले ये सबसे बेहतर (2,152 x 2,076) है। दोनों स्क्रीनों में आप 1-120HZ के बीच कहीं भी रिफ्रेश रेट को सेट कर सकते हैं।
तो कुल मिलाकर, ये तो मानना पड़ेगा कि इस बार Google के नए Pixel 9 Pro Fold में स्क्रीन स्पेस ज़्यादा है और स्क्रीन भी काफी अच्छी है।
अन्य Pixel 9 सीरीज़ की ही तरह, ये फ़ोन भी Tensor G4 प्रोसेसर पर ही चलता है। वहीँ OnePlus Open और Galaxy Z Fold 6 जैसे विकल्प ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ काफी पावरफुल और भरोसेमंद परफॉरमेंस देते है। Tensor G4 एक नया चिप है और इसे Samsung ने बनाया है, लेकिन Pixel 8a में Tensor G3 की परफॉरमेंस देखने के बाद और इंटरनेट पर सामने आये Tensor G4 के बेंचमार्क स्कोरों के आधार पर ये साफ़ है कि Snapdragon 8 Gen 3 इससे बेहतर और पावरफुल है।
बिल्ड क्वॉलिटी
इस नए फोल्डेबल फ़ोन के हिन्ज की बात करें तो, ये तो कुछ समय के इस्तेमाल के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फ़ोन मज़बूत और प्रीमियम लगता है। साथ ही मेन स्क्रीन में इसकी क्रीज़ बिल्कुल भी नहीं दिखती। हालांकि वज़न में ये काफी भारी (257 ग्राम) है। वहीँ Fold 6 का वज़न मात्र 239 ग्राम है। लेकिन Google ने Pixel Fold के मुकाबले वज़न को काफी कम किया है और साथ ही ये फ़ोन काफी स्लिम भी है। ये फ़ोन खुलने पर 5.1 mm और फोल्ड होने पर 10.16 mm का है। वहीँ Fold 6, खुलने पर 5.6mm और फोल्ड होने पर 12.1mm का है। लेकिन वहीँ Galaxy Z Fold 6 के मुकाबले में Pixel 9 Pro Fold थोड़ा चौड़ा लगता है। कंपनी का कहना है कि Pixel 9 Pro (0.3-इंच) के मुकाबले में ये बस थोड़ा सा ही मोटा (0.4-इंच ) है, लेकिन चौड़ाई और वज़न को देखते हुए, ये इस्तेमाल करने में स्लिम लगेगा या नहीं, कहना मुश्किल है।
एक और चीज़ जो यहां आप इसकी 8-इंच की स्क्रीन पर कर सकते हैं, वो है Pixel एक्सक्लूसिव ऐप्स के साथ Gemini AI का भरपूर इस्तेमाल। लेकिन अब स्क्रीन के अनुसार ऐप्स कितनी अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज़ हैं, ये तो कुछ दिन बाद ही पता चलेगा।
कैमरा
अब बात करें इसके कैमरा की, तो हम सभी जानते हैं कि Pixel फोनों में कैमरा सबसे बेहतरीन होते हैं, लेकिन इस नए Pixel 9 Pro Fold के साथ कंपनी ने काफी अजीब कैमरा सेटअप दिया है। जहां ये सीरीज़ का सबसे महंगा फ़ोन है, वहीँ इसका कैमरा बेस मॉडल Pixel 9 की टक्कर का भी नहीं है।
इसमें 48 MP का मुख्य कैमरा है, जो कि बेस मॉडल में भी है, लेकिन अल्ट्रा वाइड सेंसर यहां केवल 10.5 MP का ही है, जो कि Pixel 9 से कम है। साथ ही दोनों Pixel 9 Pro मॉडलों में टेलीफ़ोटो सेंसर 48MP का है, लेकिन यहां केवल 10.8 MP टेलीफ़ोटो लेंस है।
इसके अलावा इसमें आपको 10MP का सेल्फी सेंसर मिलता है, जबकि Pixel 9 में ये 10.5 MP का और Pro मॉडलों में 42 MP का है। ऐसे में ये प्रश्न तो उठता है कि एक अच्छी और बड़ी स्क्रीन के लिए क्या कंपनी ने कैमरा सेटअप को लेकर समझौता किया है ?
बैटरी
वहीँ इतने बड़े Pixel 9 Pro Fold में मात्र 4,650mAh की बैटरी है और आश्चर्य की बात ये है कि ये भी Pixel 9 बेस मॉडल की 4700mAh की बैटरी से छोटी है। ऐसे में क्या ये कमियाँ ग्राहक को इस फ़ोन को लेकर निराश नहीं करेंगी ?
वहीँ इस फ़ोन की प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी, 7 सालों तक स्टॉक एंड्राइड के अपडेट, एक्सक्लूसिव और इंटेग्रेडेड Gemini AI फ़ीचर और बेहतरीन स्क्रीन इस फ़ोन को काफी बेहतर बनाते हैं। दूसरी तरफ कैमरा, बैटरी और भारत में केवल 1 स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होना, इसकी कमियाँ हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।