Fitbit Charge 4 इंडिया में बिल्ट-इन GPS और 7 दिन की बैटरी लाइफ के साथ हुआ लांच

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Fitbit ने मार्किट में अपने नया स्मार्टबैंड लांच कर दिया है जिसमे कीमत के हिसाब से काफी सारे फीचर दिए गये है। इस बैंड में बिल्ट-इन GPS, हार्ट रेट ट्रैकिंग, 7 दिन तक की बैटरी लाइफ जैसे आकर्षक फीचर आते है।

जैसा की आप जानते है Fitbit को जल्द ही गूगल खरीद सकती है क्योकि अग्रीमेंट के बारे में नवम्बर महीने में ही बताया गया था और उसके बाद से यह कंपनी का पहला स्मार्टबैंड है।

Fitbit Charge 4 के फीचर

FFitbit Charge 4 launched in India

बात करते है बैंड की सबसे बड़ी खासियत की तो Fitbit Charge 4 में आपको बिल्ट-इन GPS दिया गया है जो आउटडोर एक्टिविटी को बहुत ही आसानी से ट्रैक करने में सक्षम है। इसमें आपको गोल-बेस्ड 20 से भी ज्यादा एक्सरसाइज मोड के साथ 7-GPS एक्सरसाइज मोड भी दिए गये है। Charge 4 एक GPS आधारित हीट मैप बनाता है जो आपके फ़ोन के साथ सिंक होकर सटीक ट्रैकिंग के साथ बेहतर एनालिसिस देता है।

बैंड में 24*7 हार्ट रेट सेंसर के साथ-साथ एक पर्सनल स्टैण्डर्ड भी मिलता है जिसको एक्टिव जोन मिनट कहते है। जैसा की नाम से ही पता चलता है की यह आपके हार्ट रेट को ध्यान में रखते हुए आपकी एक्टिविटी के हिसाब से रेट जोन बनाता है।

Fitbit Charge 4 में आपको SpO2 सेंसर भी मिलता है जो ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को नापने में सहायक है।

Fitbit Charge 4 launched in India

सामने की तरफ आपको बैंड में एक टच-स्क्रीन दी गयी है। कंपनी के दावे के हिसाब से यह बैंड आपको 1 हफ्ते का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है जबकि अगर आप लगातार GPS का इस्तेमाल करते है तो 5 घंटे का बैकअप मिल जाता है।

इसके अलावा बैंड में स्लीप ट्रैकर, स्मार्ट वेक, मूवमेंट रिमाइंडर, Spotify कंट्रोल और Fitbit Pay जैसे फीचर भी शामिल किये गये है।

Fitbit Charge 4 की कीमत और उपलब्धता

Fitbit Charge 4 launched in India

Fitbit Charge 4 को इंडियन मार्किट में 14,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। डिवाइस को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्लेटफार्म पर खरीद सकते है। Charge 4 को Black, Rosewood और Storm Blue/Black कलर ऑप्शन में पेश किया है।

इसके साथ ही Charge 4 Special Edition को भी 2000 रुपए एक्स्ट्रा की कीमत पर लांच किया है जो क्लासिक ब्लैक बैंड के साथ उपलब्ध है। शुरुआती ऑफर के तौर पर आपको 90 दिन का फिटबिट प्रीमियम भी दिया जा रहा है।

 

 

 

 

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

Imageदिवाली पर दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं ये बेस्ट स्मार्टवॉच 2022

घड़ियों का शौक बहुत लोगों को होता है और अब लोग धीरे धीरे साधारण घड़ी से स्मार्टवॉच की तरफ रुख करने लगे हैं। हालांकि कई कारणों से स्मार्टवॉच अभी भी सबकी पसंद नहीं हैं और इसका कारण है, स्मार्टवॉच में मौजूद ट्रैकर या सेंसर से सटीक डाटा ना मिल पाना या फिर कीमत। लेकिन ऐसा …

ImageRealme Dizo Watch हुई ब्लड ऑक्सीजन और रियल टाइम हार्ट रेट मोनिटरिंग के साथ लांच, जाने कीमत और फीचर

Dizo, Realme के टेक लाइफ इकोसिस्टम के तहत पेश किया गया नया ब्रांड है। शुरूआती कुछ समय में ही कंपनी ने कुछ फीचर फ़ोनों के साथ वायरलेस ऑडियो एक्सेसरीज को भी लांच किया है। अब Dizo ने अपनी पहली स्मार्टवाच Dizo Watch को लांच कर दिया है। स्मार्टवाच में आपको हाई रेज़ोलुशन डिस्प्ले, 12 दिन …

ImageSamsung Galaxy M55 लॉन्च हुआ, जानें किन खूबियों के साथ ये भारत में दे सकता है दस्तक

Samsung ने आज अपनी Galaxy M-सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 5G लॉन्च किया है। ये फ़ोन फिलहाल ब्राज़ील में पेश किया गया है और आने वाले दिनों में ये भारत में भी दस्तक देगा। फ़ोन में ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, AMOLED स्क्रीन और 5,000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। …

ImageOnePlus CE 4 भारत में मात्र 23,499 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुए

OnePlus ने आखिरकार भारत में OnePlus Nord CE 4 को लॉन्च कर दिया है। ये फ़ोन Qualcomm के लेटेस्ट मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 7 Gen 3 के साथ आया है। फ़ोन के स्पेसिफिकेशन काफी समय से इंटरनेट पर मौजूद हैं और आज के लॉन्च के बाद हम सकते हैं कि उनमें से अधिकतर सही हैं। फ़ोन …

Discuss

Be the first to leave a comment.