Dell ने पेश किये XPS 13 और XPS 15 लैपटॉप 10th जेन इंटेल प्रोसेसर के साथ, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Dell ने आज इंडियन मार्किट में अपनी XPS सीरीज के तहत XPS 13 और XPS 15 को लांच कर दिया है। दोनों ही नए लैपटॉपों में आपको 10th जेन प्रोसेसर, प्रीमियम डिजाईन के साथ शानदार डिस्प्ले भी दी गयी है। तो चलिए दोनों ही डिवाइसों के फीचरों पर नज़र डालते है:

Dell XPS 13 लैपटॉप के फीचर

जैसा की नाम से ही साफ़ है XPS 13 में आपको 13.4 इंच की UHD+ इनफिनिटी एज डिस्प्ले 500 निट्स ब्राइटनेस और 100% Color Gamut के साथ मिलती है। स्क्रीन पर आपको 0.65% एंटी-रेफ्लेक्टिव कोटिंग भी दी गयी है जो लैपटॉप को आउटडोर में भी इस्तेमाल करने के लिए परफेक्ट बनाती है। लैपटॉप के डिजाईन में एलुमिनियम, कार्बन फाइबर, ग्लास फाइबर जैसे मटेरियल के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का भी इस्तेमाल किया गया है।

XPS 13 में 10th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर 16GB DDR4 रैम और 1TB SSD और इंटेल HD ग्राफ़िक्स के साथ दिया गया है। प्रोसेसर यहाँ पर i5 और i7 दोनों मिलते है तथा सॉफ्टवेयर के तौर पर यहाँ विंडो 10 होम एडिशन इस्तेमाल किया है।

Dell XPS 13 में आपको FHD+ रेज़ोलुशन के साथ 18 घंटे का जबकि QHD+ सेटिंग्स के साथ 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। कीमत की जहाँ तक बात है तो यह डिवाइस प्लैटिनम सिल्वर और फ्रॉस्ट वाइट कलर ऑप्शन के साथ Amazon India साईट पर 1,44,990 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Dell XPS 15 के फीचर

जैसा की नाम से ही साफ़ है XPS 13 में आपको 13.4 इंच की UHD+ इनफिनिटी एज डिस्प्ले 500 निट्स ब्राइटनेस और 100% Color Gamut के साथ मिलती है। स्क्रीन पर आपको 0.65% एंटी-रेफ्लेक्टिव कोटिंग भी दी गयी है जो लैपटॉप को आउटडोर में भी इस्तेमाल करने के लिए परफेक्ट बनाती है। यहाँ 92.9% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आपको डॉल्बी विज़न सर्टिफाइड विविड पिक्चर क्वालिटी का सपोर्ट भी मिलता है।

लैपटॉप के डिजाईन में एलुमिनियम, कार्बन फाइबर, ग्लास फाइबर जैसे मटेरियल के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का भी इस्तेमाल किया गया है।

XPS 13 में 10th जेन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर 32GB DDR4 रैम और 1TB M.2 PCIe NVMe SSD और 4GB NVIDIA GeFOrce GTX 1650 HD ग्राफ़िक्स के साथ दिया गया है। सॉफ्टवेयर के तौर पर यहाँ विंडो 10 होम एडिशन इस्तेमाल किया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के रूप में यहाँ 2 टाइप C पोर्ट, एक USB 3.1 पोर्ट हैडफ़ोन जैक पोर्ट के अलावा WiFI 6 और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट भी मिलता है।

कीमत की जहाँ तक बात है तो यह डिवाइस प्लैटिनम सिल्वर और ब्लैक कार्बन फाइबर कलर ऑप्शन के साथ Amazon India साईट पर 1,86,072 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Related Articles

Imageआज ही अपनाएं ये 5 ट्रिक्स जिनसे स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ होगी और लम्बी

आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो रोज़ स्मार्टवॉच का उपयोग करते हैं। भारत में इस समय लगभग हर बजट में स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं, जो न सिर्फ समय बताती हैं, बल्कि लोग फ़ोन के थोड़ा दूर रखे होने पर इनसे कॉल भी अटेंड करते हैं, फ़ोन के सभी नोटिफिकेशन, मैसेज चेक कर …

ImageDell ने पेश किया XPS 13 लैपटॉप 11th जेन इंटेल प्रोसेसर के साथ, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Dell ने आज इंडियन मार्किट में अपनी XPS सीरीज के तहत XPS 13 लैपटॉप को 11th जेन इंटेल प्रोसेसर के साथ पेश कर दिया है। नए लैपटॉप में आपको 11th जेन प्रोसेसर के साथ प्रीमियम डिजाईन और शानदार डिस्प्ले भी दी गयी है। तो चलिए डिवाइस के फीचरों पर नज़र डालते है: Dell XPS 13 …

ImageDell XPS 13, XPS 13 Developer Edition हुए 10-जेन इंटेल प्रोसेसर और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच

Dell ने आज अपनी लोकप्रिय XPS सीरीज को CES 2020 से पहले अपग्रेड कर लिया है। सीरीज के XPS 13 लेटेस्ट लैपटॉप में आपको 16:10 रेश्यो के साथ काफी पतले बेज़ेल देखने को मिलते है जिस वजह से डिस्प्ले काफी बड़ी नज़र आती है। डिस्प्ले आपको बेहतर ब्राइटनेस भी देती है। लेकिन अच्छी बात ये …

ImageDell Inspiron लाइनअप में इंटेल और AMD प्रोसेसर के साथ लांच हुए लैपटॉप, जाने कीमत और फीचर

Dell India ने अब इंडियन मार्किट में 11th जेन इंटेल और AMD Ryzen 5000 सीरीज के साथ नए Inspiron लैपटॉप लांच कर दिए है। नयी सीरीज में आपको Inspiron 13, Inspiron 14 और Inspiron 15 लैपटॉप देखने को मिलते है। यह लैपटॉप दैनिक इस्तेमाल को ध्यान में रख कर पेश किये गये है। नयी चिपसेट …

ImageNokia PureBook X14 हुआ 10th जेन इंटेल प्रोसेसर और डॉल्बी विज़न एंड ऑडियो के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

काफी समय के बाद आज Nokia ने इंडिया में अपने लैपटॉप को लांच किया है। नोकिया के अन्य आइटम्स की तरह यह लैपटॉप भी फ्लिप्कार्ट पर भी पेश किये गये है। अगर लैपटॉप की बात करे तो यहाँ आपको 14 इंचस्क्रीन डॉल्बी सपोर्ट के साथ मिलती है। 10th जेन इंटेल प्रोसेसर के साथ पेश किये …

Discuss

Be the first to leave a comment.