हाल ही में Vivo ने अपनी धमाकेदार Vivo X200 सीरीज को भारत में पेश किया था, जिसमें Vivo X200 और X200 Pro इन दो फोन्स को ही शामिल किया गया था। दोनों ही फोन शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुए थे, और इन्होंने काफी लोगों का दिल जीत लिया था, और अब कंपनी इस सीरीज के Vivo X200 Pro Mini को भारत में लॉन्च करने वाली है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: फोन मिररिंग से हो रहें ऑनलाइन स्कैम, आप भी तो नहीं करते ये गलती?
Vivo X200 Pro Mini इंडिया लॉन्च की जानकारी
हाल ही में हमारे भरोसमंद साथी Yogesh Brar द्वारा, इससे संबंधित जानकारी साझा की गई है, जिसमें उन्होंने बताया है, कि Vivo भारत में अपना कॉम्पैक्ट डिजाइन फोन Vivo X200 Pro Mini लॉन्च करने वाला है, क्योंकि ये सीरीज लोगों को काफी पसंद आ रही है। पहले इस फोन को सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया हुआ था था, लेकिन अब ये वैश्विक बाजार में उपलब्ध होगा।
Vivo X200 Pro Mini स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में 6.1 इंच का 1.5K रिजॉल्यूशन वाला क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन अपने लाइनअप के अन्य साथियों की तरह ही MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और इसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज और 16GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज ऑप्शंस दिए गए हैं।
फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड, और 50 मेगापिक्सल (3X) टेलीफोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन 5,700mAh बैटरी के साथ आता है, और 90W वायर्ड और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
फोन Funtouch OS 15 लेयर के साथ Android 15 पर रन होता है, और इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, zeiss ऑप्टिक्स जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। फोन IP68 रेटिंग की सुरक्षा के साथ आता है।
ये पढ़ें: भूल कर भी Google पर सर्च न करें ये चीजें, वरना जेल की हवा खाना पड़ेगी
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।