अब आप the Premier League 2024/25 के सिलेक्ट मैचेस को घर बैठे 4K वीडियो क्वॉलिटी देख सकते हैं। दरअसल इसके ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर Disney+ Hotstar ने घोषणा की है, कि वो इसके चुनिंदा मैचेस को अपने ऐप पर 4K क्वॉलिटी में स्ट्रीम करेगा, जिससे दर्शकों का मजा दोगुना बढ़ जाएगा। आगे इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।
ऐसे देखें Disney+ Hotstar Premier League 2024/25 4K क्वालिटी में
इसी साल Disney+ Hotstar इसका पहला स्ट्रीमिंग पार्टनर बना था, जो भारत में Dolby Vision में स्पोर्ट्स मैचेस का लाइव ब्रॉडकास्ट कर रहा था और अब कंपनी का कहना है, कि यूजर्स उनके ऐप के माध्यम से अपने लिविंग रूम में बैठ के 4K क्वॉलिटी में इन मैचेस का मजा ले सकते हैं।
Premier League 2024/25 की शुरूआत 17 अगस्त से हो गई है, जिसका पहला मैच Manchester United और Fulham के बीच था। Hotsar पर इसके 100 मैचेस 4K क्वालिटी में दिखाए जायेंगे, लेकिन इसके लिए यूजर्स के पास Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। इन मैचेस को इंग्लिश ऑडियो फीड के द्वारा दिखाया जाएगा।
ये पढ़े: Whatsapp ने पेश किया voice note transcripts; ऐसे करे उपयोग
Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान्स
इसके “Super” और “Premium” ये 2 सब्सक्रिप्शन प्लान्स हैं, जिनमें से “Super” प्लान का सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स 1080p क्वालिटी में वीडियो देख सकते हैं, और ये प्लान 2 डिवाइसेस में एक साथ लॉगिन करने की सुविधा देता है, जबकि “Premium” प्लान का सब्सक्रिप्शन लेने पर पर यूजर्स Dolby Vision के साथ 4K क्वालिटी में वीडियो देख सकते हैं, और इसमें एक साथ 4 डिवाइसेस में लॉगिन किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त दोनों सब्सक्रिप्शन प्लान में लैपटॉप और टीवी में देखने की सुविधा, विज्ञापन मुफ्त कंटेंट, और Dolby Atmos ऑडियो क्वालिटी की सुविधा मिलती है। बात करें कीमत की, तो “Super” के वार्षिक सब्सक्रिप्शन की कीमत 899 रूपए, और “Premium” के वार्षिक सब्सक्रिप्शन की कीमत 1499 रूपए है।
ये पढ़े: iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro भारत में लॉन्च; जानें कीमत और फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।