गेमिंग स्मार्टफोन की बात करें तो, iQOO की अपनी एक ख़ास जगह है और इस साल कंपनी अपनी Neo सीरीज़ में एक ख़ास फ़ोन – iQOO Neo 10R को लेकर आ रही है। इस फ़ोन के नाम की घोषणा खुद कंपनी द्वारा की जा चुकी है, लेकिन आज इसे लेकर हमारे पास एक ख़ास जानकारी है। आज SmartPrix पर हम आपको बताने वाले हैं कि ये फ़ोन कब लॉन्च होने जा रहा है।
ये पढ़ें: फरवरी में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in February 2025
हमारे पार्टनर योगेश ब्रार, के सहयोग से हमें मालूम हुआ है कि iQOO Neo 10R भारत में 20 फरवरी, 2025 को लॉन्च होने जा रहा है। ये फ़ोन कंपनी की ‘R’ सीरीज़ में पहला स्मार्टफोन होगा।

iQOO Neo 10R स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
20 फरवरी को लॉन्च होने वाला ये फ़ोन चीन में लॉन्च हुए iQOO Z9 Turbo Endurance Edition का ही रिब्रांडेड वर्ज़न हो होगा। इस फ़ोन में 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। साथ ही इसमें 50MP प्राइमरी और 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर समेत ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। ये फ़ोन 6,400 mAh की बैटरी के साथ आएगा और इसमें 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी होगा।
भारत में ये 30,000 के बजट में उपलब्ध हो सकता है और इस कीमत पर भी इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉरमेंस मिलने के आसार हैं। इसके अलावा फ़ोन में 12GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। हालांकि चीनी वैरिएंट IP64 रेटिंग के साथ आया था, लेकिन भारत में ये फ़ोन कौन से सर्टिफिकेशन एक साथ आएगा, ये जानने के लिए हमें लॉन्च तक का इंतज़ार करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।