Google काफी समय से अपने सभी प्रोडक्ट्स में AI फीचर्स को शामिल कर रहा है, हाल ही में कंपनी ने Gmail में 2 नए Gemini फीचर्स को शामिल किया है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस को और भी आसान और बेहतर बनाया जा सके। इन दोनों फीचर्स के नाम “Polish” और “Shortcuts” हैं, जिन्हें “Help me write” टूल के आधार पर बनाया गया है। आगे इन दोनों Gmail Gemini AI फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Gmail Gemini AI फीचर्स: Polish
इस फीचर की सहायता से यूजर्स किसी भी ईमेल को भेजने से पहले उसकी टोन और भाषा में सुहदार कर सकते हैं, इस फीचर को खास उन यूजर्स के लिए बनाया गया है, जो ईमेल्स को ड्राफ्ट करना पसंद करते हैं। यूजर्स Gemini मेनू के माध्यम से इस फीचर को एक्सेस कर सकते हैं। जब पूरा ईमेल लिखने के बाद यूजर्स “Polish” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो उनके द्वारा लिखे गए ईमेल को और भी बेहतर करने के लिए इस फीचर द्वारा यूजर को सुझाव दिए जाएंगे। यदि इसके द्वारा किये गए बदलाव आपको पसंद नहीं आते हैं, तो आप “Replace” बटन पर क्लिक करके उसे वापस ओरिजिनल ड्राफ्ट में बदल सकते हैं।
ये पढ़े: Gmail ऐप पर ईमेल को कैसे ट्रांसलेट करें
Gmail Gemini AI फीचर्स: Shortcuts
इस फीचर को ख़ास उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो Android और iOS फ़ोन्स में Gmail का उपयोग करना पसंद करते हैं। इसकी सहायता से यूजर जल्दी ही अपने ईमेल को ड्राफ्ट कर पाता है। जब भी आप कोई ईमेल लिखेंगे तो आपको शुरुआत में ही “Help me write” का ऑप्शन दिखेगा जिसे स्वाइप करने पर वो एक्टिवेट हो जायेगा, और आप Google AI की सहायता से आसानी से ईमेल लिख पाएंगे।
जब भी यूजर इस फीचर को एक्टिवेट करके 12 शब्दों से ज्यादा लिखेगा, तो उसे “Refine my draft” ऑप्शन नजर आएगा, जिसे स्वाइप करने पर उसकी स्क्रीन पर Gemini मेनू खुल जायेगा, जिसमें Polish, Formalize, Elaborate, Shorten, और Write a Draft जैसे कई ऑप्शंस मिलेंगे, जिनका उपयोग करके ईमेल को बेहतर बनाया जा सकता है।
ये पढ़े: Gmail पर ईमेल शेड्यूल कैसे करें; ईमेल अपने आप हो जायेगा सेंड
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।