Google Pixel 9 Pro Fold को भारत में अगस्त में पेश किया गया और सितम्बर से ये बाज़ार में सेल के लिए उपलब्ध है। अब ज़ाहिर है कि फ़ोन लिया है, तो आफ्टर सेल्स सर्विस भी आप देखेंगे कि फ़ोन को रिपेयर कराने की नौबत आयी, तो आपकी जेब कितनी ढीली होती है। फ़ोन के लॉन्च के बाद अब कंपनी ने इसके इंटरनल कॉम्पोनेन्ट और रिपेयर पार्ट्स की कीमतों से भी पर्दा उठा दिया है और सच मानिये कि अगर आपने फ़ोन लिया है, तो इसे बेहद संभाल कर रखें, क्योंकि अगर इसकी स्क्रीन टूटी तो आपको रिपेयर कराने से ज़्यादा नया iPhone लेना सस्ता पड़ेगा। आइये आपको बताते हैं कि Google Pixel 9 Pro Fold के कुछ पार्ट्स को रिप्लेस करने की कीमत क्या है।
ये पढ़ें: Google Maps में किसी भी लोकेशन का AQI कैसे चेक करें?
Pixel 9 Pro Fold की मुख्य डिस्प्ले के लिए देने होंगे 1 लाख
iFixit वेबसाइट पर Google Pixel 9 Pro Fold के सभी छोटे से लेकर बड़े पार्ट्स तक की कीमतों की सूची है। अगर आपको Google के इस फोल्डेबल फ़ोन की अंदर की मुख्य डिस्प्ले बदलवानी पड़ती है, तो उसकी कीमत $1,199 (लगभग 99,900 रुपए) है , जिसके मुकाबले नया iPhone 16 सस्ता है। वहीँ अगर इसकी बाहरी स्क्रीन को बदलवाने की कीमत $189.99 (लगभग 15,800 रुपए) है।
इसके अलावा बैटरी और चार्जिंग असेंबली जैसी चीज़ों को रेप्लस करने के लिए 5,000 तक का खर्चा ($66.99) है, वहीँ कैमरा मॉड्यूल थोड़ा महंगा है। इसके रियर कैमरा मॉड्यूल की कीमत $256.99 (लगभग 21,300 रुपए) है। वहीँ बाहरी फ्रंट कैमरा और अंदर की स्क्रीन पर मौजूद सेल्फी कैमरा को बदलने के लिए $96.99 (लगभग 8,187.09 रुपए) और $86.99 (लगभग 7,342.97 रुपए) देंगे होंगे।
इसके अलावा ग्रेफाइट शीट, फ्रंट कैमरा फोम, डिस्प्ले रबर, कंडक्टिव फैब्रिक, चार्जिंग असेम्बी एडहेसिव, बैटरी एडहेसिव जैसी सभी चीज़ों की कीमतें $2.99 (लगभग 250 रुपए) है।
ये पढ़ें: Google Pixel 8a रिव्यु: कम बजट में Pixel 8 से बेहतर विकल्प
यहां पर इनर डिस्प्ले की की रेप्लस की कीमत ओरिजिनल से भी ज़्यादा है और उसका कारण ये है कि ये एक काफी नाज़ुक कॉम्पोनेन्ट है, जिसमें मेटल फ्रेम और हिन्ज का भी उपयोग होता है। साथ ही इसकी रिपेयर भी काफी कठिन है, जिसमें 199 स्टेप्स हैं और लगभग 4 घण्टे का समय लगता है। अगर आपने अब तक ये फ़ोन नहीं लिया है और आप फ़ोन को लेकर थोड़ा लापरवाह रहते हैं, तो बेहतर है कि इसके साथ इंश्योरेंस लें या फिर iPhone 16 सीरीज़ या Pixel 9 Pro सीरीज़ का अन्य फ़ोन चुनें।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।